जब बात दुल्हन के फैशन और लिब़ास की हो और उसके गहनों का ज़िक्र न आये ऐसा हो नहीं सकता। भारत दुनिया भर में अपने शादी सीज़न के फैशन को लेकर मशहूर है। जिसमें दुल्हन का सिल्क का भारी लहंगा और उसकी एम्ब्रॉयडरी अपने आप में यूनीक होती है।
लेकिन दुल्हन का ब्राईडल लुक गहनों के बिना हमेशा अधूरा रहता है। शादी से कुछ महीनों पहले दुल्हन अपना ज्यादातर टाईम एक अच्छी ज्वैलरी को पसंद करने में लगा देतीं हैं। दुल्हन को महीनों लग जाते हैं हजारों कैटलॉग्स मे से अपने लिए best ज्वैलरी पसंद करने में। कई बार तो वो ज्वैलरी डिजाइनर से सलाह तक लेतीं हैं कि वो अपनी शादी पर कौन-सी ज्वैलरी पहने?
शादियों में पहना जाने वाला पारंपरिक हार हमेशा दुल्हन की खास पसंद होता है लेकिन धीरे-धीरे ये ट्रेंड बदलता जा रहा है। जी हाँ आज का ज्वैलरी ट्रेंड कान के झुमकों की तरफ है। आज कल रनवे से लेकर रेड कार्पेट तक कान के झुमके छाये हुऐं हैं। इन दिनो वेडिंग फैशन में झुमका काफी पसंद किया जा रहा है।
चलिए हम आपको 10 ऐसे sexy earrings दिखाते हैं जिन्हें आपने शायद ही पहले कभी पहना होगा।
इन ईयरिंग्स से आने वाले शादी के सीज़न में लगाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद
अगर दिखना है आने वाली वेडिंग सीज़न में हूर की नूर तो इन ईयरिंग्स का करें इस्तेमाल।