अमूमन लड़कियां अपने सिंपल आउटफिट में भी एक स्टाइलिश लुक पाने के लिए डिफरेंट प्रिंट्स का सहारा लेती हैं। वैसे तो बदलते समय के साथ प्रिंट ट्रेन्ड्स भी बदलते रहते हैं। लेकिन फिर भी कुछ ऐसे प्रिंट्स होते हैं, जो कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होते। इन्हीं में से एक है चेकर्ड प्रिंट। वैसे तो यह एक बेहद ही कॉमन प्रिंट है, लेकिन फिर भी आप इसे कई बेहतरीन तरीकों से कैरी कर सकती हैं। इस कॉमन प्रिंट को कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कैरी कर चुकी हैं। ऐसे में अगर आप समर वार्डरोब में चेकर्ड प्रिंट को शामिल करना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के चेकर्ड प्रिंट लुक को देख सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ चेकर्ड प्रिंट के लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने चेकर्ड प्रिंट को एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। उन्होंने चेकबोर्ड लुक को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। आलिया ने प्लंजिंग नेकलाइन मिनी ड्रेस को कैरी किया है, जिसके साथ स्लीव्स केप लुक इसे एक स्टाइलिश टच दे रहा है। आप पार्टी में आलिया भट्टकी तरह चेकर्ड प्रिंट को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस आउटफिट में आप एसेसरीज के जरिए अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना सकती हैं। वहीं हेयर्स में पोनीटेल के अलावा मैसी ब्रेड या बन भी बनाया जा सकता है।
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लू एंड व्हाइट चेकर्ड प्रिंट साड़ीको मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। डे टाइम में आउटिंग के लिए सोनाक्षी के इस लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है। वहीं अगर आप ऑफिस में सोनाक्षी के इस लुक को रिक्रिएट कर रही हैं तो व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ भी इसे पेयर कर सकती हैं। एसेसरीज में आप झूमकी से लेकर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-रुबीना दिलैक के ये स्कर्ट लुक हैं समर्स के लिए बेस्ट आउटफ़िट, आप भी करें ट्राई
अनन्या पांडे
जब आप समर्स में चेकर्ड लुक कैरी कर रही हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप पूरे आउटफिट में ही इसे पहनें। आप टॉप या बॉटम में भी चेकर्ड प्रिंट को कैरी कर सकती हैं। जैसा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस लुक में किया है। अनन्या ने क्रॉप टी-शर्ट के साथ ऑरेंज कलर चेकर्ड बॉटम को कैरी किया है। आप इसे केजुअल में कैरी कर सकती हैं। साथ ही अगर आप पार्टी में इसे पहन रही हैं तो चेकर्ड बॉटम के साथ स्लीवलेस टॉप पहन को-ऑर्ड लुक कैरी कर सकती हैं। वहीं आप व्हाइट या ब्लैक टॉप के साथ स्टेटमेंट नेकपीस और बोल्ड मेकअप के साथ आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
कृति खरबंदा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने चेकर्ड प्रिंट को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। उन्होंने ग्रीन चेकर्ड प्रिंट को-ऑर्ड सेट को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। आप भी समर्स में एक रिफ्रेशिंग लुक पाने के लिए स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग पैंट को पेयर कर सकती हैं। वहीं नेकपीस की लेयरिंग के जरिए आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश टच दे सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-सारा अली खान के इन लहंगा लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स
श्रद्धा कपूर
वहीं अगर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के चेकर्ड प्रिंट लुक की बात हो तो उन्होंने इसे एक बेहद ही स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। श्रद्धा ने वन फुल स्लीव्स हाई नेक शॉर्ट ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। लॉन्ग ईयररिंग्स और रेड लिप्स लुकउन्हें एक बेहद ही ब्यूटीफुल टच दे रहे हैं। पार्टी में इस लुक को रिक्रिएट करते समय में आप ब्लैक हील्स की जगह व्हाइट हील्स को भी कैरी कर सकती हैं। वहीं स्मोकी आईज और हाई पोनीटेल लुक आपको लुक को स्टाइलिश टच देगा।
तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का चेकर्ड प्रिंट लुक अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों