herzindagi
kangana ranaut fitness secrets

कंगना के ये वीडियो देख आप भी जान जाएंगी उनके सेक्सी फिगर का राज

कंगना रनौत के फिगर का दीवाना भला कौन नहीं है लेकिन क्या आप जानती हैं उनके परफेक्ट फिगर के पीछे का राज, अगर नहीं तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ वीडियो जिन्हें देख आप भी कंगना की फैन हो जाएंगी और उनके सेक्सी फिगर का राज भी जान जाएंगी। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-22, 16:13 IST

कंगना रनौत के फिगर का दीवाना भला कौन नहीं है लेकिन क्या आप जानती हैं उनके परफेक्ट फिगर के पीछे का राज, अगर नहीं तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ वीडियो जिन्हें देख आप भी कंगना की फैन हो जाएंगी और उनके सेक्सी फिगर का राज भी जान जाएंगी। 

21 जून को इंटरनेशनल योगा डे था और इस दिन कई स्टार्स ने योगा करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए लेकिन कंगना रनौत का वीडियो देख आप हैरान हो जाएंगी और बस यही कहेंगी कि इसलिए इनका फिगर इतना परफेक्ट है। इंटरनेशनल योगा डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी योग किया और सोशल मीडिया पर उनकी योग करते हुईं तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। ये वीडियो लंदन के सेंट्रल पार्क में शूट किए गए हैं और अपने शूट से वक्त निकाल कर कंगना रनौत ने पार्क में योग किया है। 

kangana ranaut fitness secrets

कंगना कर सकती हैं 100 से ज्यादा आसन 

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कंगना के योग गुरू सूर्यनारायण सिंह ने बताया, “कंगना रनौत को योगा के 100 से ज्यादा आसन आते हैं। उनमें से वे रोजाना 35 योगासन तो करती ही हैं। कंगना तब से योगा कर रही हैं जब वे फिल्मों में नहीं थीं। योगा के जरिए तब उन्हें बेमकसद जिंदगी को सही दिशा देने में मदद मिली। तब का दिन है और आज का दिन वे एक भी दिन योगा करने से नहीं चूकतीं।“ 

 

The very heart of Yoga practice is 'Abhyaasa'- Steady effort in the direction you want to go to. #Yoga is a journey of the self, through the self, to the self. #KanganaRanaut doing Abhyaasa of #dhanurasana this #InternationalYogaDay2018. #WorldYogaDay #YogaDay2018

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) onJun 20, 2018 at 8:14pm PDT

 

कंगना इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में कंगना के साथ एक्टर राजकुमार राव भी काम करते नजर आएंगे। फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन टीजर और ट्रेलर वीडियो अभी रिलीज नहीं हुआ है। यहां आपको बता दें कि कंगना रनौत

 

के लिए ये साल काफी बिजी रहने वाला है। 

Read more: हिमाचल की वादियों में कंगना ने बनवाया आलीशान बंगला, जिसे देख आप भी रहना चाहेंगी यहां

 

#KanganaRanaut practicing the ancient science of #Yoga this #InternationalYogaDay2018 The key to practice Yoga is patience & stillness #YogaDay2018 #WorldYogaDay #Chakrasana #suryanamaskar #adhomukhasvasana

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) onJun 20, 2018 at 7:34pm PDT

 

'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' और 'मेंटल है क्या' फिल्म के बाद अब कंगना ने एक और फिल्म साइन कर ली है। खास बात ये है कि ये फिल्म अनुराग बासु की है जिनके साथ एक्ट्रेस करीब 8 साल बाद काम करती नजर आएंगी। हालांकि कंगना ने फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन इतना जरूर कहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी और अनुराग बासु उनके गॉड फादर की तरह हैं जिन्होंने बॉलीवुड में उन्हें ब्रेक दिया था। बता दें लंबे अतराल के बाद अनुराग के साथ कंगना का काम करना इसलिए भी सवाल खड़ा करता है क्योंकि दोनों के बीच अनबन की खबरें चर्चा में रही थीं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।