साल 2020 की शुरुआत के साथ ही चीन में फैल रहे कोरोना वायरस की खबरों ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया था और धीरे-धीरे इस वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी। इंडिया में भी कोविड की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवाई और काफी वक्त तक लोग इसके खौफ में रहे। इसके बाद, जिंदगी को वापस पटरी पर आने में भी काफी वक्त लगा था। लेकिन, अब सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की मानें तो चीन में एक नए वायरस ने दस्तक दी है। यह वायरस चीन में महामारी की तरह फैल रहा है। इसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसकी वजह से चीन में इन दिनों कोरोना जैसे हालात हैं। अस्पतालों में भारी भीड़ है और कई लोग इस बीमारी से जिंदगी की जंग हार चुके हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।
चीन में फैल रहे वायरस की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। बताया जा रहा है कि चीन में फैल रहे इस वायरस के चलते, अस्पतालों और श्मशान घाटों में भारी भीड़ है। यहां तक कि चीन में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बताए जा रहे हैं। हालांकि, चीन की तरफ से अभी ऑफिशियली इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन में लोग तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि चीन में ऑनलाइन एचएमपीवी के साथ इन्फ्लूएंजा ए, माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया और कोविड-19 जैसे वायरस भी फैल रहे हैं। कोविड-19 के लगभग 5 साल बाद चीन में फैल रहे HMPV वायरस ने एक बार फिर लोगों को चिंता में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें- इस संक्रमण की चपेट में आते ही डांस करने लगते हैं लोग,जान लीजिए कैसे फैलती है यह बीमारी
यह भी पढ़ें- क्या है Bleeding Eye Virus? जानें लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।