कोरोना वायरस से बचने के लिए अभी भी ज्यादातर लोग वर्कफ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में लंबे समय तक बैठे रहने के कारण रीढ़ की हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। जी हां वर्कफ्रॉम होम कर रहे लोगों के सामने यह एक बड़ी समस्या है। घर में ठीक तरह से न बैठ पाने और लगातार काम करने के कारण ज्यादातर लोगों को पीठ दर्द की समस्या हो रही है। दिन भर कम्प्यूटर स्क्रीन पर देखना और बिना ठीक सहारे के बैठने से कई लोगों को समस्या हो रही है। यूं तो इससे बचने के लिए आमतौर पर लंबे घंटों में छोटे-छोटे ब्रेक लेने की सिफारिश की जाती है। लेकिन इसके अलावा हम आपको तीन योगासन के बारे में बता रहे हैं जो आपकी पीठ को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।
कशेरुकाओं को आराम देने के लिए शवासन
अक्सर शवासन की सरल मुद्रा से पीठ के दर्द को शांत किया जा सकता है क्योंकि आप अपनी रीढ़ को सीधा करके उसे आराम देते हैं। हम आपको बैठने के लंबे घंटों के बीच दिन में एक या दो बार शवासन करने की सलाह देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:घर पर रहने के कारण गर्दन और पीठ में हो रहा है दर्द, ये 5 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करेंगी मदद
करने का तरीका
- शवासन करने के लिए बिस्तर पर सीधा लेट जाएं।
- अपने हाथ-पैर को खुला छोड़ दें।
- आपको अपने शरीर को पूरी तरह ढीला छोड़ना है।
- दिमाग को भी शांति दें और पूरी तरह तनावमुक्त हो जाएं।
- फिर धीरे-धीरे लंबी सांस लें और छोड़ें।
- इस स्थिति में 10 सेकंड तक रूकें।
- धीरे से बैठ जाएं और आंखें खोलें।
गरुड़ासन फॉर बैक स्ट्रेन
इस आसन को ईगल पोज के रूप में भी जाना जाता है। इस पोजीशन के साथ आप अपनी रीढ़ को रिबूट कर सकती हैं और पीठ दर्द को अलविदा कह सकती हैं।
करने का तरीका
- इसे करने के लिए सीधी खड़ी हो जाएं।
- धीरे से अपने बाएं पैर को दाहिने पैर के चारों ओर सामने से पीछे की ओर लपेटें।
- एक बार बैलेंस बनने के बाद बाएं हाथ को दाएं हाथ के चारों ओर, कंधे के लेवल पर, चेहरे के सामने लपेटें।
- हथेलियों को आपस में मिलाएं।
- 6-8 सेकंड के लिए इस पोजीशन में रहें और धीरे से इस मुद्रा से बाहर आ जाएं।
- दूसरे पैर से भी ऐसा ही करें।
धनुरासन फॉर स्पाइनल
धनुरासन करने से आपके पीठ दर्द की शिकायत दूर हो जाती है और इसे रेगुलर करने से रीढ़ की हड्डी मजबूत हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें:पीठ दर्द का रामबाण इलाज है ये खास आसन, कुछ दिनों में दिखता है असर
करने का तरीका
- इसे करने के लिए पेट के बल लेट जाएं।
- दोनों पैरों को मिलाकर घुटनों से मोड़ें।
- अपने ऊपरी शरीर को पैर की ओर, और पैरों को सिर की ओर उठाना शुरू करें ताकि वह झुकने वाले आसन की तरह दिखाई दे।
- शरीर का सारा वजन नाभि पर पड़ने दें। इस पोजीशन में थोड़ी देर रहें।
- इसके बाद आराम की स्थिति के साथ वापस पुरानी पोजीशन में जाएं।
इन योगासन को रोजाना कुछ देर करके आप भी अपनी पीठ को मजबूत बना सकती हैं। फिटनेस से जुड़ी और जानकारी पाने के हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों