बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं और वह बढ़ती उम्र के साथ पहले से ज्यादा जवां और सुंदर दिखाई देती हैं। इन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का नाम भी शामिल है। मलाइका अरोड़ा फिटनेस फ्रीक हैं और खुद को फिट रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करती हैं। इतना ही नहीं, वह अपने फैन्स को भी फिटनेस के लिए इंस्पायर करने के लिए हमेशा सोशल अकाउंट के जरिए वर्कआउट की फोटोज, वीडियोज और टिप्स शेयर करती रहती हैं। जी हां एक्ट्रेस योग और हेल्दी फूड की बहुत बड़ी हिमायती रही हैं। अपने नवीनतम इंस्टाग्राम पोस्ट में, उन्होंने योग करते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया, जो पेट की चर्बी कम करने में मदद करेगा। अगर आप भी पेट की चर्बी से परेशान रहती हैं, तो उनके इस ट्रिक के माध्यम से इसे आसानी से कम कर सकती हैं।
क्लिप में एक्ट्रेस को अपने गुरु के निर्देशों का पालन करते हुए दिखाया गया है। ग्रे योगा आउटफिट पहने मलाइका अरोड़ा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सभी को नमस्ते। मेरे पास आपके लिए कुछ रोमांचक है। मैं आपको पेट केे फैट को कम करने वाले योग को करने और इसे दोहराने के लिए कह रही हूं। 5 दिन के लाइव 'बेली फैट को घटाएं' से जुड़ें और पेट की जिद्दी चर्बी से छुटकारा पाएं। साथ ही अपने फैन्स से इसमें शामिल होने के लिए कहा।'' आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानें कि एक्ट्रेस कौन सा योग कर रही हैं, जिसकी मदद से पेट की जिद्दी चर्बी को कम किया जा सकता है। साथ ही इसे करने के तरीके और फायदों के बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे।
View this post on Instagram
मलाइका का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एब्स की एक्सरसाइज काफी सहजता से करते हुए दिख रही हैं। यहां मलाइका एक पाद अधोमुख शवासन करती नजर आ रही हैं। वह कुछ सेकेंड इसी मुद्रा में रहती हैं और फिर अपने पैरों को चेस्ट के पास वापस लेकर आती हैं। फिटनेस ट्रेनर के निर्देशानुसार एक्ट्रेस जब अपने बाएं पैर को चेस्ट के पास लाती हैं, तब उनका शरीर प्लैंक पोजीशन में होता है। अगर इसे उचित दिनचर्या के साथ न किया जाए, तोपेट की चर्बी को कम करनाएक कठिन काम हो सकता है। लेकिन मलाइका इसे काफी उत्साहपूर्वक करते हुए दिख रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मलाइका अरोड़ा की तरह टोंड बॉडी पाने के लिए रोजाना परिवृत उत्कटासन करें
इसे जरूर पढ़ें:मलाइका अरोड़ा 46 की उम्र में भी दिखती हैं 30 की, ये 3 योग हैं सीक्रेट
आप भी पेट की चर्बी को दूर करने के साथ-साथ यह सारे फायदे पाने के लिए मलाइका की तरह इस योगासन को रोजाना करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Story Inputs and Image Credit- Malaika Arora / Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।