सर्दियों में डाइजेशन स्लो होने और ठंड के कारण एक्टिविटी की कमी से कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याएं परेशान करने लगती हैं। अगर आपको भी सर्दियों में पेट से जुड़े रोग परेशान करते हैं, तो रोजाना एक्सपर्ट की बताई इस योग मुद्रा को रोजाना करें।
ऐसी कई मुद्राएं हैं, जिनका अभ्यास हेल्दी रहने के लिए सालों से किया जा रहा है। इसलिए, हमारे बुजुर्ग रोगों से दूर रहने के लिए रोजाना योग मुद्राएं करने की सलाह देते हैं। इसी में से एक पुषाण मुद्रा है।
जी हां, हाथ से की जाने वाली इन मुद्राओं का इस्तेमाल अक्सर नृत्य, चित्रकला या मूर्तिकला में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुद्राओं का एक विशेष सांस्कृतिक महत्व है और इन्हें करने के स्वास्थ्य लाभ भी हैं, क्योंकि ये शरीर में प्राण के प्रवाह को प्रभावित और एनर्जी को संतुलित करती हैं।
आज हम आपको एक ऐसी मुद्रा के बारे में बता रहे हैं, जिसे वज्रासन में बैठकर करने से कई फायदे होते हैं। इसकी जानकारी सेलिब्रिटी फिटनेस कोच अंशुका ने इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर की है।
एक्सपर्ट का कहना है, ''नए साल के जश्न में ज्यादातर लोग मिर्च-मसालों से भरपूर भोजन और मीठी चीजों का सेवन करते हैं। ऐसे में डाइजेशन और आंतों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल जाते हैं। लेकिन, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 1 योगासन को रोजाना करके पेट को हेल्दी रख सकते हैं। इसे आप खाना खाने के तुरंत बाद कर सकते हैं। इसका नाम वज्रासन है। इस आसन से डाइजेशन सही रहता है, कब्ज व एसिडिटी को रोकता है और पेल्विक मसल्स को मजबूती देता है।''
इसे जरूर पढ़ें:हेल्थ के लिए बेस्ट हैं ये मुद्राएं, महिलाएं रोजाना करें
आगे एक्सपर्ट ने बताया, ''वज्रासन में बैठते समय पुषान मुद्रा करें, ताकि आपकी सेहत को ज्यादा फायदा हो। यह डाइजेशन को बेहतर बनाता है और हैवी खाना खाने के बाद होने वाली समस्याओं को दूर करता है। रोजाना इसे खाना खाने के बाद करें और अपने आंतों के स्वास्थ्य को सुधारनेकी दिशा में कदम बढ़ाएं।''
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें:डार्क सर्कल्स को कम करती है ये मुद्रा, रोजाना सिर्फ 10 मिनट करें
आप भी इस मुद्रा को करके ये सारे फायदे पा सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।