जैकलीन फर्नांडिस हो चुकी हैं डिप्रेशन का शिकार, इससे कैसे जीती जंग जानें

दीपिका पादुकोण के बाद, जैकलीन फर्नांडिस ने भी हाल ही में अपने डिप्रेशन और थेरेपिस्‍ट से हेल्‍प लेने के बारे में बताया। 

jacqueline depression main

जैकलीन फर्नांडिस को फॉलो करने वाले सभी लोग इस बात से सहमत होंगे कि वह कितनी खुशमिजाज हैं! वह अपने मन की बात कहने और अपनी राय व्यक्त करने से कभी नहीं कतराती है। वह हमेशा सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुशमिजाज मूड में दिखती हैं। हालांकि, कई लोग यह नहीं जानते कि जैकलीन को अपने अतीत में डिप्रेशन से गुजरना पड़ा था।

ग्लैमर से जुड़ी फिल्‍मी दुनिया में कई बड़े स्टार डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं। हाल ही में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने इससे जुड़ा एक खुलासा किया है। जी हां हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने डिप्रेशन से जूझने के बारे में बात की और हमेशा पॉजिटीव और खुश रहने का प्रेशर बनाया। दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के बाद, जैकलीन फर्नांडिस डिप्रेशन के बारे में बात करने वाली और अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रोफेशनल की हेल्‍प लेने वाली नवीनतम बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गईं। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में जैकलीन से पूछा गया कि जब वह अपने डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य के साथ कठिन समय बिता रही थीं, तो उन्हें कौन शांत करता है। तब उन्‍होंने बताया कि लंबे समय तक मैं अकेली भी रही हूं जब मेरे पास कोई नहीं था।

इसे जरूर पढ़ें:Mental health की चपेट में आ चुकी हैं बॉलीवुड की ये 5 actresses

jacqueline depression inside

सोशल मीडिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मनोरंजन इंडस्‍ट्री में, कई तरह की अफवाह सुनने को मिल जाती हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी इन अफवाहों को काफी फैलाया जाता है। आपको ये पता होता है कि कोई आपके बारे में क्या सोचता है। कई बार इसके चलते परेशानी होती है। उन्‍होंने कहा कि पब्लिक मंच पर इस तरह की पहुंच को प्रभावित करता है। अपने मेंटल हेल्‍थ से जुडी परेशानियों और डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए, उन्‍होंने कहा कि ऐसी चीजों के कारण वह कभी-कभी कम महसूस करती है और वह इस तरह की चीजों के बारे में मौखिक नहीं है।

jacqueline depression inside

अकेलेपन से निपटना पर क्‍या कहा

अपने थेरेपिस्‍ट के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि शायद ही कभी थेरेपिस्‍ट को छोड़कर मैंने अपनी समस्याओं के बारे में किसी से बात की हो। जैकलीन ने यह भी कहा कि लोगों को अपने आस-पास रखना अच्छा है क्योंकि वे आपको ऐसी सभी समस्याओं के बारे में भूल जाते हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि उसके पास लंबे समय से लोग नहीं हैं और उन्‍होंने अपने जीवन को अपने दम पर जिया है लेकिन अब जब लोग मेरे पास हैं, तो जिंदगी में शांति लगती है।

रिलेशनशिप स्टेटस पर जैकलीन के भाई का कहना है...

jacqueline cats insta

जैकलीन के भाई रयान भी एक एंटरटेनमेंट पोर्टल पर चैट शो पर थे और उन्होंने अपनी बहन के रिश्ते की स्थिति के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह वर्तमान में किसी के साथ डेटिंग कर रही है। वह उनमें से चार के साथ प्यार करती है और उन सभी के पास चार पैर हैं और फर है।" उन्होंने जैकलीन की बिल्लियों पर इशारा किया, जिनसे वह बहुत प्यार करती हैं!

डेटिंग और मैरिज प्‍लान पर क्‍या कहा जानें

जैकलीन फर्नांडीज ने शेयर किया कि वह किसी को-स्‍टार या इंडस्‍ट्री से किसी के साथ डेटिंग करने के खिलाफ नहीं हैं। उन्‍होंने कहा, "यह वास्तव में अजीब है क्योंकि मैं सभी एक्‍टर्स के साथ काम करती हूं। किसी तरह, यह बहुत प्रोफेशनल है। अपनी शादी की योजना के बारे में बात करते हुए, जैकलीन कोई जल्दी में नहीं है और मेरे पर इतना प्रेशर भी नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें:डिप्रेशन में ना करें ये काम, दिल और दिमाग दोनों के लिए है नुकसानदायक

पिछले दिनों दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसी एक्‍ट्रेसेस ने मानसिक हेल्‍थ के बारे में बात की थी और अब जैकलीन ने इस बारे में बताया! सार्वजनिक रूप से किसी के जीवन के बारे में इस तरह के स्‍टेज को खोलना वास्तव में आसान नहीं है लेकिन इन एक्‍ट्रेसेस ने जो किया है वह सराहनीय है!

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP