अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा है। लेकिन आते ही लोग उन्हें काफी पसंद करने लगे हैं। एक्टिंग के मामले में तो सारा कमाल हैं ही, वैसे रियल लाइफ में भी सारा बेहद सिंपल रहना पसंद करती हैं। आम दिनों में सारा महंगे ब्रांडेड कपड़े पहनने की जगह सिंपल सूट कैरी करती हैं। उनके भीतर का चुलबुलापन हर किसी को काफी भाता है और सिर्फ लड़के ही नहीं, लड़कियां भी उनकी सिंपलसिटी की कायल हैं। वैसे अगर सारा के पूरे attire में कोई चीज बेहद खास है तो वह है बैंगल्स।
आपको शायद पता ना हो लेकिन सारा को बैंगल्स पहनना काफी पसंद है। वह जब भी शूट नहीं कर रही होती हैं या फिर फैमिली टाइम बिताती हैं तो वह सूट के साथ बैंगल्स जरूर पहनती हैं। वैसे एक इंटरव्यू में सारा खुद भी इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि वह बैंगल्स को लेकर काफी ऑब्सेसिव हैं। इतना ही नहीं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिसमें वह बैंगल्स पहने हुए नजर आ रही हैं। तो चलिए आज हम आपको सारा के कुछ बैंगल्स लुक के बारे में बता रहे हैं। इन्हें देखने के बाद आपको भी पता वल जाएगा कि वास्तव में सारा बैंगल्स को लेकर कितनी दीवानी हैं-