herzindagi
disha fitness health series big

Disha Patani की हॉट और सेक्‍सी फिगर का सीक्रेट हैं ये workouts

आज हर दूसरी महिला Disha Patani तरह hot और sexy फिगर पाना चाहती हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आइए हमारे साथ जानें क्‍या हैं उनका फिटनेस सीक्रेट। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-02-01, 19:48 IST

MS Dhoni: The Untold story फिल्म से bollywood में अपने करियर की शुरुआत करने वाली Disha Patani बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा बन गई हैं। जी हां कुछ ही फिल्‍मों के जरिये Disha Patani ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। Disha Patani अपनी अदाकारी के साथ fitness और workout routine के लिए भी जानी जाती हैं। आज हर दूसरी महिला उसकी तरह hot और sexy फिगर पाना चाहती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि वह अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए कितनी मेहनत करती हैं।

दिशा पटानी अपने workout routine में तरह-तरह की exercise को शामिल करके diversity लाती रहती हैं, जिससे better और quick result मिलता है। हमें उनके इस्‍टाग्राम पोस्‍ट से इस बात की जानकारी मिली की वह खुद को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करती है। आइए हमारे साथ आप भी जानें कि वह खुद को फिट रखने के लिए कौन-कौन सी एक्‍सरसाइज करती हैं।

 

Wake up stretch 🌺😊🙏 getting there❤️🌺 @rahulsuryavanshi27

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onJun 14, 2016 at 6:25am PDT

दिशा पटानी खुद को स्लिम एंड फिट रखने के लिए वेट एक्सरसाइज, योगा और तरह- तरह की एक्सरसाइज का अभ्यास करती हैं। सुबह उठने के बाद दिशा wakeup स्ट्रेच करती है। इसके चलते ही उनकी बॉडी इतनी फ्लैक्सीबल हैं। यह तो आप instagram की इस इमेज को देखकर अंदाजा लगा सकती हैं।

 

Part 2 choreography @yanismarshall dancing with @dimplevganguly ❤️ wait for the last part #upgradeyou#beyonce 👠👠

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onMay 3, 2017 at 12:45am PDT

 

Finally grooving to my new favourite track❤️❤️ with @hvardhankhemka choreography #kylehangami#shapeofyou @themiddlebeatdancecompany trying a different style🙏🏻

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onFeb 26, 2017 at 10:01pm PST

वह अपनी बॉडी को सही शेप में रखने के लिए दिशा ने बहुत मेहनत की हैं। और आज भी अपनी appearance को लेकर conscious हैं और इसे शेप में बनाए रखने के लिए डेली वर्कआउट करती है। वर्कआउट के अलावा, दिशा dancing को भी पसंद करती है और इसे अपने fitness routine का एक महत्वपूर्ण घटक मानती हैं। उन्‍हें लगता हैं कि वह डांस के कारण ही इतनी फिट हैं।

Read more: TV की सबसे सेक्‍सी ‘नागिन’ Mouni Roy का क्‍या है फिटनेस सीक्रेट, जानें

 

Trying some yoga in water 😜😜 effects of #kungfuyoga 😜😊😊 releasing on 3 feb ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onJan 6, 2017 at 9:06pm PST

दिशा पटानी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें fitness और style के मामले में आप फॉलो कर सकती हैं। खुद को physical के साथ mental रूप से भी strong रखने के लिए दिशा पटानी yog करती हैं उनका मानना हैं कि योग करने से mind calm और concentrated बनता है। आप भी योग के माध्‍यम से खुद को fit और healthy रख सकती हैं।

 

@pumaindia ❤️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onNov 18, 2017 at 3:53am PST

दिशा पटानी अपनी खूबसूरती और फिगर को बरकरार रखने के लिए फिटनेस रूटीन पर ज्यादा ध्यान देती हैं, क्योंकि एक्सरसाइज करने से आपकी बॉडी अन्दर से खूबसूरत और हेल्‍दी बनती है। जिसका असर आपकी बाहरी सुन्दरता पर भी दिखता है। दिशा पटानी वर्कआउट में हल्के वेट से एक्सरसाइज करती हैं। हल्के वेट से exercise करने पर ज्‍यादा प्रेशर के चलते मसल्स के damaged होने की आशंका कम हो जाती है।

 

Morning training with the coachy @rahulsuryavanshi27 🌺🌺🌺 #practise#practise#tillthetimeyougetitright

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onJan 31, 2016 at 9:32pm PST

दिशा पटानी योग के अलावा वेट एक्सरसाइज, बॉडी वेट एक्सरसाइज जैसी कई तकनीकों का अभ्यास करके खुद को स्लिम एंड फिट रखती हैं। दिशा पटानी अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने वर्कआउट रूटीन की जानकारी देती रहती हैं। इस पोस्‍ट में वह handstands कर रही हैं। Handstands और दूसरी hand balancing exercises प्रभावशाली कौशल है जो ताकत और नियंत्रण के एक high level का प्रदर्शन करती हैं।

 

Gm 🌺🌺🌺🌺 💪🏻💪🏻💪🏻 @rahulsuryavanshi27 coachyyy

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onDec 10, 2015 at 7:06pm PST

इसमें दिशा पटानी चक्रासन के साथ हैंडस्‍टैंड कर रही हैं यह भी बैलेंस करने में हेल्‍प करता है। इसे करते समय सिर नीचे और पैर ऊपर होते है जिससे बॉडी के ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में हेल्‍प करता है बॉडी में ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक रहने से कोलेस्‍ट्रॉल आदि की समस्‍या नही होगी। ब्‍लड सर्कुलेशन दुरूस्‍त रखने के लिए बॉडी का moving होना जरूरी है, जो ladies एक जगह पर बैठी रहते हैं उनके लिए हैंडस्‍टैंड बहुत फायदेमंद होता है।

 

@rahulsuryavanshi27 ❤️❤️❤️❤️ practise practise 💪🏻💪🏻🌺🌺🌺

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onJan 28, 2016 at 6:55am PST

अपनी आश्चर्यजनक toned body और सुंदरता के चलते दिशा ने कई दिलों को चुरा रखा हैं। वह ना केवल एक talented Indian अभिनेत्री के रूप में नहीं पहचानी जाती है बल्कि अक्सर finest top model में से एक के रूप में काम करती है। दिशा एक हफ्ते में कम से कम 4 बार gym जरूर जाती है। वह इस duration तब बढ़ा देती हैं जब उन्‍हें लगता हैं कि उनका वेट बढ़ रहा है। जिम में वह आमतौर पर हल्‍की weight lifting training करती है। अगर आप भी दिशा की तरह सेक्‍सी फिगर पाना चाहती हैं तो आप भी इन एक्‍सरसाइज को अपनाएं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।