साल 2020 के ये हैं 7 बड़े फैशन ट्रेंड्स

साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए फैशन डिजाइनर जतिन कोचर से जानिए टॉप 7 फैशन ट्रेंड्स। 

jatin kochar fashion trends

महिलाएं स्टाइलिश अंदाज में नजर आने के लिए लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं। अगर आपको लगता है कि आप एंब्रॉएड्री, सीक्वेंस वर्क और तड़क-भड़क वाली ड्रेसेस का चलन है तो जरा ठहरिए। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स में कंफर्ट को सबसे ज्यादा तरजीह मिल रही है। अगर आप नए साल में बेहतरीन अंदाज में अपनी ड्रेसेस फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आपको साल 2020 के टॉप फैशन ट्रेंड्स के बारे में जरूर जानना चाहिए। बड़ी स्लीव्स वाली ड्रेसेस से लेकर जंप सूट और मैक्सी ड्रेस इन दिनों काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। फैशन डिजाइनर जतिन कोचर से आइए जानते हैं साल 2020 के 7 बड़े फैशन ट्रेंड्स के बारे में-

बड़ी स्लीव्स वाली ड्रेसेस

over size big sleeves

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के विदाउट स्लीव्स, शॉर्ट स्लीव्स, 3/4 स्लीव्स वाली ड्रेसेस लंबे समय तक सुर्खियों में रही हैं, लेकिन अब कंफर्टेबल और ईजी गोइंग ड्रेसेस महिलाओं को खासतौर पर पसंद आ रही हैं। इसीलिए फिटिंग बाजू के बजाय ढीली-ढाली सी बड़ी स्लीव वाले टॉप्स बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इस तरह की ड्रेसेस स्टाइलिश के साथ क्लासी लुक भी देती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अगर करनी है ब्राइडल ज्वेलरी की शॉपिंग तो ये 5 necklaces हैं आपके लिए बेस्ट

मैक्सी ड्रेस के साथ बूट्स

year  fashion trends boot with maxi dress

किसी पार्टी में जाना हो या दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाना हो, मैक्सी ड्रेस खास मौकों के लिए बहुत खूबसूरत लगती है। आरादायक मैक्सी ड्रेस के साथ बूट्स का कॉम्बिनेशन लाजवाब लगता है और लुक में भी चाद चांद लगा देता है।

इसे जरूर पढ़ें:दुल्हन की ये खूबसूरत jewellery जिसके बिना अधूरा रहता है उसका श्रृंगार

जंप सूट

one piece jump suit

कंफर्ट की बात की जाए तो जंप सूट से बढ़िया भला और क्या हो सकता है। जंप सूट पहनने के बाद महिलाओं को किसी तरह की चिंता नहीं रह जाती। चाहें घूमना फिरना हो या फिर मौज-मस्ती करनी हो, जंप सूट में महिलाएं पूरी तरह से रिलैक्स और निश्चिंत रहती हैं। वन पीस जंप सूट की बात करें तो ये ग्लैमर को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। साल 2020 में वन पीस जंप सूट की दीवानगी और भी ज्यादा बढ़ती नजर आएगी।

मैचिंग प्रिंट वाले टॉप और बॉटम

matching print top and bottom

अगर आप स्टाइलिश दिखने के लिए सिर्फ कंट्रास्ट कलर वाली ड्रेसेस पहनती हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मैचिंग प्रिंट वाली ड्रेसेस का ट्रेंड आजकल काफी ज्यादा बढ़ गया है।

बकेट बैग्स और हैट्स

year  fashion trends bucket bags

स्टाइलिश और कंफर्टेबल ड्रेसेस के साथ खास तरह की एक्सेसरीज महिलाओं के लुक को और भी ज्यादा एनहांस कर देती हैं। ताजा ट्रेंड्स में बकेट बैग्स और हैट्स का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।

स्टेटमेंट ज्वैलरी

oversized jewellery

आज के समय में बड़े-बड़े हैवी झुमके, चोकर और स्टेटमेंट रिंग्स काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं। टीवी एक्टर्स से लेकर बॉलीवुड की दिग्गज सेलेब्रिटीज तक आज के समय में स्टेटमेंट ज्वैलरी में नजर आ रही हैं और इनकी शान देखते ही बनती है।

स्क्वेयर साइज वाले शूज

latest and popular square toe shoes fashion

अगर आप अपने फुटवियर्स को अलग लुक देना चाहती हैं तो रेगुलर शूज के बजाय स्क्वेयर साइज वाले शूज को आजमाएं, क्योंकि ये साल 2020 के टॉप ट्रेंड्स में शामिल है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP