herzindagi
disha patani fitness main

Disha Patani Fitness Secret: मलंग एक्‍ट्रेस की फिटनेस का राज है ये डाइट, आप भी फॉलो करें

मलंग एक्‍ट्रेस दिशा पटानी का कहना है कि वह हमेशा फिट रहने के लिए जंक फूड की जगह हेल्‍दी विकल्प की तलाश में रहती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-01-21, 15:23 IST

दिशा दिखने में तो सुंदर और आकर्षक है ही, साथ ही वह सुपर फिट भी है। "एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा पटानी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। जी हां कैटरीना कैफ, बिपाशा बसु, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आदि यह सभी एक्‍ट्रेस अपने वर्कआउट को लेकर बहुत क्रेजी हैं और अपनी डाइट का भी बहुत ध्‍यान रखती हैं। दिशा भी इसी लिस्‍ट में शामिल हैं और इन एक्‍ट्रेसेस की तरह ही फिटनेस फ्रीक हैं। दिशा पटानी की फिगर इतनी आकर्षक है कि लड़के ही नहीं लड़कियां भी उनके फिगर की फैन है और उनके जैसा फिगर पाना चाहती हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि वह इसके लिए कितनी मेहनत करती हैं। अगर नहीं तो आज हम आपको उनकी फिटेनस और डाइट के बारे में बताते हैं जो उन्‍होंने एक बड़े मीडिया हाउस के साथ शेयर की है। 

इसे जरूर पढ़ें: फिटनेस फ्रीक दिशा पटानी का वर्कआउट और डाइट सीक्रेट जानें

disha patani fitness inside

दिशा पटानी एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी हेल्‍थ को बनाए रखने के लिए फिटनेस और डाइट रुटीन को फॉलो करती हैं। लेकिन एक्‍ट्रेस ने स्वीकार किया है कि उसे चीनी से प्यार है और मीठे पर कंट्रोल करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होता है। उन्‍होंने एक ऐसे स्‍नैक का खुलासा किया है जिसे उन्‍हें भरा हुआ महसूस होता है और यह चीनी की लालसा को दूर करता है। 

दिशा ने कहा, "एक एक्‍ट्रेस के रूप में, मैं वास्तव में फिटनेस में विश्वास करती हूं, केवल इसलिए नहीं कि मुझे एक निश्चित तरीका अपनाना है, बल्कि इसलिए क्‍योंकि एक व्यक्ति होने के नाते मैं वास्तव में बहुत सारी फिजीकल एक्टिविटी का मजा लेती हूं। मैं हमेशा ऐसे विकल्प और चीजों की तलाश में रहती हूं जो मेरी और मेरी हेल्‍थ को बनाए रखने में मेरी पूरी हेल्‍प करें।''  

 

"मुझे चीनी बहुत पसंद है। मुझे चॉकलेट से प्‍यार है। मेरे पास चीट डे हैं। लेकिन जब मैं चीट नहीं कर रही हूं, तो मैं हमेशा एक ऐसे स्नैक की तलाश में रहती हूं, जो मुझे भर हुआ महसूस कराएं और मेरी चीनी की लालसा को भी नष्ट करें। मुझे सेब पसंद है। यह एक ऐसा पौष्टिक फल है, ”उसने सोमवार को वाशिंगटन सेब इवेंट में यह सब कहा।

disha patani fitness inside

Baaghi 2 की एक्‍ट्रेस अक्सर फिटनेस के वीडियो और फोटोज अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। "हेल्‍थ एक लाइफस्‍टाइल है। यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे आप एक दिन या सप्ताह या महीने में कर सकती हैं। मैं हमेशा विकल्प तलाशती हूं, जिससे हम सभी पसंद करके जंक फूड को हटा सकें," दिशा ने कहा।

 

 

 

View this post on Instagram

Hi guys, super excited to share my 1st workout routine with all of you! It includes all the exercises that are part of my back workout and it was so much fun shooting with my friend Alex. Go to the link in bio to watch!❤

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onSep 22, 2019 at 12:42am PDT

दिशा कार्डियो एक्सरसाइज करती हैं और शाम को वेट लिफ्टिंग करती है। उसके फिटनेस रुटीन में ट्रेडमिल के अलावा बहुत ज्‍यादा कुछ शामिल नहीं है। लेकिन वह जिमनास्टिक और किकबॉक्सिंग करना पसंद करती हैं। बॉक्सिंग करने से कैलोरी बर्न होती है और वज़न भी मेंटेन रहता है। दिशा के फिटनेस रूटीन में पिलाटेस, स्विमिंग, डांसिंग, वेट ट्रेनिंग और योग शामिल हैं। दिशा ट्रेंड जिम्नास्टिक डांसर है। अपनी फिगर को मेंटेन रखने के लिए जिम्नास्टिक भी करती है। उन्हें डांस करना बेहद पसंद है। ख़ुद को फिट रखने के लिए वह रोज़ाना 30 मिनट डांस जरूर करती हैं। इस दौरान वह डांस के नए-नए फॉर्म ट्राई करती हैं और इसे काफी एजॉय करती हैं और उनका मानना है कि किसी भी तरह का डांस फॉर्म अपना कर महिलाएं फिट रह सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: डांस के जरिये मेंटेन करती हैं दिशा पटानी अपनी फिटनेस, वर्कआउट और डाइट पर भी की खुलकर बात

 

 

 

 

View this post on Instagram

Monday morning be like🦖 and Ofcourse ignore the epic fall🤪 still learning🤓

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) onAug 25, 2019 at 11:59pm PDT

फिल्म के मोर्चे पर, दिशा की अगले महीने फिल्म 'मलंग' रिलीज होने वाली हैं।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।