दिवाली का त्यौहार आते ही लोगों में शॉपिंग करने की चाहत और नई-नई चीजें खाने की क्रेविंग बढ़ने लग जाती है। खासतौर पर हर घर में मिठाइयां और अन्य पकवान बनने लग जाते हैं। जाहिर है, ऐसे में कौन खुद को खाने-पीने से रोक पाएगा। मगर इस बारे में सेलिब्रिटी डाइटीशियन रुजुता दिवेकर कहती हैं, 'खाने को पचापाने की हद से भी ज्यादा जो खा लेता है उसे इसके गलत परिणाम तो भुगतने ही पड़ते हैं।'
इतना ही नहीं, रुजुता बताती हैं कि त्यौहारों के इस मौसम में गलत फूड हैबिट को अपना कर लोग एसिडिटी, ब्लॉटिंग और सिरदर्द की समस्या के शिकार हो जाते हैं। रुजुता इन तीनों परेशानियों की वजह और उनके निदान का उपाय भी बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रुजुता दिवेकर ने बताए सर्दियों के लिए 10 सुपरफूड्स, बीमारियों से लेकर ब्यूटी तक सभी में आएंगे काम
त्यौहारों के मौसम में घर में बहुत सारे पकवान बनते हैं। ऐसे में अपने मन को रोक पाना बहुत मुश्किल होता है। कई लोग त्यौहारों पर अपने मन पर काबू नहीं रख पाते हैं और जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं। ओवर ईटिंग की वजह से उन्हें कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। इससे आप बच भी सकते हैं अगर आप रुजुता दिवेकर की टिप्स को फॉलों करते हैं तो-
इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर निखार पाने के लिए चांदी के लोटे में पीएं पानी, ये 5 फायदे भी मिलेंगे
वैसे तो दिवाली और अल्कोहल का कोई लेना देना नहीं है। मगर कुछ लोग शराब पीने का बहाना तलाशते हैं। ऐसे में दिवाली के त्यौहार पर कई लोग दोस्तों के साथ बैठ कर अल्कोहल का सेवन करते हैं। रुजुता कहती हैं, 'पीने वालों को रोका नहीं जा सकता, मगर उन्हें इसका सही तरीका जरूर बताया जा सकता है।' रुजाता इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताती हैं-
कई लोग एक दिन ज्यादा खाना खाने के बाद दूसरे दिन गिल्ट में भूख लगने पर भी खाने से परहेज करने लगते हैं। मगर ऐसा करना गलत है। रुजुता कहती हैं, ' अगर आपने किसी दिन ओवरईटिंग कर ली है तो आपको दूसरे दिन फास्ट रखने या ओवर एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं है। बल्कि कुछ टिप्स को अपना कर आप अच्छे से अपना दिन बिता सकते हैं।'
आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।