पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस रही सुष्मिता सेन अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए सुर्खियों में रहती हैं। लंबे वक्त से वह फिल्मों में नजर नहीं आ रहीं, लेकिन बेटी अलीसा और रेने के साथ उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। वहीं बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ उनकी लव लाइफ की भी अक्सर चर्चा होती है। सुष्मिता सेन लंबे वक्त से रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें और एक्सरसाइज की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते हैं। सुष्मिता सेन फिटनेस फ्रीक हैं और वह वर्कआउट में काफी वक्त देती हैं। इसीलिए मुश्किल से मुश्किल वर्कआउट करना भी उनके लिए बहुत आसान है। उनकी बॉडी बेहद लचीली है। रोहमन शॉल के साथ वह कई मुश्किल लगने वाले बैलेंसिंग एक्ट करके दिखा चुकी हैं। अब रोहमन शॉल ने उन्हें नया बैलेंसिंग चैलेंज दिया और इसका भी सुष्मिता ने खूबसूरत अंदाज में जवाब दिया।
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर योगा पोजेज की नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिन्हें करना वाकई काफी मुश्किल नजर आता है, लेकिन सुष्मिता इन्हें इतनी आसानी से कर रही हैं, जैसे ये कोई बच्चों का खेल हो।
इसे जरूर पढ़ें: सुष्मिता सेन का मिस इंडिया गाउन सरोजनी नगर के टेलर ने किया था तैयार, देखिए सुष्मिता का यह इंस्पायरिंग वीडियो
सुष्मिता ने अपने बैलेंसिंग एक्ट के साथ लिखा, 'रोहमन शॉल ने मुझे बैलेंसिंग योगा पोज के लिए चैलेंज किया। अंदाजा लगाइए कि कौन चैलेंस स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। आप ट्राई करना चाहेंगे, आप कर सकते हैं। आपको बहुत बहुत बहुत प्यार। अपनी बैक को सीधा रखें और Core को मजबूत रखें।' इस पर रोहमन शॉल सुष्मिता की तारीफ करने पर मजबूर हो गए। उन्होंने लिखा है, 'जब आपका ये एक्ट देखा तो मैं हैरान रह गया। मुझे आप पर गर्व है। आप मेरी इंस्पिरेशन हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: नए बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ क्या सुष्मिता सेन की जिंदगी फिर से होगी खुशगवार?
View this post on Instagram
अपनी एक और पोस्ट में सुष्मिता सेन ने लिखा, 'ये पोज मैंने खुद को चैलेंज करने के लिए किया है। बॉडी को पैर के अंगूठों पर बैलेंस किया है। मुझे इसके लिए खुद को सेंटर में अलाइन करने की जरूरत पड़ी। इसे करते हुए शुरुआत में मैं बार-बार गिरी। लेकिन कई बार फेल होने के बाद बैलेंस और स्टेबिलिटी का अद्भुत अहसास हो रहा है। यह मैजिकल है। आप सभी को ढेर सारा प्यार।'
हाल ही में रेने, अलीसा, रोहमन के साथ लाइव सेशन में सुष्मिता सेन से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया, इस पर सुष्मिता सेन ने रोहमन को सवाल का जवाब देने के लिए कहा। सुष्मिता और रोहमन शॉल एक साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
पहली बार इन्हें शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी में साथ में स्पॉट किया गया था और बाद में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से दोनों ने अपनी रिलेशनशिप कन्फर्म की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन 'आर्या' शो के जरिए फिर से एंटरटेनमेंट की दुनिया में वापसी कर रही हैं।
Image Courtesy: Instagram(sushmitasen47)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।