गर्मियों में रिप्ड जींस का फ़ैशन आया वापस, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह करें स्टाइल

इन दिनों सेलेब्स के बीच रिप्ड जींस का फ़ैशन काफ़ी देखने को मिल रहा है, जिसे आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है।

celebs in ripped jeans

एक बार फिर से रिप्ड जींस का फ़ैशन वापस आ गया है। गर्मियों में यह सेलेब्स ही नहीं बल्कि आम लड़कियों के लिए भी फ़ेवरेट आउटफ़िट बन गयी है। हाल ही में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें रिप्ड जींस में स्पॉट किया गया। हालांकि बीते दिनों रिप्ड जींस को लेकर काफ़ी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। दरअसल उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने रिप्ड जींस पहनने वाली महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद कई सेलेब्स ने सीएम के बयान के ख़िलाफ़ अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब इसी बीच कई सेलिब्रिटीज़ ने इसे अपना पसंदीदा आउटफ़िट बनाया है।

गर्मियों में फ़ैशन और स्टाइल दोनों चाहती हैं तो आप इन सेलेब्स की तरह रिप्ड जींस कैरी कर सकती हैं। अगर आप फ़ैशन के मामले में आगे रहना चाहती हैं तो ट्रेंड के हिसाब से आउटफ़िट कैरी करना सही आइडिया है। आप चाहें तो इन सेलेब्स की तरह रिप्ड जींस कैरी कर अपने स्टाइल को कूल और कैजुअल बना सकती हैं।

रुबीना दिलैक

rubina in ripped jeans

हाल ही में रुबीना दिलैक को रिप्ड जींस में स्पॉट किया गया था। इस दौरान उन्होंने लाइट शेड रिप्ड जींस के साथ फ़्लोरल प्रिंट वाले ब्रालेट टॉप को टीम-अप किया था। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए रुबीना ने मिनिमम मेकअप के साथ स्टेटमेंट चोकर और गुच्ची की बकल बेल्ट कैरी की थी। यही नहीं उन्होंने अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए चंकी सैंडल्स कैरी किए हुए थे।

फैशन टिप्स: रिप्ड जींस के साथ आप अपने लुक को कूल और फंकी बनाना चाहती हैं तो लाइट शेड रिप्ड जींस के साथ फ़्लोरल ट्यूब टॉप कैरी कर सकती हैं। वहीं हील्स की जगह आप ब्लैक कैजुअल शूज कैरी कर सकती हैं। ट्यूब टॉप में आपको कई वैरायटी मिल जाएंगी, आप अपने लुक के हिसाब से कुछ भी चूज कर सकती हैं। वहीं अपने लुक को फंकी बनाने के लिए आप हैट भी कैरी कर सकती हैं।

मलाइका अरोड़ा

malaika arora khan in ripped jeans

47 की उम्र में फ़िटनेस गोल देने वाली मलाइका अरोड़ा अपने हॉट लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्हें हाई वेस्ट डेनिम रिप्ड जींस में स्पॉट किया गया था। इसके साथ उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप कैरी किया हुआ था। नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा था। अपने कूल लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने हाथ में वॉच और कैजुअल शूज कैरी किए हुए थे।

फैशन टिप्स: आप उनके इस स्टाइल को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं, लेकिन इसे थोड़ा स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो टैंक की जगह क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं। हालांकि इस दौरान आपको ध्यान देना होगा कि हाई वेस्ट जींस के बजाय लो वेस्ट सेलेक्ट करें। आप चाहें तो बॉयफ्रेंड रिप्ड जींस भी क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। आप ओकेजन और लुक के हिसाब से ही इसे सेलेक्ट करें।

इसे भी पढ़ें:ब्रा पहनते समय न करें ये गलतियां, बिगड़ेगा बॉडी शेप और बढ़ेगा साइड फैट

जैस्मिन भसीन

jaismine bhasin in ripped jeans

बिग बॉस 14 की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी इस रिप्ड जींस में काफ़ी स्टाइलिश नज़र आ रही हैं। हालांकि उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखने की कोशिश की है। उन्होंने लाइट डेनिम जींस के साथ व्हाइट क्रॉप टॉप शर्ट कैरी की है। मिनिमम मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए ट्रांसपैरेंट हील्स कैरी किए हुए हैं। टॉप बन में एक्ट्रेस हैंडबैग लिए हुए ख़ूबसूरत पोज देती नज़र आ रही हैं।

फैशन टिप्स: जैस्मिन भसीन ने अपने लुक को सिंपल रखने की कोशिश की है। हालांकि आप चाहें तो गर्मियों में फ़्लोरल और डार्क कलर चुन सकती हैं। इसे सिंपल रखने के बजाय आप हैप्पी कलर भी चुन सकती हैं। यह आपकी ख़ूबसूरती को ना सिर्फ़ निखारेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगी।

श्रद्धा कपूर

shraddha kapoor in ripped jeans

अगर आप अपने लुक को कैजुअल रखना चाहती हैं तो श्रद्धा कपूर के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। रिप्ड बॉयफ्रेंड जींस के साथ स्लीपर पूरी तरह से कैजुअल फील दे रहे हैं। वहीं नो मेकअप लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है।

फैशन टिप्स: इन दिनों ऑफ शोल्डर फ्लेयर्ड टॉप काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं। रिप्ड जींस के साथ यह बहुत कूल लगेगा, आप चाहें तो इस लुक को कॉलेज या फिर कैजुअल मीटिंग के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से सीखें स्टेटमेंट ईयरिंग पहनने का तरीका

जान्हवी कपूर

janhvi kapoor ripped jeans

बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग और अपने फ़ैशन सेंस से लोगों का दिल जीतने वाली जान्हवी कपूर भी हाल ही में रिप्ड जींस में स्पॉट की गई थीं। रिप्ड जींस के साथ उन्होंने कूल टीशर्ट कैरी की हुई थी, जिसमें वह काफ़ी स्टाइलिश नज़र आईं। अपने लुक को कूल बनाने के लिए वह प्रिंटेड टीशर्ट को कमर पर नॉट लगाए हुए थे, जो हर किसी को काफ़ी पसंद आया। उन्होंने बूट्स और लिमिटेड एक्सेसरीज के साथ नो मेकअप लुक कैरी किया था।

फैशन टिप्स:गर्मियों में कंफर्ट का ध्यान रखती हैं तो आप जान्हवी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। आप चाहें तो किसी भी प्रिंटेड टॉप या फिर टीशर्ट का नॉट बना सकती हैं। इसके अलावा मार्केट में फ्रंट नॉट टॉप या साइड नॉट मिल जाएंगे, जिसे आप अपने लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। वहीं नॉट के साथ हाई वेस्ट रिप्ड जींस परफेक्ट च्वाइस हो सकती है।

Recommended Video

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP