herzindagi
kareena kapoor sonam rhea photoshoot main

सोनम की वैडिंग से पहले करीना और उनकी बहन रिआ का ये हॉट फोटोशूट हो रहा है वायरल

अभी सोनम कपूर को दुल्हन वाले लहंगे में सजे देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा लेकिन उससे पहले सोनम ने ये ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा पहनकर अपनी बहन रिआ और करीना कपूर के साथ ये हॉट फोटोशूट करवाया है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-04-27, 13:44 IST

इंडियन दुल्हन  के बारे में सोचते ही आप सबसे पहले बोलेंगी लहंगा। हालांकि अभी सोनम कपूर को दुल्हन वाले लहंगे में सजे देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा लेकिन उससे पहले सोनम ने ये ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा पहनकर अपनी बहन रिआ और करीना कपूर के साथ ये हॉट फोटोशूट करवाया है। 

जैसा कि आप तस्वीर में देख रही हैं की करीना कपूर खान ने हॉट ब्लैक गाउन पहन रखा है। थाई हाई स्लिट ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में बेबो बला की खूबसूरत लग रही हैं। सोनम कपूर ने इस फोटोशूट में ब्लैक लहंगा पहना है जिस पर लाइट गोल्डन कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई हैष विदाउट स्लीव्स इस लहंगा की चोली में सोनम का ये लुक बहुत ही ग्लैमरस लग रहा है। यूं तो सोनम जो पहन लें उसे स्टाइल करते ही वो उसे सबसे ज्यादा फैशनेबल बना देती हैं लेकिन सोनम की बहन रिआ जो उन्हें अकसर स्टाइल करती हैं इस फोटोशूट में वो भी इन दो ब्यूटी डीवा के साथ पोज़ दे रही हैं। 

फिल्म वीरे दी वैडिंग का ट्रेलर रीलिज़ हो चुका है। इस फिल्म को रिआ कपूर ही प्रड्यूस कर रही हैं ऐसे में फिल्म में हाइ स्टाइल ही नज़र आने वाला और इसी उम्मीद से उनके सभी फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इन्तज़ार भी कर रहे हैं। सोनम कपूर पहले से ही लहंगा पहनकर स्टाइल और फैशन के इतने हाइ स्कोर सेट कर चुकी हैं कि अब वो अपनी शादी में अपना ही रिकॉर्ड किस तरह से तोड़ने वाली हैं ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा। 

करीना कपू खान को तो सब जानते ही हैं जब बात फैशन और स्टाइल की हो तो शादी किसी की भी हो लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उसमें करीना के लुक्स की ही होती है। यूं तो करीना बहुत ही खूबसूरत हैं लेकिन जब वो खुद को किसी खास इवेंट या शादी के लिए स्टाइल करती हैं तो फिर वो ट्रेंड ही बनता है। 

 

new, Kareena was spotted at a studio for a shoot today 💓 . . . جديد ، رصدت الجميله اليوم في استديو محبوب 💓 . . . #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #bollywood

A post shared by Kareena Kapoor Arab FC ❁ Veers (@kareenakapoor.arabiic) onApr 26, 2018 at 12:06pm PDT

करीना कपूर खान ने फिल्म वीरे दी वैडिंग के लिए अलग अलग लुक में कई फोटोशूट करवाएं हैं फिल्म की प्रमोशन के दौरान करीना के ये सभी फोटोशूट रीलिज़ किए जाएंगे। 

 

 

new, Kareena clicked at a studio today 😍💓 . . . جديد ، رصدت كارينا اليوم في استديو للتصوير لفيلم فيري دي 💓 واضح دعايه للفيلم وازينها 😍 . . #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #bollywood

A post shared by Kareena Kapoor Arab FC ❁ Veers (@kareenakapoor.arabiic) onApr 26, 2018 at 11:53am PDT

फिल्म वीरे दी वैडिंग के ट्रेलर के बाद अब सोनम और करीना के फैंस उनके और भी कई वीडियों देखना चाहते हैं। ऐसे में करीना ने एक फोटोशूट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इस फोटोशूट में करीना ने लहंगा पहन रखा है। खुले बाल और न्यूड कलर लिपस्टिक के साथ स्मोकी आइ मेकअप में बेबो बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं। आप भी उनके इस फोटोशूट से फैशन के नए टिप्स ले सकती हैं।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।