मेनेपॉज की शुरुआत महिलाओं की जिंदगी में एक अहम पड़ाव होता है और इस दौरान महिलाएं अपने शरीर में भी कई तरह के बदलाव एक्सपीरियंस करती हैं। मेनोपॉज से पहले, मेनोपॉज होने के दौरान और मेनोपॉज के बाद — तीनों ही अवस्थाओं में ब्रेस्ट पेन का होना एक आम बात है, लेकिन स्तन का यह दर्द मेनोपॉज होने से पहले और इसके दौरान होने की आशंका ज्यादा होती है हालांकि कुछ मामलों में ये दर्द मेनोपॉज होने के बाद भी महसूस हो सकता है। यह दर्द अन्य स्थितियों जैसे कि मासिक धर्म के दौरान होने वाले स्तन के दर्द से अलग महसूस होता है। इस दर्द में स्तनों में खिंचाव और जलन महसूस हो सकती है, जिसकी मुख्य वजह होती है मेनोपॉज से पहले औरतों के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन स्तरों में बदलाव का होना। एक अनुमान के मुताबिक 70 फीसदी महिलाओं को अपने जीवनकाल में कभी ना कभी स्तनों के दर्द का सामना करना पड़ता है, लेकिन इनमें से बमुश्किल 10 फीसदी महिलाओं को ही तेज दर्द झेलना पड़ता है, अन्य महिलाओं के लिए ये इतना पीड़ादायक अनुभव नहीं होता। ये बात अलग है कि स्तन के दर्द का असर आपकी ज़िंदगी, आपके रिश्ते और नियमित कामकाज पर भी पड़ सकता है। इस बारे में हमने चर्चा की Dr Preeti Deshpande M.S.(OBGY), FICOG, Endoscopy Training IRCAD (France) से, आइए जानते हैं, उन्होंने हमें क्या बताया-
किसी एक या फिर दोनों ही स्तनों में होने वाले खिंचाव, असहजता या फिर दर्द को मेडिकल की भाषा में मास्टेल्जिया, मास्टोडिनिया और मामाल्जिया कहते हैं। आमतौर पर एक या दोनों ब्रेस्ट में दर्द, असहज महसूस होने या फिर सूजन आदि को इन्हीं शब्दों के जरिए बताया जाता है । इस स्थिति में आपके एक या फ़िर दोनों ही स्तनों में भारीपन, खिंचाव, दर्द, जलन, स्वेलिंग या फ़िर डलनेस हो सकती है। हो सकता है कि यह दर्द लगातार हो या फिर रुक-रुक कर हो और यह एक या फिर दोनों ब्रेस्ट को प्रभावित कर सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: मेनोपॉज के दौरान क्यों होता है सिरदर्द और कैसे मिल सकती है इस समस्या में राहत, जानिए
मेनोपॉज के दौरान ब्रेस्ट पेन होने की सबसे प्रमुख वजह है इस दौरान महिलाओं के शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव। जैसे मेन्स्ट्रुएशन और प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले हार्मोनल बदलावों की वजह से ब्रेस्ट पेन होता है, ठीक उसी तरह से मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरॉन जैसे हार्मोन्स के लेवल में बदलाव आता है, जिसकी वजह से महिलाओं को ब्रेस्ट पेन महसूस होता है। हालांकि मेनोपॉज होने से ठीक पहले की अवस्था में ब्रेस्ट पेन होने के लिए हार्मोन स्तर में बदलाव जिम्मेदार है, लेकिन कभी-कभार दूसरी वजहों से भी ऐसा हो सकता है। ऐसा होने पर आपको इन लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए —
हालांकि मेनोपॉज से पहले ब्रेस्ट पेन होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन इसके बारे में आपको अपने डॉक्टर से बात करने में भी कोई हर्ज नहीं है। हालांकि ब्रेस्ट पेन का आम तौर पर ब्रेस्ट कैंसर से कोई लेना-देना नहीं होता, लेकिन ब्रेस्ट पेन के बारे में अपने डॉक्टर से कंसल्ट करके इस तरह की चिंताओं को दूर कर लेना ही ठीक रहता है। साथ ही आपको ये भी पता चलता है कि ब्रेस्ट पेन से निजात पाने का सही तरीका क्या है।
अगर आपको लंबे समय तक ब्रेस्ट पेन हो, तो आपको इस बारे में अपने डॉक्टर से जरूर बात करनी चाहिए, ताकि आपको पता चल सके कि ऐसा क्यों हो रहा है और कहीं इसके पीछे कोई दूसरी गंभीर समस्या तो नहीं है। मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टर आपके स्तनों का फीजिकल ऑब्जर्वेशन करके आपको सही स्थिति बता सकते हैं। अगर फिर भी कोई और समस्या आपको महसूस होती है तो डॉक्टर की सलाह से आप मैमोग्राम या सोनोमैमोग्राम जैसे टेस्ट भी करवा सकती हैं।
आम तौर पर घरेलू उपायों और अपने स्तनों का नियमित ध्यान रखकर मेनोपॉज के दौरान होने वाले ब्रेस्ट पेन से निज़ात पाई जा सकती है। नियमित तौर पर मसाज करने, एक्सरसाइज़ करने और रिलैक्सेशन टेक्निक से भी इसमें मदद मिल सकती है। इसके अलावा खानपान का ध्यान रखकर भी इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसी महिलाओं को अधिक मात्रा में चाय-कॉफी, चॉकलेट के सेवन और स्मोकिंग से बचना चाहिए। आमतौर पर मेनोपॉज हो जाने के बाद यह दर्द खुद-ब-खुद खत्म हो जाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी तो इसे जरूर शेयर करें, हेल्थ से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Reference:
https://www.healthline.com/health/menopause/sore-breasts-menopause
https://www.medicalnewstoday.com/articles/322107
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।