क्या आपके पास इत्र की बहुत सारी बची हुई बोतलें हैं, जिनमें लगभग थोड़ा-थोड़ा इत्र है या कोई ऐसा इत्र जो अब आप इस्तेमाल नहीं करती हैं? अगर हां, तो आप उसे फेंकने के बजाय उसका इस्तेमाल विभिन्न तरीकों से कर सकती हैं। क्योंकि परफ्यूम की मदद से आप नहाने के पानी को खुशबूदार बनाने से लेकर रूम डिफ्यूज़र तक, परफ्यूम का इस्तेमाल कई दिलचस्प तरीकों से किया जा सकता है और आप अपने पैसे भी बचा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं, परफ्यूम को इस्तेमाल करने के कुछ डिफरेंट तरीकों के बारे में, जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
अगर आप गर्मी के मौसम में पैरों से बदबू आने की समस्या से परेशान रहती हैं, तो परफ्यूम आपके काम आ सकता है। आप अपने पसंदीदा इत्र की बोतल या बचा हुआ इत्र लें। फिर अपने पैरों को धोने के बाद परफ्यूम को अपने पैरों पर स्प्रे करें। मोजे या जूते पहनने से पहले परफ्यूम को अच्छे से सूखने दें। परफ्यूम की महक आपके पैरों के पसीने की बदबू को दूर रखेगी और आपके पैरों में बदबू नहीं आएगी।
एक व्यस्त दिन के अंत में सभी को आराम करने के लिए एक खुशबूदार और ताज़ा स्नान की आवश्यकता होती है। अगर आप अपने नहाने के पानी को पल भर में महकाना चाहते हैं, तो यहां आपके बचे हुए परफ्यूम काम आ सकते हैं। बस अपने नहाने के टब या बाल्टी के पानी में इत्र की कुछ बूँदें डालें और नहा लें। इससे आप लंबे समय तक खुशबूदार और ताज़ा महसूस करेंगे।
रूम या घर से बदबू आना एक बेहद सामान्य बात है। दरअसल, कालीन या बेडशीट पर अक्सर काफी गंदगी रहती है, जो रूम को बदबूदार बना सकती है। ऐसे में यदि आपके पास पालतू जानवर है या फिर घर में छोटा बच्चा है, जो कभी-कभी कालीन या बेडशीट पर पेशाबकरता है, तो उसमें से स्मेल आने लगती है। बार-बार धोने के बाद भी स्मेल पूरी तरह से नहीं जाती? तो आप परेशान ना हो क्योंकि घर की तमाम चीजों से बदबू मिटाने के लिए आप परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके पैसे भी बचेंगे और अलग से आपको रूम फ्रेशनर खरीदने की भी जरूरत नहीं है।
अगर आप घर में मोमबत्तियां बनाती हैं, तो उनमें खुशबू जोड़ने के लिए परफ्यूम एक बेहतरीन तरीका है। जब आप अपना मोम पिघलाएं, तो उसमें परफ्यूम की 4-5 बूंदें डाल दें। ये खुशबूदारमोमबत्तियांजलाने के बाद आपके मूड और कमरे के माहौल को एकदम अच्छा और खुशबूदार बना देंगी।
कई बार ऐसा होता है जब आप बाल धोना भूल जाते हैं और किसी जरूरी मीटिंग या डेट के लिए तैयार होना पड़ता है। बाल नहीं धोना के कारण उसमें से पसीने की बदबू आती है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रही हैं, तो बस अपने हेयर ब्रश में परफ्यूम को स्प्रेकरें और इससे अपने बालों को सुलझा लें। ऐसा करने से आपके बालों से खुशबू आने लगेगी। इसके अलावा, अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे समय तक खुशबूदार रहें, तो आप परफ्यूम को सीधे अपने बालों में स्प्रे भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-चंदन के तेल से घर के कई मुश्किल कामों को किया जा सकता है आसान, जानिए कैसे
परफ्यूम का उपयोग आपके दरवाजे और अलमारी को खुशबूदार बनाने के लिए भी किया जा सकता है। आप इसे या तो सीधे अपने अलमारी में स्प्रे कर सकती हैं या परफ्यूम की बोतल को ढक्कन के साथ वहीं छोड़ सकती हैं। परफ्यूम की बोतल में बचे हुए वाष्प एक सूक्ष्म सुगंध को जन्म देंगे, जो आपकी अलमारी के अंदर लंबे समय तक रहेंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें-Astro Expert: धनवान होने का संकेत देते हैं शरीर के इन 6 अंगों पर मौजूद तिल
इन तरीकों से आप परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।