भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना है नारी!
ईश्वर ने उसे बेहद ही मजबूत बनाया है कि उसमें दर्द सहकर एक नए जीव को जन्म देने की अद्भुत क्षमता होती है। और दूसरी ओर उसमें अभिव्यक्ति के माध्यम से अपने बच्चे को समझने वाली नर्म भावना भी है। लेकिन कितने दुख की बात है कि परिवार में लीन महिलाएं अपनी हेल्थ की तरह बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती। लेकिन क्या आप जानती है कि रेगुलर योग करने से आप आसानी से अच्छी हेल्थ पा सकती हैं। यह आपको mental और physical दोनों तरह से हेल्दी रखने में मदद करता है।
महिला का शरीर बेहद ही नाजुक और नर्म होती है। एक नॉर्मल view और fact है कि प्रकृति ने महिलाओं को अपनों की देखभाल करने के लिए ही बनाया है इसलिए महिलाओं का दिल बहुत ही sensitive और soft हैं। वहीं दूसरी ओर वह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बेहतर बनाने के लिए भीतर से मजबूत होती हैं। इसलिए हर महिला को केवल बाहरी रूप से ही नहीं अंदर से भी (शारीरिक रूप) मजबूत होना चाहिए।
Read more: करीना की तरह रहना चाहती हैं slim, तो रोजाना Surya Namaskar करें
स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय (एसपीपीसी) योग एवं अनुसंधान केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिव्या शरद के अनुसार, ''अगर सही तरीके से सही आसन किए जाए तो योग महिलाओं की हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता हैं। सही मायनों में योग आसन, बॉडी के बेसिक सिस्टम को स्पोर्ट करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में हेल्प करता है।'' आइए डॉक्टर दिव्या शरद से जानें कि महिलाओं के लिए योग कैसे फायदेमंद है।
योग आसन पूरी बॉडी को एक complete workout देते हैं और ऐसा किसी भी अन्य वर्कआउट सिस्टम से संभव नहीं है। यह बॉडी को पूरा ऑक्सीजन देकर internal organs को बढ़ाता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है।
बॉडी का एंडोक्राइनल सिस्टम बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सभी हार्मोन स्राव इस सिस्टम की हेल्प से कंट्रोल और स्रावित होते हैं। योग आसन एंडोक्राइनल सिस्टम को बढ़ाते और बढ़ावा देते हैं।
ऊष्ट्रासन जैसे योग आसन प्रजनन अंगों को ठीक रखने में मदद करते हैं जिससे महिलाएं फिट और हेल्दी रहती हैं।
Read more: महिलाओं के लिए वरदान है ये एक्सरसाइज, मोटापा होगा छूमंतर
'सर्वांगासन' थायरॉयड और पैराथायरॉयड ग्लैंड को उत्तेजित और मेटाबॉल्जिम में सुधार करता है। सभी योग आसन वजन कम करने में मददगार होते हैं।
अभी भी देर नहीं हुई है, आज से ही योग करना शुरू करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि योग की शुरुआत हल्के और कम स्ट्रेचिंग योग से ही करें।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।