आशिकी 2 से हर दिल में अपनी जगह बनाने वाली श्रद्धा कपूर जब हाल ही में स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आईं तो लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया। वैसे श्रद्धा अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए तो जानी जाती है ही, इस फिल्म से उनके जबरदस्त मूव्स भी देखने को मिले। वैसे श्रद्धा एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग के अलावा एक और चीज में सबको इंस्पायर करती हैं और वह है उनका स्टाइल।
अगर स्टाइल की बात हो तो श्रद्धा इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर बेहद ही खूबसूरती से कैरी करती हैं। उनका हर स्टाइल पहले से एकदम अलग और खास होता है। शायद यही कारण है कि सिर्फ लड़के ही नहीं, बल्कि लड़कियां भी उन्हें एडमायर करती हैं।
इसे भी पढ़ें-Weight Loss Tips: श्रद्धा कपूर के इस स्पेशल डाइट प्लान से नए साल से पहले कम होगा आपका वजन
अगर आप भी श्रद्धा कपूर की फैन है और उनके जैसा दिखने की चाहत रखती हैं तो आप उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको श्रद्धा कपूर से इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक दिखा रहे हैं, जो आपको यकीनन काफी पसंद आएंगे-
व्हाइट आउटफिट
श्रद्धा कपूर का यह लुक काफी इंटरस्टिंग है और इसमें वह बेहद अलग नजर आ रही हैं। इस लुक में श्रद्धा ने व्हाइट ट्यूब टॉप के साथ व्हाइट पैंट पहनी है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट जैकेट भी कैरी की है। वहीं एसेसरीज में श्रद्धा ने लाइट चोकर के साथ पेंडेंट पहना है और कानों में बिग हूप्स कैरी किए है।
श्रद्धा के इस लुक को जो बेहद खास बना रहा है, वह है उनका मेकअप और हेयरस्टाइल। मेकअप में श्रद्धा ने आंखों पर काफी फोकस किया है। उन्होंने आईज को विंग्ड लुक दिया है तथा आंखों के साइड में राउंड डिजाइन बनाया गया है, जो उनकी आंखों को एक ड्रामेटिक लुक दे रहा है। वहीं हेयर्स में श्रद्धा ने दो ब्रेड बनाई हैं, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
शार्ट ड्रेस
शार्ट ड्रेस को अगर आप एक एलीगेंट तरीके से पहनना चाहती हैं तो आप श्रद्धा कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने वाइन कलर की नी लेंथ शार्ट ड्रेस पहनी हैं। वेलवेट फैब्रिक के इस शार्ट ड्रेस को हाफ स्लीव्स लुक दिया गया है। वहीं इसके साथ श्रद्धा ने नो एसेसरीज लुक रखा है। मेकअप को श्रद्धा ने सटल रखा है, वहीं आईज में विंग्ड लुक क्रिएट किया है। हेयर्स को श्रद्धा ने साइड पार्टिंग के साथ ओपन हेयर्स विद स्लीक लुक रखा है।
लहंगा लुक
श्रद्धा सिर्फ वेस्टर्न वियर में ही नहीं, इंडियन आउटफिट को भी उतनी ही ब्यूटीफुल तरीके से कैरी करती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन किया गया ग्रीन कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे पर सीक्वेंस, कटदाना, जरी व जरदोजी वर्क किया गया है, जो इसे बेहद खूबसूरत बना रहा था। इस लहंगे का ब्लाउज डिजाइन भी काफी डिफरेंट था। इस लहंगे के साथ श्रद्धा ने लॉन्ग ट्यूनिक स्टाइल चोली टीमअप की थी। जिसमें rounded keyhole नेकलाइन और three quarter स्लीव्स लुक दिया गया है।
इसे भी पढ़ें-Skin Care Tips: श्रद्धा कपूर की तरह ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो ये 5 टिप्स अपनाएं
इसके साथ श्रद्धा ने बेहद कलरफुल ईयररिंग पहने हैं। वहीं मेकअप में श्रद्धा ने आईज को विंग्ड लुक और पिंक लिप्स लुक रखा है। इसके साथ उन्होंने एक छोटी बिन्दी भी लगाई है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं हेयर्स में श्रद्धा ने हाफ अप एंड हाफ डाउन लुक कैरी किया है। साथ ही बालों में हेयर एसेसरीज का सहारा भी लिया है। श्रद्धा का यह लुक किसी फैमिली फंक्शन से लेकर वेडिंग पार्टी तक आसानी से कैरी किया जा सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों