आज के समय में काम इतना बढ़ गया है कि कई लोगों को काफी ज्यादा तनाव होता है। तनाव के कारण कई सारी समस्या हो जाती है। यही तनाव लोगों के पर्सनल लाइफ पर हावी होने लगता है और चिड़चिड़ेपन की समस्या हो जाती है। आज हम आपको इसके पीछे की कुछ मुख्य कारण बताने वाले है। इसके साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि आप चिड़चिड़ापन कंट्रोल कैसे कर सकते हैं। हमने इस विषय पर हमारे एक्सपर्ट डॉक्टर योगेश से बात की है। डॉक्टर योगेश पटना के एनएमसीएच अस्पताल में साइकोलॉजिस्ट है। चलिए जानते हैं हमारे एक्सपर्ट ने हमसे क्या शेयर किया है।
चिड़चिड़ापन क्यों होता है(Why Irritability Happens)
हमारे एक्सपर्ट का कहना है कि ज्यादातर लोगों को यह समस्या चिंता, तनाव के कारण होती है। आजकल की जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है। ऐसे में कई बार लोगों को ज्यादा काम का तनाव होने के कारण भी चिड़चिड़ापन आ जाता है। यह कोई बीमारी नहीं है इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा।
चिड़चिड़ापन कंट्रोल कैसे करें(How to control Irritability)
- कुछ समय के लिए एकांत में बैठें।
- खुद के बारे में आपने सपनों के बारे में सोचें।
- जो आप करना चाहते हैं और जो आप कर रहे हैं उसके बारे में सोचें।
- आपको क्या चीज परेशान कर रही है, उस पर विचार करें और इसके समाधान के बारे में सोचें।(बच्चे को फील करवाएं बेहद खास)
चिड़चिड़ापन कंट्रोल करने के लिए किन चीजों पर ध्यान दें (Things to Do If You Feel Irritable)
हमारे एक्सपर्ट का मानना है कि लोग बीजी होने के कारण खुद पर ध्यान देना बंद कर देते हैं। ऐसे में आपको खुद पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए। खुद को समय दें ताकि आपको दिक्कत ना हो। चाहे तो कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपनी फेवरेट जगह को एक्सप्लोर करने चले जाएं। ताकि आपका मूड सही हो जाएं।
इसे भी पढ़ें:मेनोपॉज के बाद हर वक्त महसूस करते हैं चिड़चिड़ापन तो ध्यान रखें ये बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों