बॉलीवुड की फैशनिस्ता मानी जाने वाली सोनम कपूर का स्टाइलिंग सेंस जबरदस्त है। बॉलीवुड में सोनम सिर्फ अपनी खूबसूरती, फिटनेस या एक्टिंग के लिए ही नहीं जानी जातीं, बल्कि उनका स्टाइल हर उम्र की महिलाओं को इंस्पायर करता है। यह उनके स्टाइलिंग सेंस का ही कमाल है कि सोनम कपूर को बॉलीवुड की फैशनिस्ता के रूप में जाना जाता है। चाहे बात इंडियन वियर की हो या फिर वेस्टर्न वियर की, सोनम हर आउटफिट को अपना बनाकर पहनती हैं। एक सिंपल से आउटफिट को अगर स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना हो, तो सोनम कपूर से इंस्पिरेशन लिया जा सकता है। अगर आप भी सोनम कपूर की फैन हैं और उनकी तरह सबके बीच एक स्टाइल क्वीन या फैशनिस्ता के रूप में पहचाना जाना चाहती हैं तो आपको उनके ही लुक्स से इंस्पिरेशन लेना चाहिए।
तो चलिए आज हम आपको सोनम कपूर के कई लेटेस्ट वेस्टर्न वियर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप केजुअल से लेकर पार्टी तक में आसानी से पहन सकती हैं और अपना खुद का स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं-
पार्टी लुक
अगर आप पार्टी में कुछ खास व बेहद डिफरेंट पहनने का मन बना रही हैं तो सोनम कपूर का यह स्टाइल आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में सोनम ने ulyana_sergeenko_moscow ब्रांड का ब्लैक कलर वन पीस आउटफिट पहना है। इस one-shoulder black body-hugging गाउन में सोनम कपूर यकीनन काफी स्टनिंग लग रही हैं। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए सोनम ने ब्लैक ग्लव्स भी टीमअप किए हैं। इस ग्लव्स के उपर सोनम ने सिल्वर ब्रेसलेट और फिंगर रिंग्स भी पहनी है। इसके अलावा सोनम ने emrald ईयररिंग्स और स्टेटमेंट नेकपीस से अपने लुक को कंप्लीट किया है। सोनम ने अपने लुक को खास बनाने के लिए Bvlgari jewellery ब्रांड की एसेसरीज को चुना। वहीं मेकअप में सोनम ने स्मोकी आई मेकअप और बन लुक बनाया।
इसे भी पढ़ें:दुबई में सोनम के ओल्ड हॉलीवुड लुक से लेकर स्टाइलिश मॉर्डन गाउन तक सब हुए सुपरहिट
ऑफिस लुक
अगर आप ऑफिस में पैंट सूट पहनकर अपना लेडी बॉस अवतार क्रिएट करना चाहती हैं तो सोनम के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में सोनम ने maxmara ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ गोल्ड पैंट सूट पहना है। इस लुक में tailored को मैचिंग क्रॉप्ड ट्रॉउज़र और शर्ट के साथ टीमअप किया है। वहीं अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए सोनम ने maxmara ब्रांड का ही ब्राउन क्लच कैरी किया है। इसके साथ सोनम ने ब्राउन सनग्लासेज और Bulgari ब्रांड के गोल्ड चोकर पहना है। इस लुक में जो काफी इंटरस्टिंग है, वह है सोनम के फुटवियर। सोनम ने Salvatore Ferragamo ब्रांड के सिग्नेचर Gancini pattern को अपने पम्पस का हिस्सा बनाया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। वहीं मेकअप में सोनम ने dewy किया है। न्यूड लिप्स और tied up हेयर्स से सोनम ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
इसे भी पढ़ें:सोनम कपूर का दुबई वाला लुक देखती रह जाएंगी आप
केजुअल लुक
अगर आप केजुअल लुक में कुछ स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो सोनम का यह स्टाइल देखें। इस लुक में सोनम ने erdem द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना है। सोनम ने व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और रेड प्रिंटेड स्कर्ट के उपर व्हाइट जैकेट कैरी की है। इसके साथ सोनम ने Strappy tie-up platform sandals हील्स पहनी हैं। वहीं एसेसरीज में सोनम ने जैकेट के उपर स्टड ब्रॉच और ईयररिंग्स को जगह दी है। मेकअप को सोनम ने काफी सटल रखा है। सॉफ्ट स्मोकी आईज और न्यूट्रल लिप कलर से मेकअप को कंप्लीट किया है। वहीं हेयर्स में सोनम ने सॉफ्ट वेव्स लुक रखा है।
Image Credit: (Insta, @sonamkapoor)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों