वेडिंग में बन हेयरस्टाइल लगता है अच्छा, लेकिन साथ में जरूर इस्तेमाल करें यह बॉलीवुड स्टाइल हेयर एसेसरीज

अगर आप वेडिंग सीजन में बन हेयरस्टाइल बना रही हैं तो उसके साथ बॉलीवुड दीवाज की तरह इन हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल जरूर करें। 

wedding bun hair accessories m

वेडिंग सीजन में आपको किसी ना किसी करीबी की शादी में जाना ही पड़ता है। भले ही आप कितना भी सुंदर आउटफिट पहन लें, लेकिन अगर आप अपने हेयरस्टाइल पर ध्यान नहीं देती तो आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। इतना ही नहीं, कई बार महिलाएं बेहद अच्व्छा हेयरस्टाइल भी बना लेती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें वह लुक नहीं मिलता, जो उन्हें चाहिए होता है। क्या आप जानती है कि ऐसा क्यों होता है। दरअसल, सिर्फ एक बेहतरीन हेयरस्टाइल बनाने के कुछ नहीं होता, जरूरत होती है कि आप उसे कुछ बेहतरीन हेयर एसेसरीज की मदद से स्टाइल करें।

इसे जरूर पढ़ें-शादियों के सीजन में ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड ये आकर्षक हेयरस्टाइल

वेडिंग सीजन में बन हेयरस्टाइल को काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप सिंपल बन भी बनाती हैं और उसे हेयर एसेसरीज की मदद से स्टाइल करती हैं तो इससे आपका पूरा लुक ही स्टाइलिश लगेगा। इतना ही नहीं, बन हेयरस्टाइल इंडियन से लेकर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पर काफी अच्छा लगता है। अगर आपके मन में उलझन है कि आप अपने बन को किस तरह स्टाइल करें तो आप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के इन हेयरस्टाइल और उनकी हेयर एसेसरीज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड दीवाज की कुछ बेहतरीन हेयरएसेसरीज-

श्रद्धा कपूर

wedding bun hair accessories shraddha

अगर आप इंडियन आउटफिट खासतौर से साड़ी पहन रही हैं तो श्रद्धा की तरह बन के साथ गजरा लगाना काफी अच्छा रहेगा। यह आपको एक ट्रेडिशनल लुक देगा।

करिश्मा कपूर

wedding bun hair accessories karisma

करिश्मा ने बन के साथ अलग से कोई हेयर एसेसरीज नहीं चुनी। लेकिन उन्होंने हेयरस्टाइल में बन बनाया और मांग टीका लगाया। जो उन्हें एक बेहतरीन लुक दे रहा है

आलिया भट्ट

wedding bun hair accessories alia

यूं तो आलिया भट्ट बालों को बन स्टाइल कम ही देती हैं, लेकिन इस इंडियन आउटफिट में उन्होंने बन के साथ मोगरे का गजरा लगाया है। जो उन्हें एक ट्रेडिशनल लुक दे रहा है।

सोनम कपूर

wedding bun hair accessories sonam

अगर आप चाहती हैं कि बन के साथ भी आपको एक यंग व क्यूट लुक मिले तो आप सोनम की तरह बन बनाकर उसमें छोटे-छोटे फूल लगाकर उसे खूबसूरत बना सकती हैं।

शिल्पा शेट्टी

wedding bun hair accessories shilpa

यह भी बन को सजाने का एक बेहतरीन तरीका है। इससे आपका पूरा लुक काफी क्लासी लगता है। अगर आप साड़ी के साथ बन बना रही हैं और पूरे बालों में गजरा नहीं लगाना चाहतीं तो शिल्पा शेट्टी की तरह साइड में एक फूल भी लगाया जा सकता है।

सोनम कपूर

wedding bun hair accessories sonam

सोनम कपूर का यह बन स्टाइल लुक भी आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में सोनम ने लो बन बनाकर उसे कलरफुल धागों के स्ट्रैंड्स से सजाया है।

प्रियंका चोपड़ा

wedding bun hair accessories priyanka

अगर आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ बन बना रही हैं तो प्रियंका चोपड़ा की यह हेयर एसेसरीज ट्राई की जा सकती है। इस लुक में प्रियंका ने बन बनाकर उसे फ्लॉवर स्टाइल हेयर एसेसरीज से सजाया है।

कियारा आडवाणी

wedding bun hair accessories kiara

कबीर खान फेम कियारा ने अपने लहंगे के साथ लो बन बनाया और उसे साइड में व्हाइट फ्लॉवर से सजाया। इसके अलावा कियारा ने अपने इस लुक में मांग टीका भी लगाया। जिससे उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है।

इसे जरूर पढ़ें-इन हेयर स्टाइल्स की मदद से मेहंदी फंक्शन में आप लगेंगी बेहद खास

दीपिका पादुकोण

wedding bun hair accessories deepika

अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो बन बनाने के बाद दीपिका की तरह हैंड बैंड भी बतौर हेयर एसेसरीज इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि ध्यान रखें कि यह एक बोल्ड लुक है और आपके आपके आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP