शादी-ब्याह का अवसर हो तो महिलओं को अपने लिए आउटफिट का चुनाव करने में बड़ा टाइम लगता है। मगर साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे किसी भी अवसर पर कैरी किया जा सकता है। बाजार में आपको साड़ी की कई वैरायटी मिल जाएंगी। साथ ही सीजन के हिसाब से कई तरह के नए फैब्रिक्स में भी साड़ी देखने को मिल जाएंगी। क्योंकि इस वक्त गर्मियों का मौसम है और वेडिंग सीजन भी आने वाला है इसलिए कई फेमस डिजाइनर्स ने लाइटवेट डिजाइनर साड़ी का कलेक्शन लॉन्च किया है।
अगर आपके घर में भी इस वेडिंग सीजन शादी है और आप भी शादी में शामिल होने के लिए लाइटवेट साड़ी के लेटेस्ट लुक्स और स्टाइलिंग टिप्स तलाश रही हैं तो आपको इन एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट साड़ी लुक्स पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।
शिल्पा शेट्टी सीक्वेन साड़ी लुक
शिल्पा शेट्टी ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर आकांक्षा गजरिया की डिजाइन की हुई लाइम एवं पिंक कलर की शेवरॉन सीक्वेन साड़ी पहनी है। इसके साथ शिल्पा ने पिंक मिरर 3डी फ्लोरल चोली पेयरअप की है। यह साड़ी लुक दिखने में बेहद चमकदार और भड़कीला है, मगर सीक्वेन साड़ी आजकल ट्रेंड में है और वेडिंग पार्टी में इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है।
दिपिका पादुकोण शिफॉन साड़ी लुक
फैशन डिजाइनर सब्यसाचीमुखर्जी की डिजाइन की हुई खूबसूरत बेज कलर की शिफॉन साड़ी में दीपिका पादुकोण कमाल की नजर आ रही हैं। इस साड़ी कोो पार्टी लुक देने के लिए लाइट मुकैश वर्क और गोटा वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आप भी किसी अच्छे बुटीक डिजाइनर से तैयार करवा सकती हैं।
माधुरी दीक्षित पोल्का डॉट साड़ी लुक
अगर अपको अपने साड़ी लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना है तो आप माधुरी दीक्षित की तरह पोल्का डॉट प्रिंट वाली शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं और इसे पार्टी लुक देने के लिए डिजाइनर बेल्ट कैरी कर सकती हैं।
गौहर खान आइवरी शिफॉन साड़ी लुक
आइवरी कलर की इस सी-थ्रू साड़ी में गौहर खान भी कमाल की नजर आ रही हैं। गर्मियों के मौसम इस तरह की बारीक एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहन कर आप किसी भी वेडिंग पार्टी में हिस्सा ले सकती हैं। आपको बता दें कि गौहर की यह साड़ी Prémya by Manishii फैशन लेबल की है।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: लंबा दिखने के लिए शॉर्ट हाइट वाली महिलाएं इस तरह पहने साड़ी
कंगना रनौत ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी लुक
इस तस्वीर में कंगना रनौत ने लाइट क्रीम शेड की ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक की साड़ी पहनी है, जिसे फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। साड़ी में लाइट एम्ब्रॉयडरी की गई है। साड़ी के साथ कंगना ने ब्रोकेड फैब्रिक का ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आप भी वेडिंग पार्टी में पहन सकती हैं। इसे पार्टी लुक देने के लिए आप कंगना की तरह लाइटवेट चोकर नेकलेस पहन सकती हैं।
लाइटवेट साड़ी को स्टाइल करने के रोचक टिप्स-
1. लाइटवेट साड़ी के साथ कैसा ब्लाउज करें पेयरअप
लाइटवेट साड़ी के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज, स्ट्रप ब्लाउज, लॉन्ग स्लीव्ज ब्लाउज, डीप नेक ब्लाउज आदि पहन सकती हैं। अगर लाइटवेट साड़ी सी-थ्रू फैब्रिक की है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस तरह की नेकलाइन में कम्फर्टेबल महसूस करें वैसा ही ब्लाउज डिजाइन करवाएं।
2. लाइटवेट साड़ी का पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल हो ऐसा
आप लाइटवेट साड़ी के पल्लू के साथ बहुत सारे एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप इसे ओपन फॉल स्टाइल में ड्रेप कर सकती है, गले में मफलर की तरह पहन सकती हैं, सीधा पल्ला या फिर उल्टा पल्ला ले सकती हैं। मगर यदि आपको किसी वेडिंग पार्टी में हिस्सा लेना है तो साड़ी के पल्लू को ओपन फॉल स्टाइल में कैरी करना ही बेस्ट रहेगा।
3.लाइटवेट साड़ी पर इस तरह की ज्वेलरी कैरी करना रहेगा बेस्ट
गर्मियों के मौसम के हिसाब से लाइटवेट साड़ी के साथ लाइटवेट ज्वेलरी पहनना ही बेस्ट विकल्प है। इसके लिए आप चोकर सेट या फिर केवल हैवी ईयरिंग्स पहन कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Fashion Tips: बैकलेस ब्लाउज पहनते वक्त ध्यान रखें ये 5 बातें
4. डिजाइनर एक्सेसरीज से करें लाइटवेट साड़ी को स्टाइल
अगर आप चाहें तो लाइटवेट साड़ी को स्टाइल करने के लिए केप, बेल्ट या फिर कमरबंध जैसी डिजाइनर एक्सेसरीज को भी क्लब कर सकती हैं।
5. लाइटवेट साड़ी और हेयरस्टाइल
गर्मियों के मौसम के हिसाब से आप लो बन और हाई बन बना सकती हैं। यह हेयरस्टाइल लाइटवेट साड़ी के साथ भी अच्छी लगती है। इसके अलावा अगर आप बालों को ओपन रखना चाहती हैं तो आप बालों को वेवी लुक दे सकती हैं।
Recommended Video
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही और भी फैशन टिप्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों