कॉफी की जहां बात होती है वहां ये कहा जाता है कि अक्सर कॉफी पीने से नुकसान होता है, लेकिन कई साइंटिफिक रिसर्च कॉफी के फायदों के बारे में भी बता चुकी हैं। पर अगर आप कॉफी के शौकीन हैं तो एक ऐसी रिसर्च सामने आई है जो बता रही है कि कॉफी पीने से डायबिटीज में भी फायदा होता है। लेकिन हर तरह की कॉफी नहीं बल्कि एक खास तरह की कॉफी जिसे पीने से हेल्थ में फायदे होंगे। ये रिसर्च फिल्टर कॉफी के फायदे बताती है।
Journal of Internal Medicine में पब्लिश की गई एक स्टडी का कहना है कि कॉफी बनाने के तरीके का असर स्वास्थ्य पर काफी ज्यादा होता है। उबाली हुई कॉफी की जगह अगर लोग फिल्टर कॉफी पिएंगे तो सेहत पर ज्यादा असर होगा।
इसे जरूर पढ़ें- क्यों कॉफी हर किसी को पीनी चाहिए और क्या होते हैं इसके फायदे?
Chalmers University of Technology और स्विडन की Umea University में इस मामले पर रिसर्च की गई और उसे फिर पब्लिश करवाया। इस रिसर्च में वैज्ञानिक तरीके से ये बात सामने लाई गई कि फिल्टर कॉफी असल में सेहत के लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है।
Umea University के प्रोफेसर रिकार्ड लैंडबर्ग का कहना है, 'हमने खास बायोमार्कर (मॉलिक्यूल्स) को खोज निकाला है जो इस स्टडी में हिस्सा लेने वाले लोगों के खून में थे। ये बायोमार्कर इस बात को बताते हैं कि किसी इंसान ने किस तरह की कॉफी पी है। इन्ही बायोमार्कर्स का इस्तेमाल कर हमने ये पता लगाया कि उन लोगों के खून में टाइप 2 डायबिटीज होने का कितना खतरा पाया गया है।'
'हमारी रिसर्च में ये साफ सामने आया है कि फिल्टर कॉफी के पॉजिटिव नतीजे आए हैं और इनकी वजह से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है। पर उबाली हुई कॉफी में इस तरह के कोई फायदे नहीं देखने को मिले हैं।'
60 प्रतिशत कम कर दिया डायबिटीज का खतरा-
इन बायोमार्कर्स की वजह से रिर्सर्चर ये साबित कर पाए कि जिन लोगों ने दिन के दो या तीन कप फिल्टर कॉफी पी उनमें 60 प्रतिशत तक टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम हो गया।
इस रिसर्च में सामने आया है कि नॉर्मल कॉफी पीने का कोई भी असर टाइप 2 डायबिटीज पर नहीं हुआ है।
रिसर्च ने इस बात का खुलासा किया है कि कॉफी का कोई फायदा नहीं होता है ये मिथक है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि इसके पहले की गई रिसर्च में ये सामने आया है कि उबाली हुई कॉफी दिल की बीमारी की समस्या का रिस्क बढ़ा देती है। ऐसा diterpenes मॉलिक्यूल की वजह से होता है जो उबाली हुई कॉफी में पाया जाता है।
पर जहां बात फिल्टर कॉफी की आती है तो diterpenes मॉलिक्यूल फिल्टर में ही पकड़ लिए जाते हैं। आपको हेल्थ बेनेफिट्स मिलते हैं और कम मात्रा में कैफीन में भी कई पॉजिटिव इफेक्ट होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Weight Loss Tips: 1 महीने ब्लैक कॉफी में ये 4 चीजें मिला कर पीने से वजन हो जाएगा कम
और भी कई फायदे...
- फिल्टर कॉफी एनर्जी लेवल बढ़ा सकती है
- फिल्टर कॉफी फिजिकल परफॉर्मेंस बढ़ाने में मदद करती है
- इसमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स होते हैं
- Alzheimer's Disease में भी ये मददगार होती है
- उबाली हुई कॉफी के मुकाबले ये लिवर के लिए ज्यादा अच्छी है
- Harvard study में पाया गया था कि फिल्टर कॉफी 20% तक डिप्रेशन का खतरा कम कर सकती है।
तो अब आप समझ ही गई होंगी कि अगर कॉफी पीने का मन करे तो फिल्टर कॉफी स्वास्थ्य के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
All Image Credit: Foodandhospitality.in/Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों