जब एसेसरीज की बात हो तो ईयररिंग्स एक बेहद खास एसेसरीज मानी जाती है। केजुअल से लेकर ऑफिस यहां तक कि पार्टी में भी महिलाएं भले ही नेकपीस या फिर अन्य कोई एसेसरीज पहने या ना पहने, लेकिन ईयररिंग्स को वह अपने स्टाइल का हिस्सा जरूर बनाती है। इतना ही नहीं, ईयररिंग्स में भी कई तरह के डिजाइन, स्टाइल व पैटर्न मौजूद हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि किस तरह के ईयररिंग्स को कैरी किया जाए। ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस की एसेसरीज को देख सकती हैं। यूं तो आपको कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप एक यंग लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के ईयररिंग्स को देख सकती हैं। दरअसल, जान्हवी के एसेसरीज वार्डरोब में कई स्टाइल के ईयररिंग्स मौजूद हैं और हर ईयररिंग्स में जान्हवी का स्टाइल स्टेटमेंट भी झलकता है। तो चलिए आज हम आपको जान्हवी कपूर के कुछ बेहतरीन ईयररिंग्स स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-
डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स
जान्हवी के यह ईयररिंग्स एकदम क्लासी लग रहे हैं। इस व्हाइट आउटफिट के साथ जान्हवी ने डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को बेहद एलीगेंट बना रहे हैं। अगर आप भी एसेसरीज से अपने लुक को बैलेंस करना चाहती हैं तो जान्हवी का यह डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स लुक कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:चेहरे के आकार के हिसाब से चुने सही ईयरिंग्स
लॉन्ग डायमंड ईयररिंग
जान्हवी का यह ईयररिंग लुक काफी अच्छा लग रहा है। इस लुक में जान्हवी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई सीक्वेंस साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने लॉन्ग डायमंड ईयररिंग्स को कैरी किया है। यह लॉन्ग डायमंड ईयररिंग जान्हवी के लुक को स्टाइलिश बना रहा है।
जड़ाऊ पोल्की एंड एमरेल्ड चांदबाली
इस लुक में जान्हवी ने चांदबाली स्टाइल में ईयररिंग्स को पहना है, जो काफी dazzling लग रहा है। ब्लैक आउटफिट के साथ इस तरह का सिल्वर जड़ाऊ पोल्की एंड एमरेल्ड चांदबाली स्टाइल ईयररिंग्स को आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ आसानी से टीमअप कर सकती हैं।
हूप्स ईयररिंग्स विद शेल
हूप्स ईयररिंग्स अक्सर हर महिला के एसेसरीज वार्डरोब में शामिल होते हैं। जान्हवी भी हूप्स ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। छोटे हूप्स से लेकर बिग हूप्स स्टाइल ईयररिंग्स को वह कई बार कैरी कर चुकी हैं। हालांकि इस लुक में जान्हवी ने जो हूप्स ईयररिंग्स पहने हैं, उसका स्टाइल काफी अलग है। जान्हवी के हूप्स ईयररिंग्स में सी-शेल डिजाइन को भी शामिल किया है, जो उनके लुक को खास बना रहा है।
इसे भी पढ़ें:लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयरिंग पहनकर दिखें और भी स्टाइलिश
डायमंड फ्लॉवर ईयररिंग
अमूमन लड़कियां सोचती हैं कि अगर ईयररिंग्स बिग हों, तभी वह एक स्टाइलिश लुक देते हैं। लेकिन इस लुक में जान्हवी ने अपने मल्टीकलर लहंगे के साथ फ्लॉवर शेप्ड डायमंड ईयररिंग्स पहने हैं। आप इसे लहंगे के अलावा साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। आप इसे डिनर पार्टी के अलावा लंच डेट या फिर वेडिंग पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं।
आपको जान्हवी का कौन सा ईयररिंग लुक अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@janhvikapoor)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों