वेडिंग सीजन में आपको किसी ना किसी करीबी की शादी में जाना ही पड़ता है। भले ही आप कितना भी सुंदर आउटफिट पहन लें, लेकिन अगर आप अपने हेयरस्टाइल पर ध्यान नहीं देती तो आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। इतना ही नहीं, कई बार महिलाएं बेहद अच्व्छा हेयरस्टाइल भी बना लेती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें वह लुक नहीं मिलता, जो उन्हें चाहिए होता है। क्या आप जानती है कि ऐसा क्यों होता है। दरअसल, सिर्फ एक बेहतरीन हेयरस्टाइल बनाने के कुछ नहीं होता, जरूरत होती है कि आप उसे कुछ बेहतरीन हेयर एसेसरीज की मदद से स्टाइल करें।
इसे जरूर पढ़ें- शादियों के सीजन में ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड ये आकर्षक हेयरस्टाइल
वेडिंग सीजन में बन हेयरस्टाइल को काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप सिंपल बन भी बनाती हैं और उसे हेयर एसेसरीज की मदद से स्टाइल करती हैं तो इससे आपका पूरा लुक ही स्टाइलिश लगेगा। इतना ही नहीं, बन हेयरस्टाइल इंडियन से लेकर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पर काफी अच्छा लगता है। अगर आपके मन में उलझन है कि आप अपने बन को किस तरह स्टाइल करें तो आप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के इन हेयरस्टाइल और उनकी हेयर एसेसरीज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड दीवाज की कुछ बेहतरीन हेयरएसेसरीज-
अगर आप इंडियन आउटफिट खासतौर से साड़ी पहन रही हैं तो श्रद्धा की तरह बन के साथ गजरा लगाना काफी अच्छा रहेगा। यह आपको एक ट्रेडिशनल लुक देगा।
करिश्मा ने बन के साथ अलग से कोई हेयर एसेसरीज नहीं चुनी। लेकिन उन्होंने हेयरस्टाइल में बन बनाया और मांग टीका लगाया। जो उन्हें एक बेहतरीन लुक दे रहा है।
यूं तो आलिया भट्ट बालों को बन स्टाइल कम ही देती हैं, लेकिन इस इंडियन आउटफिट में उन्होंने बन के साथ मोगरे का गजरा लगाया है। जो उन्हें एक ट्रेडिशनल लुक दे रहा है।
अगर आप चाहती हैं कि बन के साथ भी आपको एक यंग व क्यूट लुक मिले तो आप सोनम की तरह बन बनाकर उसमें छोटे-छोटे फूल लगाकर उसे खूबसूरत बना सकती हैं।
यह भी बन को सजाने का एक बेहतरीन तरीका है। इससे आपका पूरा लुक काफी क्लासी लगता है। अगर आप साड़ी के साथ बन बना रही हैं और पूरे बालों में गजरा नहीं लगाना चाहतीं तो शिल्पा शेट्टी की तरह साइड में एक फूल भी लगाया जा सकता है।
सोनम कपूर का यह बन स्टाइल लुक भी आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में सोनम ने लो बन बनाकर उसे कलरफुल धागों के स्ट्रैंड्स से सजाया है।
अगर आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ बन बना रही हैं तो प्रियंका चोपड़ा की यह हेयर एसेसरीज ट्राई की जा सकती है। इस लुक में प्रियंका ने बन बनाकर उसे फ्लॉवर स्टाइल हेयर एसेसरीज से सजाया है।
कबीर खान फेम कियारा ने अपने लहंगे के साथ लो बन बनाया और उसे साइड में व्हाइट फ्लॉवर से सजाया। इसके अलावा कियारा ने अपने इस लुक में मांग टीका भी लगाया। जिससे उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- इन हेयर स्टाइल्स की मदद से मेहंदी फंक्शन में आप लगेंगी बेहद खास
अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो बन बनाने के बाद दीपिका की तरह हैंड बैंड भी बतौर हेयर एसेसरीज इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि ध्यान रखें कि यह एक बोल्ड लुक है और आपके आपके आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।