करीना कपूर खान की नई फिल्म वीरे दी वैडिंग का पहला गाना तारीफां रीलिज़ हो गया है। इस गाने में सोनम कपूर, करीना कपूर खान और स्वरा का हॉट अवतार दिख रहा है। फिल्म का गाना बादशाह ने गाया है और इस गाने में बीटाउन की ये हॉट बेब्स अपने हॉट डांस मूव्स दिखा रही हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म को प्रड्यूस कर रही सोनम कपूर की बहन रिआ कपूर का फैशन और स्टाइल सेंस भी इस गाने में रिफ्लेक्ट हो रहा है। पहले आप ये गाना देखिये फिर आपको इस गाने के स्टाइलिश कपड़ों और मेकअप के बारे में भी आगे बता रहे हैं।
गाने में सोनम कपूर के लेकर करीना कपूर खान तक सबने ब्राइट कलर की लिपस्टिक और आइशेडो लगाएं हैं। मेकअप का काफी लाउड रखा गया है ताकि इनके लुक को अल्ट्रा ग्लैमर्स बनाया जा सकते। बेबो एक बार फिर अपने खुले बालों और उड़ती जुल्फों के साथ गाने में सेक्सी डांस मूव्स करती दिख रही हैं।
पेटेंट स्कर्ट्स
Image Courtesy: Zeemusic.com
गाने में करीना कपूर खान पेटेंट स्कर्ट में दिख रही हैं। इस तरह के आउटफिट में करीना इससे पहले अपनी किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आईं है। बेबो ने हालांकि इससे भी कई ज्यादा ग्लैमरस रोल सिल्वर स्क्रीन पर प्ले किए हैं लेकिन उनका ये ग्लैमरस लुक उनकी अभी तक रीलिज़ हुई सभी फिल्मों से काफी अलग है।
Image Courtesy: Zeemusic.com
तारीफां गाने में सोनम ब्लैक कलर के स्ट्रेपलेस बस्टियर टॉप में नज़र आ रही हैं तो करीना कपूर खान गोल्डन कलर के स्ट्रेपलेस बस्टियर टॉप में दिख रही हैं। ये लुक सोनम और करीना पर काफी सूट कर रहा है। ये तो सब जानते हैं कि सोनम को ज्यादातर उनकी बहन रिआ ही स्टाइल करती हैं ऐसे में जब रिआ कपूर ही फिल्म वीरे दी वैडिंग को प्रड्यूस भी कर रही हैं तो इस फिल्म के हर फ्रेम में आप स्टाइल का हाई स्टैंडर्ट ही देखने वाले हैं। फैशन और स्टाइल को लेकर फिल्म में कई नए एक्सपेरिमेंट भी किए गए हैं। फिल्ममेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीरे दी वैडिंग ना सिर्फ फिल्म की कहानी और गानों की वजह से ऑडियंस को पसंद आएगी बल्कि इस फिल्म का फैशन भी आने वाले समय का नया ट्रेंड बन जाएगा।
Image Courtesy: Zeemusic.com
तारीफां गाने में करीना कपूर ने ग्रीन सीक्वेंस ड्रेस भी पहनी है। इन दिनों सीक्वेंस का ट्रेंड वापिस लौट आया है। वैसे कैमरा के सामने सीक्वेंस ड्रेस में बेबो हों या फिर कोई भी हीरोइन बहुत ही ग्लैमरस दिखती हैं। फिल्म वीरे दी वैडिंग के गाने तारीफां में जहां सोनम अल्ट्रा रिवीलिंग आउटफिट्स में दिख रही हैं तो वहीं स्वरा भास्कर इसी गाने में लैदर जैकट पहनें हॉट अवतार में नज़र आ रही हैं।
Recommended Video

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों