फैशन के गलियारों में हर दिन एक नया ट्रेडं आता है। कभी आउटफिट्स में तो कभी एक्सेसरीज में। मगर, आउटफिट कितना भी डिजाइनर क्यों न हो जब तक उसके साथ डिजाइनर ज्वेलरी को क्लब न किया जाए तब तक लुक फीका ही नजर आता है। वैसे आजकल ट्रेंड है डिजाइनर ईयरिंग्स का। आपने कितना ही साधारण आउटफिट क्यों न पहना हो मगर, आपने अच्छे डिजाइनर ईयरिंग्स पहने हैं तो आपकी साधारण ड्रेस भी ग्रेसफुल लगने लगेगी। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इस ट्रेंड को फॉलों कर रही हैं। लेकिन ईयरिंग्स चुनते वक्त अपने चेहरे के आकार का ध्यान जरूर रखें। अगर, आप अपने फेस के शेप के हिसाब से ईयरिंग्स चुनती हैं तो आप अपने लुक्स को काफी सुधार सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयरिंग पहनकर दिखें और भी स्टाइलिश
चौकोर चेहरा
अगर आपका चेहरा दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जैसा है, तो जाहिर है कि आपके चेहरे, मथे और जॉवलाइन का आकार एक सा होगा। अगर ऐसा है तो जान लीजिए कि आपका चेहरा चौकोर है। इस तरह के चेहरे के आकार वाली महिलाओं पर गोल और टियर ड्रॉप ईयरिंग्स अच्छी लगती हैं। इस फेस शेप पर आप बड़े आकार की ईयरिंग भी पहन सकती हैं। बड़े और छोटे दोनों तरह के स्टोंस वाले ईयरिंग्स भी ऐसे फेस शेप पर अच्छी लगती है। आप फैशनेबल टियर ड्रॉप ईयरिंग्स यहां से 325 रुपए की यहां से खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स का फैशन है एवरग्रीन
राउंड फेस
जिन महिलाओं के चेहरे का आकार सारा अलि खान जैसा होता है तो वो गोल चेहरे वाली होती हैं। इस तरह का चेहरा हमेशा भरा–भरा लगता है। भरा लगने की वजह से कई बार चेहरा अच्छा नहीं लगता। मगर, आप अगर सही ईयरिंग्स का चुनाव करती हैं तो आपको गोल चेहरा भी लंबा नजर आने लगेगा। आपको कम लंबाई वाले ड्रॉप ईयरिंग्स, डैंगलर्स और लटकन वाले ईयरिंग्स पहनने चाहिए। आप लेटेस्ट डिजाइन वाले डैंगलर्स 315 रपुए के 3 पेयर यहां से खरीद सकती हैं।
आप जियोमेट्रिक शेप के ईयरिंग्स भी पहन सकती हैं। आपको कभी भी गोल आकार के ईयरिंग्स नहीं पहनने चाहिए। इससे आपका चेहरा और भी ज्यादा भरा हुआ लगने लगेगा।
ओवल चेहरा
क्या आपका माथा और चिन दोनों चौड़े हैं। अगर हां, तो आपके चेहरे का आकार बॉलीवड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जैसा है। इस आकार को ओवल शेप कहते है। यह सबसे अच्छा फेस शेप होता है। इस तरह के फेसशेप पर हर तरह की ईयरिंग्स अच्छी लगती हैं। मगर, आप अगर डैंगलर्स, हुप्स, चैंडेलयर या स्डड ईयरिंग्स पहनती हैं तो यह आपके चेहरे पर बहुत अच्छी लगती हैं। हां, आपके चेहरे का अगर यह आकार है तो आपको लंबे ईयरिंग्स नहीं पहनने चाहिए।
डायमंड शेप
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की तरह अगर आपका फेस शेप है तो आप डायमंड फेस शेप वाली हैं। इस तरह के फेस शेप पर लंबे और कर्व्स वाले ईयरिंग्स बहुत अच्छे लगते हैं। इस शेप की महिलाओं को कभी भी ब्रॉड आकार के ईयरिंग्स नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इससे उनका चेहरा भी ब्रॉड नजर आने लगता है।
लंबा चेहरा
अगर आपके चेहरे का आकार बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ती सेनन जैसा है। तो आपका चेहरा लंबे आकार का है। आपको कभी लंबे आकार वाले ईयरिंग्स नहीं पहनने चाहिए। आपके उपर छोटे और ब्रॉड आकार वाले ईयरिंग्स ही अच्छे लगेंगे। आप चाहें तो ज्योमैट्रिक आकार वाले ईयरिंग्स भी पहन सकती हैं।
अगर, आप अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रख कर अपने लिए ईयरिंग्स चुनेंगी तो आप खुद को बेहद स्टाइलिश लुक दे पाएंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों