herzindagi
image

HMPV Full Form in Hindi: भारत पहुंचा चीन में फैल रहा वायरस HMPV, जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

HMPV Virus Symptoms: चीन में महामारी की तरह फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)को लेकर सोशल मीडिया पर कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही थीं। अब इस वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है और सभी की चिंता को बढ़ा दिया है। यह वायरस क्या है, इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय के बारे में एक्सपर्ट से जानें।
Editorial
Updated:- 2025-01-07, 16:35 IST

HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस चीन के बाद अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। इस वायरस के भारत में अब तक 8 केस सामने आ चुके हैं। कुछ साल पहले जिस तरह कोरोना वायरस ने लोगों को परेशान किया था, उसके बाद अब इस वायरस के आने से सभी चिंता में हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पैनिक ना करने की अपील की है और कहा है कि यह वायरस नया नहीं है और इस पर बारीकी ने नजर रखी जा रही है। बता दें कि इस वायरस की पहचान सबसे पहले साल 2001 में हुई थी और यह कई सालों से दुनिया में फैल रहा है। यह वायरस क्या है, इसके लक्षण और इससे बचने के उपाय क्या है, इस बारे में हमने एक्सपर्ट से बात की और उसी आधार पर हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह जानकारी हम डॉक्टर श्रेय श्रीवास्तव, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, शारदा हॉस्पिटल से हुई बातचीत के आधार आप आप तक पहुंचा रहे हैं।

HMPV क्या है?

hmpv human metapneumovirus Symptoms
HMPV एक श्वसन तंत्र से जुड़ा वायरस है। यह गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। खासकर, छोटे बच्चों, बुजुर्गों और जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें यह वायरस अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें मृत्यु दर कोविड-19 के मुकाबले कम है लेकिन कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में यह दुर्लभ निमोनिया का कारण बन सकता है। यह संक्रमण सर्दियों के अंत और वसंत की शुरुआत में काफी कॉमन है। यह इंफ्लुएंजा और आएसवी जैसे सीजनल वायरस की तरह ही है। एक्सपर्ट का कहना है कि कोविड की तरह ही यह वायरस भी मुख्य रूप से रेस्पिरेटरी सिस्टम को टारगेट करता है। इसके कारण, हल्का या गंभीर इन्फेक्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें- इस संक्रमण की चपेट में आते ही डांस करने लगते हैं लोग,जान लीजिए कैसे फैलती है यह बीमारी

HMPV के क्या लक्षण हैं?

hmpv symptoms
एक्सपर्ट का कहना है कि इसके लक्षण काफी हद तक कोविड के लक्षणों के समान है। खांसी, नाक बहना, गले में दर्द और खराश, बुखार और सांस लेने में मुश्किल इसके आम लक्षण हैं। कुछ मामलों में जब स्थिति गंभीर हो जाती है, तो अस्थमा और निमोनिया जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।

HMPV से बचाव कैसे करें?

HMPV infections

एक्सपर्ट का कहना है कि यह वायरस रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स और दूषित सतहों के संपर्क में आने से फैलता है। साफ-सफाई का ध्यान रखना, बार-बार हाथों को धोना, हाथ से मुंह को ज्यादा न छूना, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, इससे बचने के लिए बहुत जरूरी है।


यह भी पढ़ें- China New Virus HMPV: कोरोना के 5 साल बाद चीन में नई महामारी ने दी दस्तक! जानें क्या है HMPV वायरस जिसकी चपेट में आ रहे हैं लोग

 

HMPV वायरस को लेकर पैनिक बिल्कुल न करें लेकिन इससे बचने के लिए एक्सपर्ट की सलाह पर जरूर ध्यान दें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।