सोनम कपूर अहूजा बनने के बाद फिल्म वीरे दी वेडिंग का नया गाना भांगड़ा ता सजदा रिलीज हो चुका है। करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर, शिखा और सोनम कपूर इस गाने में भांगड़ा करती नज़र आ रही हैं। फिल्म वीरे दी वेडिंग 1 जून को रिलीज होने वाली है। मिसेज अहूजा अब शादी के बाद अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करने वाली हैं। सोनम कपूर का आफ्टर वेडिंग ग्लैमरस अवतार अब उनकी फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिखेगा।
फिल्म वीरे दी वेडिंग का गाना भांगड़ा ता सजदा नेहा कक्कड़, रोमी और शाशवत सचदेवा ने गाया है। इस गाने को शाशवत सचदेवा ने ही कम्पोज़ भी किया है। गाने के बोल गौरव सोलंकी ने लिखे हैं। 1 जून को रीलिज़ हो रही फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर और पहला गाना तारीफां पहले से चार्टबस्टर पर सुपरहिट है। फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ग्लैमरस अवतार में दिखने वाले हैं।
The Veeres twirl like they own the world, and dance like no one's watching! Get into the mood for it's almost time for #BhangraWithVeere! Song out tomorrow.#KareenaKapoorKhan @sonamakapoor @ReallySwara @ShikhaTalsania @iAmNehaKakkar @AJSKOfficial @shashwatology @MainHoonRomy pic.twitter.com/Xnb6MTRzKw
— Veere Di Wedding (@vdwthefilm) May 9, 2018
भांगड़ा ता सजदा गाने में सोनम, करीना, स्वरा और शिखा का लुक उनके पहले गाने तारीफां से बिल्कुल अलग है। वीरे दी वेडिंग का गाना तारीफां में हिरोइन्स वेस्टर्न ग्लैमरस अवतार में दिख रही हैं तो पंजाबी गाने भांगड़ा ता सजदा में इनका इंडियन ग्लैमरस अवतार दिख रहा है। डिज़ाइनर लहंगा चोली में सोनम कपूर से लेकर करीना, शिखा और स्वरा तक बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
Image Courtesy:Veere Di Wedding/Twitter
भांगड़ा ता सजदा गाने में ट्रेडिशनल लहंगा चोली वाले कॉस्ट्यूम में सजी इन हिरोइन्स ने अपने हाथों में भी वीरे दी वेडिंग स्पेशल मेहंदी भी रचाई है। एक हाथ में वीरे फॉर लाइफ लिखा है तो बाकि तीन हाथों में वीरे ही लिखा है।
सोनम कपूर की शादी के बाद फिल्म वीरे दी वेडिंग का पहला गाना है। हालांकि इससे पहले तारीफां गाना रिलीज हो चुका है जिसे मिलियन व्यू मिले हैं। वीरे दी वेडिंग रीलिज़ होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि इस फिल्म में जो फैशन दिखने वाला है वो इस साल का ट्रेंड बनने की भी उम्मीद है।
करीना कपूर खान से लेकर सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने मल्टी कलर गोटा पट्टी और मिरर वर्क वाले लहंगा पहन रखे हैं। खास बात ये है कि स्वरा भास्कर ने हाई स्लिट लहंगा पहना है और उसके साथ स्पोर्ट्स शूज़ पहनकर भांगड़ा कर रही हैं। इतना ही नहीं लहंगा और चोली के साथ स्वरा ने जींस की जैकेट पहनी है।
भांगड़ा ता सजदा गाने में जिस तरह का फैशन देखने को मिल रहा है वो इससे पहले किसी भी बॉलीवुड फिल्म के गाने में देखने को नहीं मिला है। फिल्म वीरे दी वेडिंग का फैशन इस साल का सबसे बड़ा फैशन बनने वाला है।
करीना कपूर खान के मांग टीका को आप इस गाने में अलग से नोटस कर सकती हैं। करीना ने ग्लैमरस चोली के साथ मल्टी कलर थ्रेड वाला गोटा पट्टी मिरर वर्क लहंगा पहना है लेकिन बालों में उन्होंने सिंपल सा जुड़ा बनाया है लेकिन उनके माथे पर जो मांग टीका है उसने उनके पूरे हेयरस्टाइल को ही नहीं बल्कि पूरे लुक को ग्लैमरस और स्टाइलिश बना दिया है।
Read more:सोनम की वैडिंग से पहले करीना और उनकी बहन रिआ का ये हॉट फोटोशूट हो रहा है वायरल
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों