बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को खूबसूरत और डिजाइनर आउटफिट्स से सजाने संवारने वाली फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी को आखिर कौन नहीं जानता। मगर, ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि फैशन डिजाइनर हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि सब्यासाची एक बहुत ही हुनरमंद ज्वैलरी डिजाइनर भी हैं। सब्यसाची की डिजाइन की हुई स्पेशल ज्वैलरी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। आज हम आपको फैशन एवं ज्वैलरी डिजाइनर सब्यसाची के हेरिटेज कलेक्शन के ऐसे 5 स्टनिंग ज्वैलरी पीस के बारे में बताएंगे कि आपका मन उन्हें देख कर और उनके बारे में जानकर उन्हें अपने ज्वैलरी बॉक्स में शामिल करने का करेगा। तो चलिए जानते हैं उन 5 ज्वैलरी पीसेज के बारे में।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी की ज्वैलरी कलैक्शन में मौजूद हैं नथ के ये 5 लेटेस्ट डिजाइंस
पैराडाइस लॉस्ट
अगर आपको विंटेज ज्वैलरी पहनने का शौक है तो आपको सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ यह ज्वैलरी पीस जरूर पसंद आएगा। यह बेसकीमती सेट सब्यासाची ने रबींद्रनाथ टैगोर की शॉर्ट स्टोरी मोनीहारा से प्रेरणा लेकर तैयार किया है। रबींद्रनाथ की यह शॉर्ट स्टोरी ‘खोए हुए ज्वेल्स’ पर थी। इसी को बेस बना कर सब्यासाची ने यह सेट तैयार किया है। इसमें अनकट डायमंड, एमब्रेल्ड, रूबी, स्पाइनल, कोरल, टोमोलीन, टरक्वाइज, मूनस्टोन के साथ-साथ jade, yellow and blue sapphire, peridot, amethyst, rose quartz, topaz, cultured और नैचुरल पर्ल का इस्तेमाल किया गया है। यह सभी ज्वेल्स 18 कैरे गोल्ड पर जड़े गए हैं और इनमें हाईलैंड लेस वर्क और फिलगिरी का काम नजर आ रहा है। एक साथ इतना कुछ आपको केवल सब्यासाची की ज्वेलरी डिजाइंस में ही देखने को मिलेगा। आप इस सेट को अपने मॉर्डन स्टाइल हेयरलूम में शामिल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता से लें नए ज्वेलरी ट्रेंड्स के आइडिया
चोकर
आजकल चोकर नेकलेस का फैशन है। यह आपको एलीगेंट लुक देता है। अगर आप ऐसा ही कोई नेकपीस तलाश रही हैं तो एक नजर आप सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए हुए इस चोकर पर डालें। बेहतरीनी वर्क वाले इस चोकर को बोल्ड पेंडेंट से अट्रैक्टिव लुक दिया गया है। इसमें अनकट डायमंड, पर्ल, black onyx, rhodolite और onyx काम नजर आ रहा है। इसे आप किसी भी वेस्टर्न या एथनिक आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।इन 5 Instagram Stores पर मिल जाएंगी 200 रुपए-1000 रुपए तक की डिजाइनर और स्टाइलिश ईयरिंग्स
सब्यासाची की ज्वैलरी से आइडिया लेकर आप उससे मिलती जुलती ज्वैलरी बेहद अफॉर्डेबल दामों पर यहां से खरीद सकती हैं।
कोरल नकेपीस
अगर आपको सोने चांदी और डायमंड से हटकर किसी अलग तरह दिखने वाले नेकपीस की तलाश है तो आपको सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए हुए इस कोरल पीस की तरफ एक बार जरूर देखना चाहिए। कोरल, अनकट डायमंड और नैचुरल पर्ल से तैयार किया गया यह नेकपीस आपको बेहद डिफ्रेंट लुक देगा। यह आप किसी भी वेस्टर्न लुक के साथ पहना जा सकता है।नीता अंबानी के 5 डिजाइनर ज्वेलरी सेट से लें टिप्स
आपको यदि कोरल सेट चाहिए और आप इसे बाजार में तलाश रही हैं तो आपको बता दें यहां से आप सस्ते दामों पर कोरल सेट ले सकती हैं। यहां मात्रे 309 रुपए से कोरल सेट की शुरुआत है। यहां आपको कम दामों में अच्छा कोरल सेट मिल जाएगा।
अपसाइकिल्ड ज्वैलरी
अगर आपको बेहद डिफ्रेंट लुक की ज्वेलरी पहननी है तो आपको सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की हुई इस ज्वैलरी पीस पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। अनकट डायमंड्स और एमब्रेल्ड से तैयार यह नेकलेस दिखने में बेहद दिलकश लग रहा है। इसमें मोती, मॉसेल्स, टोमोलीन और अपसाइकिल्ड ज्वेल्स को गोल्ड चेन में पिरोया गया है। यह आपको बोहमियन स्टाइल देगा।आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन
लॉकेट नेकलेस
अगर आप किसी लाइटवेटेड ज्वेलरीपीस को अपने ज्वैलरी बॉक्स में शामिल करना चाहती हैं तो आपको एक नजर इस तस्वीर पर डालनी चाहिए। इस नेकपीस को अनकट डायमंड्स, मोती, एमब्रेल्ड, रूबी और ईरानी टरक्वाइज के मिक्स एंड मैच से तैयार किया गया है।
आप इस पीस को वेस्टर्न और एथनिक किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों