बढ़ते फैट का असर आपकी बॉडी के साथ-साथ चेहरे और गर्दन पर भी दिखाई देने लगता है। महिलाएं पूरी बॉडी के फैट को तो कम कर लेती हैं लेकिन चेहरे और गर्दन के फैट को कम करना आसान नहीं है। ऐसे में चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। इसलिए आजकल ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे और गर्दन के फैट से परेशान रहती हैं।
लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बॉडी के किसी अन्य पार्ट की तरह आप एक्सरसाइज करके गर्दन और चेहरे के फैट को आसानी से कम कर सकती हैं। इस आर्टिकल में कुछ सबसे प्रभावी एक्सरसाइज हैं जिन्हें आप आसानी से आज़मा सकती हैं। इन एक्सरसाइज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बैठकर या खड़े होकर किया जा सकता है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे करते समय आपकी पीठ सीधी और कंधे रिलैक्स होने चाहिए।
यह एक गर्दन की एक्सरसाइज है जिसे योग में किया जाता है और चेहरे और गर्दन के फैट को कम करने के लिए इसे कोई भी कर सकता है। सही तरीके से वजन कम करने में मदद करने के लिए योग एक शानदार तरीका है।
इसे जरूर पढ़ें:चेहरे के फैट को 21 दिन में कम करके उसे स्लिम बनाते हैं ये योगासन
गर्दन और चेहरे के फैट को एक साथ कम करने के लिए यह सबसे असरदार एक्सरसाइज है। ये आपके चेहरे की मसल्स को टोन करती है और जबड़ों के लिए भी काफी अच्छी एक्सरसाइज है। इस एक्सरसाइज की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे किसी भी समय और कही भी कर सकती हैं।
चेहरे और गर्दन पर चर्बी होने से डबल चिन की समस्या भी होती है। इससे चेहरा बहुत ही बड़ा और भारी दिखाई देता है। अगर आप इस चर्बी को कम करना चाहती हैं, तो आपको गर्दन की एक्सरसाइज करनी चाहिए। सबसे अच्छी गर्दन की एक्सरसाइज में से एक नेक रोटेशन है।
इसे जरूर पढ़ें:डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए ये 4 योग करें, चेहरा हो जाएगा दुबला-पतला और सुंदर
रोजाना इन 3 एक्सरसाइजेज को करने से आप कुछ ही दिनों में गर्दन और चेहरे के फैट से छुटकारा पा सकती हैं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।