herzindagi
exercises  to burn fat fast at home

2 एक्‍सरसाइज जो फैट बर्न के लिए बिस्‍तर पर कर सकती हैं आप

जिम जाकर एक्‍सरसाइज करने का समय नहीं है, तो शरीर की चर्बी को जलाने के लिए रोजाना सुबह बिस्‍तर पर ही सिर्फ 10 मिनट इन 2 एक्‍सरसाइज को आसानी से करें।    
Editorial
Updated:- 2023-03-28, 11:19 IST

बढ़ता वजन न सिर्फ पर्सनैलिटी को खराब करता है, बल्कि डायबिटीज, हाई ब्‍लड प्रेशर, जोड़ों में दर्द, कोलेस्‍ट्रॉल, हार्ट संबंधी आदि जैसी कई बीमारियां के खतरे में डाल सकता है। इसलिए फैट बर्न करने के लिए आपको अच्‍छी डाइट लेने के साथ रोजाना एक्‍सरसाइज करनी चाहिए।

एक्‍सरसाइज से आपको फैट बर्न करने के साथ-साथ कई फायदे मिलते हैं। एक्‍सरसाइज मूड में सुधार करती है, हड्डियों को मजबूत करती है और कई पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करती है। इतना ही नहीं, रोजाना एक्‍सरसाइज करने से आपके चेहरे पर ग्‍लो आता है। लेकिन, महिलाएं एक्‍सरसाइज को अक्‍सर नजरअंदाज कर देती हैं। वह घर और ऑफिस की जिम्‍मेदारियों में इतना उलझी रहती हैं कि बाहर या जिम में जाने के लिए पर्याप्त समय नहीं निकाल पाती हैं।

लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आज हम आपके लिए 2 असरदार एक्‍सरसाइज लेकर आए हैं। इन्‍हें आप सुबह उठने के बाद बिस्‍तर पर लेटे-लेटे आसानी से कर सकती हैं। रोजाना सिर्फ 10 मिनट की एक्‍सरसाइज से आपको कुछ ही दिनों में काफी बदलाव महसूस होगा। इन एक्‍सरसाइज की जानकारी फिटनेस ट्रेनर जूही कपूर ने शेयर की है।

1) लेग ड्रॉप्स (Leg drops exercise)

View this post on Instagram

A post shared by Juhi Kapoor (@theyoginiworld)

कोर, विशेष रूप से आपका एब्डोमिनल पूरे शरीर का पावरहाउस है। एक मजबूत कोर के बिना एक्‍सरसाइज के दौरान पीठ दर्द और सामान्य चोट लगने का खतरा बढ़ जाता हैं। लेग ड्रॉप्स एब्डोमिनल को मजबूत करने का शानदार तरीका है।

लेग ड्रॉप्स पेट की एक्‍सरसाइज है, जो पेट और पीठ के निचले हिस्‍से को मजबूत करती है और आपकी पीठ को सुरक्षित रखती है।

विधि

  • इसे करने के लिए बिस्‍तर पर सीधे लेट जाएं।
  • फिर हिप्‍स के नीचे हाथों को रख लें।
  • एक पैर को 90 डिग्री पर रखें और दूसरे पैर को नीचे कर दें।
  • फिर दूसरे पैर से एक्‍सरसाइज को दोहराएं।
  • इस एक्‍सरसाइज को दोनों पैरों से कम से कम 40 बार करें।

इसे जरूर पढ़ें:40 की उम्र में 30 का दिखने के लिए करें यह काम

2) रिवर्स क्रंचेस (Reverse Crunches)

Reverse Crunches for fat

पेट की चर्बी कम करने और फ्लैट पेट पाने के लिए रिवर्स क्रंच सबसे अच्छी एक्‍सरसाइज है। नॉर्मल क्रंचेस की तुलना में यह एक्सरसाइज पेट की मसल्स पर काम करती है। यह एक्‍सरसाइज उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है, जो अपना वजन कम करना चाहती हैं।

इससे रीढ़ की हड्डी और हिप्‍स को भी मजबूती मिलती है। पीठ के निचले हिस्से की मसल्‍स को स्थिर और लचीला बनाने के लिए भी रिवर्स क्रंचेस बहुत फायदेमंद है। इस एक्‍सरसाइज की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसे कोई भी बहुत ही आसानी से कर सकता है। लेकिन, रिवर्स क्रंचेस करते समय कोर को टाइट जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें:प्लस साइज कम करने के लिए सुबह करें ये एक्सरसाइज

विधि

  • एक्‍सरसाइज के लिए बिस्‍तर पर लेट जाएं।
  • इसमें भी आपको अपने हाथों को हिप्‍स के नीचे रखना है।
  • एड़ियों को क्रॉस करें और घुटनों को थोड़ा ढीला रखें।
  • हिप्‍स को ऊपर उठाएं और पैरों को शरीर के ऊपरी हिस्‍से की तरफ स्‍ट्रेच करें।
  • फिर वापस पुरानी पोजीशन में लाएं।
  • इसे भी 20 बार जरूर करें।

सावधानी

इन परेशानियों में एक्‍सरसाइज करने से बचना चाहिए-

  • गैस/ब्‍लोटिंग
  • पेट दर्द
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द
  • प्रेग्‍नेंसी
  • पीरियड्स

आप भी इन 2 एक्‍सरसाइज को बिस्‍तर पर करके शरीर के फैट को कम कर सकती हैं। अगर आप भी फिटनेस से जुड़ी कोई जानकारी चाहती हैं, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।