श्रद्धा कपूर approved इन हेयरस्टाइल्स को आप भी पार्टी में कर सकती हैं ट्राई

अगर आप पार्टी में एक डिफरेंट हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो श्रद्धा के यह लुक्स आपको जरूर पसंद आएंगे।

shraddha kapoor party hairstyles m

जब पार्टी में जाना होता है तो आप भले ही कितना भी अच्छा आउटफिट पहन लें, लेकिन अगर आपका हेयरस्टाइल अच्छा ना हो, तो आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। यूं तो आप पार्टी के लिए स्टाइलिश आउटफिट सलेक्ट करती होंगी, लेकिन जब बात हेयरस्टाइल की आती है तो यकीनन मन में काफी कन्फयूजन होती है। ऐसे में आपको समझ नहीं आता कि आप कौन सा हेयरस्टाइल बनाएं, जो बनाने में भी आसान हो और आपको एक बेहतरीन लुक भी दे। ऐसे मे आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा है, जो एक्टिंग से लेकर स्टाइलिंग के मामले में किसी से पीछे नहीं है। वैसे तो श्रद्धा जल्द ही StreetDancer3D में नजर आने वाली हैं और इस फिल्म में उनके डांस मूव्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी श्रद्धा की फैन हैं और उनके स्टाइल को फॉलो करती हैं तो आप उनके इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के जूड़ा हेयर स्टाइल जो साड़ी के साथ लगेंगे शानदार

श्रद्धा के सिर्फ आउटफिट ही नहीं, उनका हेयरस्टाइल भी काफी बेहतरीन होता है। तो चलिए आज हम आपको श्रद्धा के कुछ ऐसे ही हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं-

कर्ली लुक

shraddha kapoor party hairstyles curly

इन दिनों कर्ली हेयरलुक को काफी पसंद किया जा रहा है और अगर आप ओपन हेयर लुक रखना चाहती हैं तो श्रद्धा की तरह कर्ली लुक अपना सकती हैं। कर्ली हेयरस्टाइल का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप इस लुक को इंडियन से लेकर इंडो-वेस्टर्न यहां तक कि वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

स्ट्रेट हेयर

shraddha kapoor party hairstyles straight

ओपन हेयर लुक में स्ट्रेट हेयर भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप इस लुक को केजुअल से लेकर पार्टी तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में आलिया ने भी इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्ट्रेट हेयर कैरी किए हैं। पार्टी में आप चाहे गाउन पहनें या सूट या फिर साड़ी, स्ट्रेट हेयर का एक अलग ही लुक आता है। अगर आपके बाल नेचुरली स्ट्रेट नहीं हैं तो आप स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट लुक दे सकती हैं।

फिशटेल ब्रेड

shraddha kapoor party hairstyles fishtail

कुछ लड़कियां मानती हैं कि पार्टी में ब्रेड लुक अच्छा नहीं लगता, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर आप ब्रेड को पार्टी में एक स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो श्रद्धा की तरह फिशटेल ब्रेड लुक कैरी कर सकती हैं। श्रद्धा ने इस लुक में फिशटेल ब्रेड को हल्का मैसी लुक दिया है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।

लो बन

shraddha kapoor party hairstyles low bun

अगर आप हेयरस्टाइलिंग के मामले में एकदम बिगनर हैं और फिर भी एक खूबसूरत हेयरस्टाइल कैरी करना चाहती हैं तो आप श्रद्धा के इस स्टाइल को चुन सकती हैं। इस लुक में श्रद्धा ने लो बन बनाया है। श्रद्धा ने वेस्टर्न आउटफिट के साथ जिस तरह लो बन कैरी किया है, उससे इंस्पिरेशन लेकर आप पार्टी में भी यह लुक अपना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Hair Care: अगर चेहरा है थोड़ा मोटा तो ये 8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट और स्टाइलिश लुक

स्लीक बन

shraddha kapoor party hairstyles sleek bun

अगर आप साड़ी पहन रही हैं और बन लुक को बेहद ही ग्रेसफुली तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो श्रद्धा के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन लें। इस लुक में श्रद्धा ने मिडिल पार्टिंग के साथ एक स्लीक बन बनाया है। बपने बालों को श्रद्धा ने पीछे से हल्का सा पफ लुक दिया है। साथ ही बन स्टाइल को और भी खूबसूरत बनाने के लिए श्रद्धा ने गजरे का प्रयोग किया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP