यूं तो हर लड़की चाहती है कि वह सबसे अलग और स्टाइलिश दिखे। इसके लिए हर लड़की काफी मेहनत भी करती हैं। महंगे ब्रांडेड आइटम खरीदने से लेकर कई मार्केट को सर्च करके वह खुद को सबसे खास दिखाना चाहती हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा तभी होता है, जब आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स की जानकारी हो। जब आप खुद को फैशन ट्रेंड्स के मामले में अपडेट रखती हैं तो आप लुक खुद ब खुद खास हो जाता है। वैसे यह जरूरी नहीं है कि लेटेस्ट ट्रेंड्स सिर्फ कपड़ों से ही जुड़ा हो। यह आपके मेकअप से लेकर एसेसरीज तक में काफी कुछ हो सकता है।
चूंकि अब साल बदल चुका है और इस नए साल में कुछ फैशन ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे। इसलिए अगर आप 2020 में सबसे खूबसूरत व बेहद अलग दिखना चाहती हैं तो आपको इन ट्रेंड्स की जानकारी होनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-बैंगल्स को लेकर सारा हैं बेहद Obsessive, इन तस्वीरों में देखें
तो चलिए आज हम आपको इन ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं। इन ट्रेंड्स को जानने के बाद आपको मार्केट सर्च में अपना टाइम व एनर्जी खराब नहीं करने पड़ेगी।
लाइटर शेड
वैसे तो लड़कियां ज्यादातर ब्राइट या बोल्ड कलर्स को अपने वार्डरोब में जगह देती हैं। लेकिन इस साल सोबर कलर्स को ज्यादा पसंद किया जाएगा। फिर चाहे बात आपके ऑफिस वियर की हो या फिर पार्टी की, चारों ओर लाइट व सोबर कलर्स लड़कियों की पहली प्राथमिकता बनेंगे। खासतौर से, व्हाइट कलर इस साल rule करेगा।
बोल्ड आईज लुक
वैसे तो स्मोकी आईज को हमेशा ही पसंद किया जाता है, लेकिन इस बार स्मोकी आईज के अलावा बोल्ड आईज लुक भी ट्रेंड में रहेगा। जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ ब्लैक, ब्राउन या किसी डार्क कलर्स से ही स्मोकी आईज लुक क्रिएट करें। बोल्ड आईज लुक के लिए कुछ ब्राइट कलर्स जैसे ब्लू आदि को भी आईमेकअप का हिस्सा बनाया जा सकता है।
माइक्रो मिनी एसेसरीज
किसी भी लड़की का लुक उसकी एसेसरीज पर भी काफी हद तक निर्भर करता है। पिछले कुछ समय में जहां ओवरसाइज्ड बैग का ट्रेंड देखने को मिला। अब यह बेहद माइक्रो मिनी होने वाला है। यह इस साल की coolest फैशन एसेसरीज है और हो सकता है कि आपको जल्द ही अपने फेवरिट स्टार्स इस तरह के माइक्रो-मिनी बैग्स कैरी किए हुए नजर आ जाएं।
बन एसेसरीज
कोई भी हेयरस्टाइल तभी अच्छा लगता है, जब उसके साथ हेयरएसेसरीज भी उतनी ही खूबसूरत इस्तेमाल हो। इस बार बन एसेसरीज में भी काफी यूनिक स्टाइल देखने को मिलेगा। इस बार बन में स्टेटमेंट हेयरएसेसरीज पसंद की जाएंगी। इसमें आप स्ट्रैंड्स से लेकर पर्ल लुक अपना सकती हैं। वैसे आप बन के अलावा पोनीटेल व अन्य हेयरस्टाइल में भी कुछ डिफरेंट एसेसरीज का सहारा ले सकती हैं, ताकि आपका स्टाइल यूनिक लगे।
इसे जरूर पढ़ें-अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल भी कुछ कम नहीं
पिंक कलर
वैसे तो यह कलर लड़कियों को हमेशा ही पसंद आता है। लेकिन इस बार यह कलर सिर्फ आउटफिट में ही नहीं, बल्कि आपके नेलपेंट से लेकर बूट्स तक में नजर आएगा। आप भी पिंक कलर को यूनिक तरह से अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ अपने आउटफिट में पहनें, बल्कि आप इस कलर को अपने लुक में कई तरह से एड कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों