फ्लैट टमी पाने के लिए महिलाएं घर पर ही ये 7 आसान टिप्‍स अपनाएं

अगर आप फ्लैट टमी पाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में दिए टिप्‍स को जरूर अपनाएं। कुछ दिनों में ही आपको फर्क महसूस होगा। 

stomachMain

हर महिला की इच्‍छा फ्लैट टमी पाने की होती है ताकि वह अपने पसंद की ड्रेसेस पहन सकें। लेकिन फ्लैट टमी पाना शरीर के सबसे मुश्किल लक्ष्‍यों में से एक है, खासतौर पर तब जब आप इसके लिए सही तरीके नहीं अपना रही हो। जी हां अपने टमी को फ्लैट करने की कोशिश के लिए सही तरीकों को अपनाने से आपको लक्ष्‍य तक पहुंचने में मदद मिलती है। फ्लैट टमी पाने के लिए विशिष्ट चीजें करने की इच्छा रखने की आवश्यकता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्‍स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप आसानी से फ्लैट टमी पा सकती हैं। इन टिप्‍स की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसे आप घर पर आसानी से कर सकती हैं।

पिलाटे्स करें

pilates for flat stomach inside

अगर आप अपने टमी को फ्लैट करना चाहती हैं तो आप रोजाना पिलाटे्स कर सकती हैं। इस एक्‍सरसाइज से मसल्‍स में स्‍ट्रेच आता है जो आपकी पीठ की रक्षा करता है और फ्लैट टमी पाने में मदद करता है। साथ ही पिलाटे्स एक्‍सरसाइज मसल्‍स को बढ़ाती है। इससे ब्‍लड का बेहतरीन सर्कुलेशन होता है और पैर की सूजन तथा ऐंठन ठीक होती है।

पोश्चर पर ध्यान दें

दिन भर अच्‍छे पोश्चर को बनाए रखना हर समय अपने फ्लैट टमी पर काम करने का सबसे आसान तरीका है। सीधे खड़े होने से आपके एब्स को टाइट रखने और मसल्‍स पर काम करने में मदद मिलती है। जब आप अपने आप को सुस्त महसूस करें तो खुद को सीधा करने की कोशिश करें।

प्लैंक करें

plank for flat stomach inside

कई अच्छे कारणों से के लिए प्‍लैंक एक्‍सरसाइज काफी फेमस हो गई है। यह अपने कोर को मजबूत करने का एक सरल और सुविधाजनक तरीका है, जिससे आप फ्लैट टमी पर सकती हैं। अपने दिन भर में कभी भी ब्रेक लें, चाहे आप कहीं भी हों, और 30 सेकंड के लिए प्लैंक करें।

भरपूर पानी पिएं

विषाक्त पदार्थों को दूर करने के लिए पर्याप्त पानी पिएं। यह आपको फ्लैट टमी देने के साथ ग्‍लोइंग स्किन देने जैसे दोहरे फायदे देता है। पीने के पानी का मतलब केवल एक दिन में पानी का गैलन नहीं है, बल्कि एंटी-ऑक्सीडेंट और ताजी सब्जी और फलों के रस के साथ ग्रीन टी जैसे हेल्‍दी ड्रिंक पीना भी है।

स्किनी जींस पहनने की कल्पना करें

skinny jeans inside

हम सभी के पास एक पैंट ऐसी होती है जिससे पहनने के लिए हमें काफी प्रयास करना पड़ता है। अगर आपके पास भी ऐसी स्किनी जींस है तो खुद को इसे पहनने के लिए मोटिवेट करें। ऐसा करने से आपको फ्लैंट टमी पाने में मदद मिलेगी।

तनाव को अलविदा कहें

तनाव और चिंता आजकल बहुत आम है और अधिकांश लोग अपने जीवन के किसी बिंदु पर इसे अनुभव करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि तनाव और चिंता कोर्टिसोल नामक एक निश्चित हार्मोन के अति-उत्पादन का कारण बन सकता है, जो वजन खातौर पर पेट के आस-पास फैट को बढ़ाने को प्रोत्साहित करता है। इसलिए खुद को शांत रखने की कोशिश करें। अपनी दिनचर्या में कुछ तनाव से राहत देने वाली गतिविधियों जैसे योग या मेडिटेशन को जोड़ने की कोशिश करें।

इसे जरूर पढ़ें:फ्लैट टमी चाहती हैं तो अपनी इन 5 आदतों को आज से ही बदल दें

डाइट को सही करें

diet for flat stomach inisde

फ्लैट टमी के लिए कोई भी ऐसा रास्ता नहीं है जिसमें क्‍लीन डाइट शामिल न है। अगर आप अपने टाइट टमी पाना चाहती हैं तो आपको इस तथ्य को स्वीकार करना होगा, और अतिरिक्त शक्कर और जंक फूड को छोड़ना होगा।

इन टिप्‍स को अपनाकर आप भी अपने टमी को फ्लैट कर सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP