परफ्यूम का इस्तेमाल हम सभी खुद को महकाने के लिए करते हैं। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिनके पास परफ्यूम का भंडार होता है। ठीक उसी तरह जिस तरह से लोगों को महंगी गाड़ियों का शौक होता है। अगर आप भी परफ्यूम की शौकीन हैं, तो यकीनन आपने भी ड्रेस कलेक्शन की तरह परफ्यूम का भी कलेक्शन बनाया होगा।
आपको परफ्यूम के ब्रांड और उसकी स्मेल की अच्छी नॉलेज भी होगी। लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि परफ्यूम को कुछ पार्ट्स पर नहीं लगाया जा सकता है। अगर आप ऐसा करते हैं, तो यकीनन ऐसा करना परेशानी का सबब बन सकता है।
आंखों के पास लगाने से बचें
हमारी आंखों के आसपास की स्किन बेहद ही नाजुक और सेंसेटिव होती है। आंखों के आसपास की त्वचा बहुत पतली होती है और काले घेरों से लेकर फाइन लाइन्स तक के निशान अंडर आई एरिया पर सबसे पहले विजिबल होते हैं। ऐसे में इस एरिया को स्पेशल केयर की जरूरत होती है।
अगर आप केयर कर रहे हैं, तो कोशिश करें केमिकल्स से भरी हुई चीजें न लगाएं, खासकर परफ्यूम। कई लोग होते हैं, जो फैशन के चलते परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। आप परफ्यूम को इस्तेमाल करने से बचें।
इसे जरूर पढ़ें-बारिश के मौसम में बढ़ जाती हैं स्किन से जुड़ी दिक्कतें, इन आयुर्वेदिक टिप्स की लें मदद
अंडरआर्म्स में बिल्कुल भी न लगाएं परफ्यूम
अगर आपको ऐसा लगता है कि अंडरआर्म्स में परफ्यूम लगानेसे पूरे दिन बदबू नहीं आती? तो आप गलत हैं। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है, खासतौर पर तब जब आपने शेविंग की हो। ऐसा इसलिए क्योंकि शेविंग के बाद स्किन थोड़ी संवेदनशील हो जाती है।
ऐसे में परफ्यूम लगाने से जलन पैदा हो सकती है। न सिर्फ जलन बल्कि रैशेज के साथ-साथ स्किन काली हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप परफ्यूम को कपड़े ऊपर से लगाएं, ताकि आपको किसी भी तरह का नुकसान न हो।
सही जगहों पर लगाएं परफ्यूम
अपनी कलाई, गर्दन, और छाती जैसे पल्स पॉइंट्स पर परफ्यूम को जरूर लगाएं। ये वो जगहें हैं, जहां आपकी त्वचा से गर्मी निकलती है। ऐसे में, अगर आप इन अंगों के पास स्प्रे लगाएंगे, तो यह सुगंध को फैलाने में मदद कर सकते हैं। अपने बालों में कंघी करने से पहले, अपने हेयर ब्रश पर परफ्यूम को हल्के से स्प्रे करें।
बालों में परफ्यूम का मतलब है कि ऐसे तेल जो परफ्यूम की तरह घंटों सुगंधित रहते हों। उसकी खुशबू पूरे दिन आपके बालों में बनी रहेगी और गर्मियों में शरीर से पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाने का काम भी कर सकती है।
कान के आसपास न लगाएं परफ्यूम
कान के अंदर परफ्यूम लगाने से कई समस्याएं हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि परफ्यूम में अल्कोहल और कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो कान की स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं। इसके अलावा, कान के अंदर परफ्यूम लगाने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि केमिकल्स कान की अंदरूनी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसलिए कान के अंदर कभी भी परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए। अगर आप कानों के पास खुशबू का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कानों के पीछे की त्वचा पर परफ्यूम लगा सकते हैं। इससे खुशबू भी बनी रहती है और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने का खतरा भी नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें-इंटेस्टाइन को क्लीन करने में मदद करेगा यह होममेड ड्रिंक
अपनी त्वचा को नमी प्रदान करें
अपने परफ्यूम को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी त्वचा को नमी युक्त रखना जरूरी है। आप गर्मियों में परफ्यूम लगाने से पहले अपनी त्वचा पर जेल आधारित हल्के मॉइस्चराइजर का इस्तेमालकर सकते हैं। हाइड्रेटेड त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाने से परफ्यूम घंटों तक टिकी रह सकती है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Imagr Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों