herzindagi
filter coffee restaurants around delhi

इन 5 जगहों पर मिलती है दिल्ली की बेस्ट फिल्टर कॉफी

दिल्ली के इन जगहों पर मिलती है साउथ इंडिया की बेहतरीन फिल्टर कॉफी। तो फिर देर किस बात की आप भी एक बार जरुर जाएं इन जगहों पर   
Editorial
Updated:- 2019-11-27, 16:58 IST

सर्दियों का समय आ गया है और इस ठंड के समय में आपको अपनी मनपसंद चाय या कॉफी मिल जाए तो इससे अच्छी बात क्या। ठंड जैसे-जैसे अपनी हरकत में आती है वैसे-वैसे चाय और कॉफी की डिमांड भी सभी घरों में बढ़ जाती है। इस चाय और कॉफी के डिमांड में महिलाएं भी किसी पुरुष से कम नहीं होती। गरमा-गरम और टेस्टी कॉफी किसे पसंद नहीं बस कहीं मिले तो सही। और जब कॉफी की बात हो तो साउथ इंडिया के फिल्टर कॉफी की चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता।

अब सोच रहे होंगे की साउथ इंडिया फिल्टर कॉफी पीने चेन्नई या साउथ इंडिया के अन्य राज्यों में भला कौन जायेगा। तो आपको बता दे की अगर आप दिल्ली और इसके आसपास रहने वाली हैं तो फिर आप साउथ इंडिया के बेस्ट फिल्टर कॉफी की स्वाद आसानी से ले सकती। जी हां, दिल्ली में कुछ ऐसे कॉफी सेंटर है जहां आप अपनी मनपसंद कॉफी पी सकती है। इस कॉफी का टेस्टी स्वाद लेने के लिए बस आपको अपने घरों से निकलना होगा और यहां पहुचना होगा। तो चलिए जानते हैं ये साउथ इंडिया के बेस्ट फिल्टर कॉफी कहां मिलते हैं- 

इसे भी पढ़ें:  दुनिया की 5 सबसे महंगी कॉफी: 8000 रुपए का होता है एक कप, इसके बारे में जानकर चकरा जाएंगी आप!

1.Carnatic Cafe, (Lodhi Road)

best filter coffee restaurants around delhi inside one

अगर आप फिल्टर कॉफ़ी की दीवानी है तो Carnatic Cafe के अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता है। यहां आपको साउथ इंडियन की बेस्ट फिल्टर कॉफ़ी मिलेगीं। यह कैफे जितना कॉफी के लिए जाना जाता है उतना ही साऊथ इंडियन फूड्स के लिए भी जाना जाता है। अगर आप कॉफी के साथ साउथ इंडिया के फूड्स का टेस्ट लेना चाहती है तो इस ओर अपना रुख मोड़ सकती है।

 

2.Udupi Cafe, (Bahadur Shah Zafer Marg)

best filter coffee restaurants around delhi inside two

अगर आप दिल्ली पुलिस हेड ऑफिस या इनकम टैक्स ऑफिस या आईटीओ के तरफ है और साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी पीना चाहती है तो Udupi Cafe के तरफ अपना रुख कर सकती है। यह पूरी तरह से साउथ इंडियन रेस्टोरेंट। यहां आपको कॉफी के साथ-साथ साउथ इंडिया के फेमस फूड्स भी बेहद पसंद आयेंगे। इडली-सांभर, डोसा आदि सभी पाकवान यहां बेहद ही टेस्टी मिलाती है।

3. Devan's South Indian Coffee and Tea (Khanna Market)

best filter coffee restaurants around delhi inside three

अगर आपने शॉपिंग कर लिया है और किसी बेहतरीन चाय या कॉफी कि तलाश में है तो Devan's South Indian Coffee and Tea के तरफ रुख कर सकती है। शॉपिंग शब्द इसलिए कहां की दिल्ली के खान मार्केट में बहुत से महिलाएं शॉपिंग करने आती और शॉपिंग के बाद कुछ देर आराम से कॉफी की चुस्की लेना चाहती है तो खान मार्केट का यह कॉफी सेंटर एक अच्छा विकल्प हो जाता है। आपको यहां 50 रूपए के अंदर में ही फिल्टर कॉफी मिल जाती है।

 

4. कर्नाटक फू़ड सेंटर (Vasant Vihar-Rk.Puram)

best filter coffee restaurants around delhi inside four

अगर आप दिल्ली के वसंत विहार, आरके पुरम और aiims के साइड रहती है तो सुबह 7 बजे से रात 10:30 से पहले एक बेहतरीन फिल्टर कॉफ़ी का टेस्ट ले सकती है। कर्नाटक फू़ड सेंटर अपने कॉफी और फिल्टर कॉफी के लिए ही जाना जाता है। यहां की फिल्टर पीने से पहले ही कॉफी की महक आपको मस्त कर देगीं। अगर आप कॉफी के साथ साउथ इंडिया के कुछ और फूड्स को चखना चाहती है तो कर्नाटक फू़ड सेंटर एक बार जरूर जाएं।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं कि कॉफी पीने का भी होता है एक समय

5. लक्ष्मी कॉफी हाउस (Sector 29, Noida) 

best filter coffee restaurants around delhi inside five 

अगर आप वर्किंग वीमेन है और आपका ऑफिस noida के साइड है तो लक्ष्मी कॉफी हाउस के बेस्ट फिल्टर कॉफी का टेस्ट ले सकती है। अगर ऑफिस के कामों से बोर हो गई है और थोड़ा घूम-फिर के आने का मन कर रहा है तो इस कॉफी हाउस में आराम से एक कप कॉफी का चुस्की ले सकती है। यहां आपको फिल्टर कॉफी के साथ-साथ साउथ इंडिया के बेस्ट डिशेज भी मिलेंगे।

तो फिर इस ठंड में अपने मनपसंद कॉफी के चक्कर में इधर-उधर क्यों घूमना। इन कॉफी हाउस और रेस्टोरेंट में जा कर अपना दिन क्यों नहीं बनाया जाए। अगली बार जब आप इन जगहों के आसपास हो तो यहां जरूर जाए।    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।