अच्छी हेल्थ पाने के लिए एक्सरसाइज या योग करना बेहद जरूरी होता है। रेगुलर योग करने से न केवल बीमारियां दूर होती है बल्कि बीमारियां आपके पास भी नहीं आती है। अगर दिन की शुरुआत योग से की जाए तो आप पूरा दिन एनर्जी से भरपूर रहते हैं, तनाव दूर होता है और आपका पूरा फोकस अपने काम पर बना रहता इतना ही नहीं चेहरे पर ग्लो आता है और आपके बाल भी लंबे और सुंदर होते हैं। इसलिए हर किसी को रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए। लेकिन आज हम आपको 1 ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने से आप 5 तरह के फायदे पा सकती हैं। सबसे खास बात ये है कि इसे करना बहुत ही आसान है और आपको इसे सिर्फ 5 मिनट ही करना हैं। जी हां हम सूर्य मुद्रा के बारे में बात कर रहे हैं। और इसके बारे में हमें सर्वा योगा, माइंडफुलनेस एंड बियोंड के को फाउंडर श्री सर्वेश शशि ने बताया है।
इसे जरूर पढ़ें: वजन घटाना हो या झुर्रियों को दूर भागना, आपकी 10 बीमारियों का इलाज है ये 8 मुद्राएं
जी हां कई तरह की मुद्राएं हैं जो हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाती है। उनमें से एक मुद्रा सूर्य मुद्रा भी है जो हमारे लिए एक वरदान की तरह है। सूर्य मुद्रा शरीर में पृथ्वी तत्व को कम करके शरीर में अग्नि तत्व को भर देती हैं, जिससे आपके शरीर में एनर्जी बढ़ जाती हैं और आलस दूर होता है।
इसे जरूर पढ़ें: योग करती है जो नारी, नहीं होती है उसको कोई बीमारी
हमारा शरीर इन 5 तत्वों यानि पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से मिलकर बना हैं। जब भी शरीर में इन तत्वों का असंतुलन होता है तो शरीर को कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं। हस्त मुद्राओं द्वारा हम इन 5 तत्वों को कंट्रोल में रख सकते हैं। तो देर किस बात की आप भी लंबे समय तक हेल्दी और बीमारियां से मुक्त रहना चाहते हैं तो रोजाना 5 मिनट सूर्य मुद्रा करें। लेकिन इसे करते समय एक बात का ध्यान रखें कि सूर्य मुद्रा करने से शरीर में गर्मी बढ़ती है इसलिए गर्मियों में इस मुद्रा करने से पहले 1 गिलास पानी जरूर पी लेना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।