त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस फेस्टिवल सीजन में जाहिर है कि आप खुद को अच्छी तरह ड्रेसअप करना चाहती होंगी। वैसे त्योहारों का ध्यान में रख कर बाजारों में भी डिजाइनर कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक की दुकाने सज चुकी हैं। मगर, आप यदि कुछ डिफ्रेंट लुक की तलाश में हैं तो इस बार आउटफिट्स की जगह अपनी ईयरिंग्स पर फोकस करें। जी हां, बाजार में आपको बहुत सारी अलग-अलग डिजाइंस की ईयरिंग्स मिल जाएंगी। ऑनलाइन भी आपको अच्छे प्राइज में स्टाइलिश ईयरिंग्स मिल जाएंगी। मगर, आज हम आपको इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे ज्वैलरी स्टोर्स के बारे में बताएंगे जो आपको बेहद कम कीमत पर डिजाइनर से लेकर कस्टमाइज ज्वैलरी तक उपलब्ध करा देंगे। तो चलिए ऐसे 5 ज्वैलरी स्टोर्स के बारे में बात करते हैं, जहां से आप अच्छी और सस्ती ईयरिंग्स खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:दिल्ली की इन मार्केट्स से 50 ₹ से 100 ₹ तक में मिल जाएंगी मौनी रॉय जैसी ईयरिंग्स
Image Credit: Girl Thinks Co/ Instagram
Girl Thinks Co
इंस्टाग्राम के इस अकाउंट को खोलते ही आपको ऐसी ज्वैलरी देखने को मिलेगी जो शायद आपने कभी नहीं देखी होगी। दरअसल यह हैंडमेड एक्सेसरीज बनाते हैं। इस इंस्टाग्राम स्टोर पर आपको पेपर आर्ट वाली ज्वैलरी खरीदने को मिलेगी। इनके पास पेपर ईयरिंग्स की बहुत ही बड़ी वैरायटी मौजूद हैं। इनके क्वरकी डिजाइंस आपके साधारण से साधारण आउटफिट को भी डिजाइनर लुक में बदल देंगे। यहां आपको कथपुटली डिजाइंस वाली ईयरिंग्स मात्र 350 रुपए तक में मिल सकती हैं।Jewellery खरीदने जा रही हैं तो इन 8 टिप्स को करें फॉलो
आप को इंस्टाग्राम पर अगर अपनी मनचाही ईयरिंग्स नही मिल रही हैं तो आप ऑनलाइन यहां से फैशनेबल ईयरिंग्स खरीद सकत हैं। यहां आपको बाजार से बेहद कम दामों में बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश ईयरिंग्स मिल जाएंगी। यहां आपको 150 से लेकर 1000 रुपए तक की फैशनेबल ईयरिंग्स मिल जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें:खरीदने जा रही हैं ज्वैलरी तो पहले जान लें क्या कहता है आपका जोडिएक साइनImage Credit: SMU- Style Me Up/ Instagram
SMU Style Me Up
अगर आपको ऑक्सेडाइज ज्वेलरी में कुछ डिफ्रेंट डिजाइंस की तलाश है या आप बेहतरीन सिलवर ज्वैलरी खोज रही हैं तो आपको एक बार इस इंस्टाग्राम स्टोर पर जरूर आना चाहिए। आपको बता दें कि इस इंस्टाग्राम स्टोर पर आपको बॉलीवुड स्टाइल की बेहद स्टाइलिश और डिजाइनर जॉव ड्रॉप ईयरिंग्स मिल जाएंगी।
इतना ही नहीं अगर आपको बोहमियन डिजाइंस वाली ईयरिंग्स चाहिए तो उसके लिए यह इंस्टाग्राम स्टोर बेस्ट है। आपको बता दें कि जो ईयरिंग्स आपको इस स्टोर पर मिलेंगी वह आपको मार्केट में कहीं भी नहीं मिलेंगी। यहां आपको 600 रुपए तक में बहुत ही स्टाइलिश ईयरिंग्स मिल जाएंगी।दुल्हन को गोल्ड के अलावा इन शहरों से खरीदनी चाहिए मोती, कुंदन और चांदी की ज्वेलरी
Image Credit: Maharani Baug/ Instagram
Maharani Baug
अपने नाम की तरह इस इंस्टाग्राम स्टोर पर आपको विंटेज और रॉयल ईयरिंग्स मिलेंगी। इस स्टोर में आपको ज्यादातर जो ईयरिंग्स मिलेंगी वह व्हाइट मेटल से तैयार की गई हैं। इतना ही नहीं अगर आप ओल्ड क्वाइन ज्वैलरी की तलाश में हैं तो यहां आपको यह आसानी से मिल जाएगी। आपको बता दें कि इस इंस्टाग्राम स्टोर पर आपको 300 से 1000 रुपए तक ईयरिंग्स मिल जाएंगी। आप इस स्टोर से जो ज्वैलरी खरीदेंगी वह आपको कहीं और नहीं मिलेगी।सिल्वर ज्वेलरी है खरीदनी, तो दिल्ली में जरूर जाएं इन जगहों पर
Image Credit:The Latest Wrinkles/ Instagram
The Latest Wrinkles
इस इंस्टाग्राम ज्वैलरी स्टोर में अफगानी ज्वैलरी का खजाना छुपा हुआ है। यहां आपको बेहद खूबसूरत और कलरफुल अफगानी ईयरिंग्स मिल जाएंगी। बेस्ट बात तो यह है कि आपको यह बेहद कम प्राइज में इस स्टोर में उपलब्ध होंगी और इनके जैसे डिजाइंस आपको मार्केट में कहीं भी नजर नहीं आएंगे। यहां आपको 200 से 1000 रुपए तक में अच्छी ईयरिंग्स मिल जाएंगी।
Khajaano
अगर आप बोहो ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं तो इस इंस्टाग्राम स्टोर में आपके लिए बहुत ही अच्छे ऑप्शंस उपलब्ध हैं। यहां आपको कलरफुल और ब्राइट एवं प्रेपी ज्वैलरी मिलेंगी, जिन्हें आप अपनी इच्छा अनुसार कस्टमाइज भी करा सकती हैं। आपको इस स्टोर से जो भी ईयरिंग लेनी है उसके प्राइज आपको ऑन डिमांड ही पता चलेंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों