लौकी की मुठिया एक गुजराती डिश है और इसे नाश्ते में बनाया और खाया जाता है। वैसे लौकी को अलग-अलग जगहों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे दूधी और घीया। लेकिन लौकी को गुजराती में दूधी के नाम से जाना जाता है इसीलिए इसका नाम है दूधी मुठिया। ये डिश आपके नाश्ते के लिए इसलिए भी सबसे बेस्ट है क्योंकि ये एक हेल्दी डिश है। इसे भाप में पकाया जाता है और इसमें कम से कम तेल का इस्तेमाल किया जाता है। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
कुछ हेल्दी और टेस्टी खाने का मन हो रहा है तो ट्राई करें आसानी से बनाने वाली डिश दूधी की मुठिया।
दूधी की मुठिया बनाने के लिए सबसे पहले दूधी को कद्दूकस कर लें। फिर कद्दूकस की हुई दूधी से पानी निचोड़ कर अलग रख लें। आप इस पानी का इस्तेमाल आटा गूंथते समय कर सकती हैं।
हरी मिर्च और हरे धनिये के पत्तियों को बारीक-बारीक काट लें। अदरक को छीलकर कद्दूकस कर लें और इसका पेस्ट बना लें।
अब आटा, सूजी और बेसन को छानकर एक बर्तन में निकाल लें। कद्दूकस की गई दूधी और सारी सामग्री को मिलाएं और चपाती के आटे जैसा मुलायम आटा गूंथ लें। अगर जरूरत हो तो दूधी से निकला हुआ पानी डालकर इसमें मिलाएं। गुंथे हुये आटे को दस मिनट के लिये ढककर रख दें।
दस मिनट बाद हाथ पर तेल लगाकर आटे से थोड़ा-थोड़ा आटा तोड़िएं और बेलनाकार मुठिया बनाएं। सारे आटे से इसी प्रकार की सारी मुठिया बनाकर तैयार कर लें।
इन मुठियों को भाप में पकाना है और इसके लिए मोमोज बनाने का बर्तन या इडली बनाने का स्टैन्ड इस्तेमाल कर सकती हैं। गैस पर मोमोज बनाने का बर्तन में दूधी की मुठिया डालें और इसे भाप में लगभग पच्चीस से तीस मिनट तक पकाएं। मुठिया पका है या नहीं ये देखने के लिए आप मुठिया के अंदर चाकू गढ़ाकर देखें। यदि चाकू से आटा नहीं चिपक रहा है तो समझ जाए मुठिया पक चुका है और गैस बंद कर दें।
दूधी की मुठिया थोड़ी ठंडी होने पर इसे आधा इंच के मोटे टुकड़े में काट लें।
अब इन टुकड़ों को तड़का लगाना होगा। इसके लिए गैस पर धीमी आंच पर कड़ाही में तेल डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें राई, जीरा, तिल, करी पत्ता और हींग डालें। जब छौक तड़क जाए तो इसमें कटे हुए मुठिया डालें और नमक, नीबू का रस और हरा धनियां डालकर अच्छी तरह मिला दें और पांच मिनट तक कलछी से चला कर फ्राई करें।
तैयार है आपकी दूधी की मुठिया। इसे आप पोदीने या हरे धनिये की चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।