Early Warning Signs And Tips To Prevent Alzheimer's Disease: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर हम या आप कोई ना कोई चीज़ भूल जाते हैं जैसे कोई काम या कोई सामान रख कर भूलना हम सबकी आदत में शुमार है। और ये सामान्य भी है। लेकिन ज़रा सोचिए कि आप अपने घर परिवार, काम, अपने-पराए को एकदम से भूल जाएं तो क्या होगा। दरअसल ऐसा कई लोग अनुभव करते भी हैं। इस तरह के लक्षण अल्जाइमर के मरीजों में देखने को मिलती है। आज 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर हम आपको इस बीमारी से जुड़ी सभी बातें बताएंगे। एस्टर सीएमआई अस्पताल की कंसल्टेंट न्यूरोलॉजी डॉ अनुराधा एच. के इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
अल्जाइमर उम्र से संबंधित न्यूरो डिजनरेटिव विकार है और यह मेमोरी सहित मस्तिष्क के कई फंक्शन को प्रभावित करता है। याद न रख पाना इसका इनिशियल सिम्पटम्स है। यह मुख्य रूप से मस्तिष्क के सिकुड़ने के कारण होता है। इस स्थिति में लक्षण समय के साथ धीरे-धीरे विकसित होते हैं और आगे चलकर गंभीर हो जाते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल विश्व अल्जाइमर डे का एक थीम रखा जाता है। इस साल अल्जाइमर डे की थीम नेवर टू अर्ली, नेवर टू लेट है। यह थीम इस बीमारी से बचाव के लिए जल्द से जल्द लक्षणों को पहचानने और उससे बचने के तरीकों पर जोर दे रही है।
एक्सपर्ट के मुताबिक कुछ स्टडी में ये बात सामने आई है कि सही लाइफस्टाइल को फॉलो करके आप इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं
यह भी पढ़ें-मेंटल हेल्थ को मजबूती देने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान
एक्सपर्ट कहती हैं कि अगर आपका लगता है कि आपकी याददाश्त में गिरावट आई है और नियमित रूप से अपने रोजमर्रा के कामों को भूल रहे हैं तो आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए और अल्जाइमर रोग की जांच करानी चाहिए।
यह भी पढ़ें-घर वालों से कैसे करें मेंटल हेल्थ से जुड़ी बातें?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।