herzindagi
disha patani works hard for fitness main

दिशा पाटनी की ये तस्वीरें हुईं वायरल, जानिए दिशा की स्लिम फिगर का राज

दिशा पटानी की नई तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिसमें वह स्लिम फिट नजर आ रही हैं। जानें उनका फिटनेस सीक्रेट।
Editorial
Updated:- 2019-12-20, 12:36 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी फिटनेस के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। दिशा अपनी फिजीक मेंटेन रखने के लिए दिशा जिम में खूब पसीना बहाती हैं। इस समय सोशल मीडिया पर उनकी नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उनकी स्लिम फिट बॉडी नजर आ रही है। बिकिनी में दिशा के एब्स भी साफ नजर आ रहे हैं। दिशा पाटनी अपनी अट्रैक्टिव फिगर की वजह से ही एथनिक से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेस तक, सभी में खूबसूरत नजर आती हैं। दिशा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'एब्स मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि ये एक दिन नजर आते हैं और दूसरे दिन गायब हो जाते हैं। इसके लिए एब्स बनाने वाले वर्कआउट करने की जरूरत होती है। कड़े वर्कआउट और हेल्दी डाइट के कॉम्बिनेशन से ही ऐब्स पाना संभव हो पाता है।'

disha patani slim fit actress

इसे जरूर पढ़ें: 2019 में महिलाओं ने वेट लॉस के लिए ये फिटनेस ट्रेंड सबसे ज्‍यादा अपनाएं

फिटनेस के लिए जरूरी है इच्छाशक्ति

 

 

 

View this post on Instagram

#MyCalvins #CK50 @calvinklein

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onNov 14, 2019 at 4:30am PST

दिशा पटानी अपनी फिटनेस के लिए जिस तरह से डेडिकेटेड हैं, उसके लिए किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है तो वह है इच्छाशक्ति की। दिशा पटानी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे डेजर्ट्स बहुत अच्छे लगते हैं और मैं हफ्ते में एक बार अपनी पसंद के डेजर्ट्स जरूर खाती हूं। इससे हफ्ते भर के लिए मैं ज्यादा मेहनत करने के लिए मोटिवेटेड रहती हूं। 

इसे जरूर पढ़ें: Year Ender 2019: वेट लॉस के लिए महिलाओं ने 2019 में ये डाइट ट्रेंड बेहद पसंद किए

 

 

 

View this post on Instagram

If being glam is a crime, then sentence me to life. #glamtillidie #sorrynotsorry The all new @glamlifestylefashion collection is exclusively available at @shoppers_stop .

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onNov 7, 2019 at 8:42am PST

More For You

 

पिलाटे और योगा से रहती हैं फिट

 

 

 

View this post on Instagram

☘️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onSep 16, 2019 at 6:49am PDT

 

दिशा पटानी खुद को फिट रखने के लिए पिलाटे, स्वीमिंग, वेट ट्रेनिंग और योगा में काफी समय देती हैं। दिशा को डांस करना बहुत पसंद है और वह इसे अपनी फिटनेस का जरूरी हिस्सा मानती हैं। दिशा ने जब जैकी चेन के साथ कुंगफू योगा में काम किया था, तब उन्होंने एक नई डांस फॉर्म 'स्क्वेयर डांसिंग' सीखी थी। इस नए डांस को करते हुए वह काफी एंजॉय करती हैं और इससे उन्हें सुकून का अहसास भी होता है। इसके साथ ही दिशा सुबह में एक घंटा योग के लिए भी वक्त निकालती हैं। 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Last one i promise💀🙈☀️

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onAug 28, 2019 at 12:39am PDT

 

ट्रेंड जिम्नास्ट हैं दिशा पटानी

दिशा पटानी की बॉडी काफी फ्लेक्सिबल है। उनकी इंस्टाग्राम तस्वीरें देखकर यह बात बखूबी महसूस की जा सकती है। उनके जैसी फिट बॉडी सिर्फ एक्सरसाइज करके नहीं बनाई जा सकती। दिशा एक ट्रेंड जिमनास्ट हैं और लंबे वक्त से इसमें अपना टाइम डेडिकेट कर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि दिशा हफ्ते में 4 बार जिम जाती हैं और वह यह बात सुनिश्चित करती हैं कि वह जिम जाना मिस ना करें। साथ ही उनकी यह भी कोशिश रहती है कि वह दिन में दो बार जिम जाएं ताकि दिन भर काम करने के लिए एनर्जी बनी रहे।  

 

तीन फिल्मों में काम कर रही हैं दिशा पटानी

फिलहाल दिशा पटानी तीन फिल्मों में काम रह रही हैं। इनमें आदित्य रॉय कपूर के साथ 'मलंग' और सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ शामिल हैं। इसके अलावा दिशा एकता कपूर की फिल्म KTina में भी नजर आएंगी।

Image Courtesy: Disha Patani

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।