आज के समय में हर लड़की चाहती हैं कि वह दिन कुछ अलग दिखे। अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हमेशा एक नए अंदाज में नजर आती हैं। ऐसा सिर्फ उनके आउटफिट के कारण ही संभव नहीं हो पाता। आम लड़कियां भी हर दिन डिफरेंट स्टाइल आउटफिट पहनती हैं, लेकिन फिर भी उनका स्टाइल एक जैसा ही रहता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप अपने आउटफिट पर तो ध्यान देती हैं, लेकिन बाकी चीजों पर आपका फोकस नहीं होता। जबकि एक छोटी सी चीज भी आपके लुक को पूरी तरह बदल सकती है।
फिर भले ही वह आपका मेकअप हो या फिर हेयरस्टाइल या फिर एसेसरीज। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अक्सर अपने स्टाइल को लेकर एक्सपेरिमेंट करती हैं और वह सिर्फ अपने आउटफिट ही नहीं, बल्कि एसेसरीज में भी काफी चेंज करती रहती हैं। खासतौर से, उनके पास डिफरेंट स्टाइल की ईयररिंग्स का एक बिग कलेक्शन है। चाहे चांदबाली हो या फिर हूप्स या फिर इयरकफ, अनुष्का हर तरह के ईयररिंग्स को कैरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी एसेसरीज की मदद से अपने लुक को बदलना चाहती हैं तो आपको अनुष्का शर्मा के यह ईयररिंग्स स्टाइल्स जरूर पसंद आएंगे-
इसे भी पढ़ें:समर्स में व्हाइट कलर देता है सूदिंग इफेक्ट, पहनें अनुष्का शर्मा की तरह
छोटे ईयररिंग्स
एक फोटोशूट के दौरान अनुष्का ने यह स्मॉल dangle Earrings कैरी किए थे। इस ईयररिंग्स में gemstone का भी इस्तेमाल किया गया है, जो इस ईयररिंग की खूबसूरती को काफी बढ़ा रहा है। अगर आपका फेस लंबा है तो इस तरह से छोटे ईयररिंग्स आपके लिए एकदम परफेक्ट है। साथ ही इस तरह के जेमस्टोन ईयररिंग्स को सीक्वेंस आउटफिट के साथ पहनना अच्छा आईडिया हो सकता है। अगर आप अपनी एसेसरीज को मिनिमम लुक देना चाहती हैं तो छोटे ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
डबल हूप्स ईयररिंग्स
आमतौर पर जब लड़कियां या बॉलीवुड हीरोइन हूप्स स्टाइल ईयररिंग्स पहनती हैं तो सिंगल बिग हूप्स पहनना पसंद करती हैं। लेकिन हूप्स स्टाइल ईयररिंग्स में भी काफी कुछ किया जा सकता है और यह अनुष्का के इस लुक को देखकर पता चलता है। इस लुक में अनुष्का ने अपने वेस्टर्न वियर के साथ डबल हूप्स ईयररिंग्स कैरी किए है। हूप्स के साइज को अनुष्का ने छोटा ही रखा है, जिससे उनके फेस का लुक बैलेंस हो रहा है।
ईयरकफ
ईयरकफ ईयररिंग्स आपको एकदम डिफरेंट स्टाइल देते हैं। अनुष्का ने भी इस लुक में चेक पैंट सूट और व्हाइट शर्ट के साथ गोल्ड कलर ईयरकफ पहने हैं, जो एकदम स्टनिंग लग रहे हैं। अगर आपके हेयर्स शार्ट हैं या फिर आप हेयर्स को बांधने वाली हैं तो इस तरह के ईयरकफ से अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:अनुष्का शर्मा आज भी अपनी मां की साड़ी पहनतीं हैं
हैवी चांदबाली
अगर आप किसी खास फंक्शन के लिए तैयार हो रही हैं तो इंडियन वियर के साथ चांदबाली पहनी जा सकती हैं। इस लुक में अनुष्का ने भी रेड कलर की साड़ी के साथ हैवी चांदबाली पहनी है, जो उन पर काफी अच्छी लग रही हैं। अगर आप अनुष्का की तरह ईयररिंग्स में हैवी लुक कैरी करती हैं तो ऐसे में बाकी एसेसरीज को मिनिमम ही रखें ताकि आपके ईयररिंग्स अच्छी तरह हाईलाइट हो सकें।
आपको अनुष्का शर्मा का कौन सा स्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@anushkasharma,Insta)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों