herzindagi
main Alia Bhatt Looks

सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे तक कई बॉलीवुड सेलेब्स पहन चुकी हैं चेकर्ड प्रिंट

अगर आप चेकर्ड प्रिंट को एक स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-04-29, 14:00 IST

अमूमन लड़कियां अपने सिंपल आउटफिट में भी एक स्टाइलिश लुक पाने के लिए डिफरेंट प्रिंट्स का सहारा लेती हैं। वैसे तो बदलते समय के साथ प्रिंट ट्रेन्ड्स भी बदलते रहते हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे प्रिंट्स होते हैं, जो कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होते। इन्हीं में से एक है चेकर्ड प्रिंट। वैसे तो यह एक बेहद ही कॉमन प्रिंट है, लेकिन फिर भी आप इसे कई बेहतरीन तरीकों से कैरी कर सकती हैं। इस कॉमन प्रिंट को कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कैरी कर चुकी हैं। ऐसे में अगर आप समर वार्डरोब में चेकर्ड प्रिंट को शामिल करना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के चेकर्ड प्रिंट लुक को देख सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ चेकर्ड प्रिंट के लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

आलिया भट्ट

inside Fashion reviews of Bollywood actress

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने चेकर्ड प्रिंट को एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। उन्होंने चेकबोर्ड लुक को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। आलिया ने प्लंजिंग नेकलाइन मिनी ड्रेस को कैरी किया है, जिसके साथ स्लीव्स केप लुक इसे एक स्टाइलिश टच दे रहा है। आप पार्टी में आलिया भट्टकी तरह चेकर्ड प्रिंट को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस आउटफिट में आप एसेसरीज के जरिए अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। वहीं हेयर्स में पोनीटेल के अलावा मैसी ब्रेड या बन भी बनाया जा सकता है।

सोनाक्षी सिन्हा

inside  sunakshi sinha

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लू एंड व्हाइट चेकर्ड प्रिंट साड़ीको मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। डे टाइम में आउटिंग के लिए सोनाक्षी के इस लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है। वहीं अगर आप ऑफिस में सोनाक्षी के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ भी इसे पेयर कर सकती हैं। एसेसरीज में आप झूमकी से लेकर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-रुबीना दिलैक के ये स्कर्ट लुक हैं समर्स के लिए बेस्ट आउटफ़िट, आप भी करें ट्राई

अनन्या पांडे

inside  Bollywood actors look

जब आप समर्स में चेकर्ड लुक कैरी कर रही हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप पूरे आउटफिट में ही इसे पहनें। आप टॉप या बॉटम में भी चेकर्ड प्रिंट को कैरी कर सकती हैं। जैसा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस लुक में किया है। अनन्या ने क्रॉप टी-शर्ट के साथ ऑरेंज कलर चेकर्ड बॉटम को कैरी किया है। आप इसे केजुअल में कैरी कर सकती हैं। साथ ही अगर आप पार्टी में इसे पहन रही हैं तो चेकर्ड बॉटम के साथ स्लीवलेस टॉप पहन को-ऑर्ड लुक कैरी कर सकती हैं। वहीं आप व्हाइट या ब्लैक टॉप के साथ स्टेटमेंट नेकपीस और बोल्ड मेकअप के साथ आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

कृति खरबंदा

inside  Stylish Look

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने चेकर्ड प्रिंट को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। उन्होंने ग्रीन चेकर्ड प्रिंट को-ऑर्ड सेट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। आप भी समर्स में एक रिफ्रेशिंग लुक पाने के लिए स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग पैंट को पेयर कर सकती हैं। वहीं नेकपीस की लेयरिंग के जरिए आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश टच दे सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-सारा अली खान के इन लहंगा लुक्‍स से लें स्‍टाइलिंग टिप्‍स

श्रद्धा कपूर

inside  shradha kapoor

वहीं अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के चेकर्ड प्रिंट लुक की बात हो तो उन्होंने इसे एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। श्रद्धा ने वन फुल स्लीव्स हाई नेक शॉर्ट ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। लॉन्ग ईयररिंग्स और रेड लिप्स लुकउन्हें एक बेहद ही ब्यूटीफुल टच दे रहे हैं। पार्टी में इस लुक को रिक्रिएट करते समय में आप ब्लैक हील्स की जगह व्हाइट हील्स को भी कैरी कर सकती हैं। वहीं स्मोकी आईज और हाई पोनीटेल लुक आपको लुक को स्टाइलिश टच देगा।

तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का चेकर्ड प्रिंट लुक अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।