herzindagi
sushmita sen new boyfriend rohman shawl main

नए बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ क्या सुष्मिता सेन की जिंदगी फिर से होगी खुशगवार?

सुष्मिता सेन अपनी लवलाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चा में रही हैं और अब रोहमन शॉल के साथ लिंकअप को लेकर सुष्मिता एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं। <div>&nbsp;</div>
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-24, 16:59 IST

सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस और बिंदास जिंदगी को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन आजकल वह अपने नए बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर सुर्खियों में हैं। रोहम शॉल हाल ही में उनके साथ एक फैशन शो में नजर आए थे। सुनने में यह भी आ रहा है कि रोहमन अलीसा और रेने के साथ भी काफी घुल-मिल गए हैं। हालांकि इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है। 

इस फैशन शो में नजर आया था कपल

sushmita sen new boyfriend rohman shawl inside

रोहमन और सुष्मिता सेन नीता लूला के फैशन शो में हाल में साथ-साथ नजर आए थे, जब दोनों ने साथ में रैंप पर जलवे बिखेरे थे। इस समय में रोहमन सुष्मिता की बेटियों से भी बातचीत करते नजर आ रहे थे। माना जा रहा है कि सुष्मिता सेन और रोहमन की मुलाकात दो महीने पहले एक फैशन ईवेंट के दौरान हुई थी और उसी दौरान दोनों की कैमिस्ट्री जम गई और इसके बाद से ये दोनों टच में हैं।  

sushmita sen new boyfriend rohman shawl inside

हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन इनकी नजदीकियों के चलते ही माना जा रहा है कि दोनों दोस्ती से आगे बढ़ चुके हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर दोनों को साथ देखा गया। सुष्मिता सेन ने व्हाइट शर्ट के साथ नीले रंग की जींस, डार्क ग्रीन वेल्वेट ब्लेजर और बाल खुले छोड़ रखे थे, वहीं दूसरी तरफ रोहमन व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पैंट, व्हाइट स्नीकर और ब्लैक जैकेट में नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन 42 साल की हैं, जबकि रोहमन महज 27 के, यानी कि दोनों ही उम्र में फासला 15 साल का है। लेकिन अगर दोनों के बीच अंडरस्टेंडिग अच्छी है तो इसे एक नए रिश्ते की शुरुआत माना जा सकता है।

Read more : बंगाली अवतार में सजी सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों के साथ किया 'धुनुची नाच'

sushmita sen new boyfriend rohman shawl inside

सुष्मिता पहले भी लिंकअप्स के लिए रहीं चर्चित

जैसे कि आप जानती हैं कि सुष्मिता सेन सिंगल मदर हैं और अपनी दोनों बेटियों के साथ हैप्पी लाइफ जीती हैं, लेकिन रोहमन से पहले भी उनकी जिंदगी में कई लोग आए। सुष्मिता सेन इससे पहले 42 साल के रेस्टोरेंटियर रितिक भसीन को डेट कर रही थीं, लेकिन पिछले साल उनका ब्रेकऑफ हो गया। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीद गर्मजोशी बरकरार है।

sushmita sen new boyfriend rohman shawl inside

इससे पहले सुष्मिता सेन का ऋतिक भसीन, फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट, सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सचदेवा, इम्तियाज खत्री, दूल्हा मिल गया डायरेक्टर मुदस्सर अजीज, हॉटमेल के फाउंडर सबीर भाटिया, संजय नारंग और क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ लिंकअप रह चुका है।

 

सुष्मिता सेन का अफेयर बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ भी रहा। इन दोनों का रिश्ता 3 साल ही चल पाया और इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। फिल्म 'मर्डर 3' की फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणदीप हुड्डा ने खुद अपने और सुष्मिता के रिश्ता का खुलासा भी किया था। बहरहाल रोहमन के लाइमलाइट में आने के अब हमें इंतजार रहेगा कि सुष्मिता की जिंदगी में फिर से प्यार की बहार आ जाए, लेकिन फैमिली के लिए उनका प्यार और बेटियों के उनका डेडिकेशन प्रेरणादायक है। सुष्मिता सेन ने बेटी के साथ जिमनास्टिक रिंग्स की ट्रेनिंग लेते हुए वीडियो शेयर किया है। 

Image Courtesy : Yogen Shah

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।