शिल्पा शेट्टी इस वजह से परिवार संग करती हैं वर्कआउट, वीडियो से जानें

एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने वर्कआउट और फिटनेस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल में शिल्‍पा शेट्टी ने परिवार संग वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया है। 

shilpa shetty fitness main

स्‍वस्‍थ रहो मस्‍त रहो, यह शिल्पा शेट्टी का मकसद है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका 7 साल का बेटा वियान भी फिटनेस मंत्र को फॉलो करता है? शिल्पा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर पति, बिजनेसमैन राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ एक वर्कआउट सेशन की झलक शेयर की। यूं तो फिटनेस फ्रीक शिल्‍पा शेट्टी अपने फैंस को फिट रहने के लिए इंस्‍पायर करने के लिए हर सोमवार को मंडे मोटिवेशन के नाम से एक वीडियो शेयर करती हैं। लेकिन यह वीडियो कुछ खास है क्‍योंकि इसमें वह अपनी फैमिली के साथ वर्कआउट कर रही हैं। जी हां हाल ही शेयर किए गए उनके वीडियो में वह अपने पति राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं।

घर में मौजूद जिम में शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा के साथ विहान भी एक्‍सरसाइज करता हुआ दिखाई दिया और 44 साल की एक्‍ट्रेस ने अपने फैंस के साथ अपनी सफलता का यह वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में राज और शिल्पा ने पुश-अप्स, लेग राइज और अन्य एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं और विहान ने अपने पेरेंट्स के चारों ओर घूमकर छलांग लगा रहा है।

इसे जरूर पढ़ें:शिल्पा शेट्टी से जानिए हेल्दी रहने के लिए योगा के अलावा किन चीजों को करना है शामिल

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onApr 19, 2020 at 10:30pm PDT

जी हां देशभर में किए गए लॉकडाउन को अब कुछ हफ्ते बीत चुके हैं और इस मुश्किल समय में सभी लोग अपने घरों में बंद रहते हुए भी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को मोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई सारे पॉजिटिव मैसेज शेयर किए जा रहे हैं ताकि लोगों को घरों में रहने के लिए इंस्‍पायर किया जा सके। वहीं बहुत सारे स्टार्स ऐसे भी हैं जो फिट रहने के लिए लोगों को घर में रहते हुए एक्सरसाइज करने के लिए इंस्‍पायर कर रहे हैं। इन सेलेब्स में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का भी नाम शामिल है, जो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारे फिटनेस के वीडियो शेयर कर रही हैं।

बॉलीवुड की फिट एक्‍ट्रेसेस में से एक शिल्पा शेट्टी अपने वर्कआउट और फिटनेस के कारण से हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह इस पुरानी कहावत में विश्वास करती है- 'जो परिवार साथ में खाता है, प्रार्थना करता है और साथ में वर्कआउट करता है, वह हमेशा एकसाथ रहता है'। शिल्पा ने सोमवार को वर्कआउट शेड्यूल के बारे में बात की, जिसका वह और उनका परिवार अनुसरण करता है। उन्होंने शेयर किया कि कैसे वह अपने बेटे के साथ वर्ककआउट सेशन में फन करती हैं।

View this post on Instagram

Being indoors for days on end can lead to the body stiffening up. One of the best ways to give your body the much-needed flexibility and toning, is through a few rounds of Surya Namaskaras . It’s a complete workout. To make it even more beneficial, I added a few variations. You can try it out too (if your body has no injuries and permits). It helps increase shoulder-&-core strength while improving back flexibility, stamina, and endurance. This one’s also a high calorie-burning variation, so performing about 8 to 16 repetitions every alternate day will also help reduce fat and increase metabolism too. Today, I’m grateful for the ability to share whatever knowledge I have with millions of people around the globe. Please do take care of your health and your families too. Stay indoors, stay safe. . @sairajyoga . . . . . #MondayMotivation #20DaysOfGratefulness #Day18 #SwasthRahoMastRaho #GetFit2020 #FitIndia #FitIndiaMovement #yoga #yogisofinstagram #SuryaNamaskara #stayhome #staysafe

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onApr 12, 2020 at 11:02pm PDT

शिल्पा ने अपने वर्कआउट सेशन की झलकियों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, "मैंने कुछ दिन पहले अपने बेटे वियान के साथ एक्सरसाइज फन को शेयर किया था और मुझसे पूरे वर्कआउट वीडियो शेयर करने को कहा गया था। मेरे पास पूरे वर्कआउट का वीडियो नहीं है, बल्कि मेरे संग्रह में जो कुछ मिला, वह शेयर कर रही हूं।"

आगे उन्होंने लिखा, "मैं पूरी तरह विश्वास करती हूं कि जो परिवार साथ में खाता है, प्रार्थना करता है और वर्कआउट करता है..वह हमेशा एकसाथ रहता है। सुबह मैं और राज जब सुबह वर्कआउट करते हैं, हमारे साथ वियान भी जुड़ जाता है। हम यह समझते हैं कि अगर यह उसके लिए फन नहीं होगा तो वह पूरी प्रक्रिया का मजा नहीं उठा पाएगा। इसलिए जब हम एब्स वर्कआउट करते हैं तो उसे कूदने और स्लाइड करने के लिए कहते हैं।''

यह विशेष वर्कआउट रुटीन है, शिल्पा ने कहा, पेट की मसल्‍स को बनाने और मजबूत करने में हेल्‍प करता है, और मन और बॉडी के समन्वय में सुधार करता है। "वियान, दूसरी तरफ बस खुशी से उछल रहा था और कुछ एनर्जी का इस्‍तेमाल कर रहा था," उसने अपनी पोस्ट के कैप्शन में जोड़ा।

इसे जरूर पढ़ें:शिल्‍पा शेट्टी से लें माइंडफुल ईटिंग के 10 टिप्‍स और रहें फिट

शिल्पा के फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और कमेंट में दिल के इमोटिकॉन्स पोस्ट किए। अगर आपको शिल्पा शेट्टी से कुछ और वर्कआउट इंस्पेक्शन की जरूरत है, तो आप यहां देखें:

View this post on Instagram

Just to experience this SILENCE is a luxury in our city that’s bustling with noise, 24/7 (no honking sounds), isn’t it? Making the most of this peace and quiet, sitting in my favourite spot in the garden under the Starfruit tree seems surreal. The clear skies, melodious chirping of the birds, the unhindered sound of the waves, the calming breeze, the clean and empty beach and roads... feels like a whole new world 🙈 Today, I’m grateful for this “SILENCE” that helps me connect with my inner self and the universe... The kind of Silence we all should enjoy. . . . . . #20DaysOfGratefulness #Day3 #stayhome #staysafe #SwasthRahoMastRaho #gratitude #bliss #silence #peace #quiet #birds #SoundsOfNature

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onMar 28, 2020 at 2:24am PDT

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP