गलत आदते इंसान को बड़ी जल्दी लग जाती हैं। वहीं कई कोशिशें करने के बाद भी ये आदतें छूटने का नाम नहीं लेती। आपकी रोजाना की जाने वाली ऐसी कई आदतें हैं जो आपके आने वाले जीवन में गहरा नुकसान पहुंचा सकती हैं। ऐसे में इन आदतों को छोड़ने के लिए आपको मजबूत कदम उठाने होते हैं। चाहे वो सिगरेट की लत या सोशल मीडिया पर लगे रहने की बुरी आदत ये सभी इसी तरह की आदतें हैं, जिन्हें शुरू तो हम अपनी मर्जी से करते हैं मगर खत्म नहीं कर पाते।
कई बार जब हम ऐसी आदतें छोड़ने का फैसला करते हैं तब भी बहुत सी समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे में ये बाद सभी के दिमाग में आती है कि किस तरह हम अपनी किसी भी खराब लत से छुटकारा पा सकते हैं। तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बुरी आदतों को छोड़ने के फैसले पर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं। आइए जानते हैं।-
इसमें एक्सपर्ट की भी अपनी अलग राय होती है। कई लोगों पर यह ट्रिक काम भी की है, पर हम ये बात हमारी एक्सपर्ट साइकोलॉजिस्ट भावना बर्मी से जानेंगे कि क्या ऐसा हो सकता है, कि एक निर्धारित समय तक कोई काम ना करने के बाद हमारी वो आदत पूरी तरह के लिए छूट जाए। जिस पर डॉक्टर भावना बर्मी जी ने हमें बताया कि रिसर्च कहती है कि कोई काम अगर हम 21 दिन तक करते हैं, तो वह हमारी आदत बन जाती है, इसी तरह अगर हम किसी चीज के लिए आदत कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, तो उस आदत के छूटने की गुंजाइश हो जाती है और इसी तरह कंट्रोल करने से ही आप बुरी आदतों से अपना पीछा छुड़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-हैप्पी लाइफ के लिए इन Bad Habits से आज ही कर लें किनारा
इसे भी पढ़ें-सेहतमंद बने रहने के लिए इन 11 जरूर बातों का रखें ध्यान
जब आप आदत छोड़ने का मन बनाएंगे तो हो सकता है आपको कोई चीज बार-बार डिस्ट्रैक्ट करे, ऐसे में आपको इस तरह की चीजों को नहीं देखना चाहिए जिन्हें देखकर आपका वहीं काम करने का मन दोबारा करने लगे।
दूसरे लोग जो इस वक्त वही काम कर रहे, उन लोगों से नजदीकी आपके लिए नुकसानदेह हो सकती है। इसलिए ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें, जो आपको दोबारा उस आदत की तरफ धकेल सकते हैं।
बुरी आदत को पूरी तरह छोड़ने के लिए जरूरी है खुद को प्रोत्साहित करना। जिसके लिए आपको खुद को याद दिलाना होगा कि आपको ये आदत क्यों छोड़नी है, उसकी जगह नई और बेहतरीन आदत डालनी है, जिससे आपको आदत छोड़ने का फैसला लेने में आसानी हो।
तो ये थी कुछ खास बातें जो आपकी आदत छुड़वाने के फैसले के लिए लाभदायक हो सकती हैं, साथ ही इस तरह से आपको आदत छोड़ने में आसानी होगी। हमारा लेख आपको पसंद आया हो तो लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
image- freepik and unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।