शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इस मौसम में संगीत से लेकर मेहंदी के फंक्शन और रिसेप्शन तक लुक बहुत परफेक्ट होना चाहिए। अगर इसपर अपने घर की शादी हो तब तो यकीनन बहुत अच्छे से सजकर जाना बनता है। अगर अपने घर में न हो और दोस्त की शादी हो तब भी लुक अच्छा होना चाहिए। कपड़े और एक्सेसरीज़ तो सब सेट है, लेकिन हेयरस्टाइल का भी लुक पर उतना ही असर पड़ता है और यकीनन हेयरस्टाइल अगर सही नहीं हो तो लुक फीका सा दिखने लगता है।
ऐसे में क्यों न हम विंटर वेडिंग थीम के लिए सेलेब्स इंस्पायर्ड हेयरस्टाइल्स को चुना जाए तो कैसा रहेगा? सोनम कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक सभी बॉलीवुड डीवाज ने अलग-अलग वेडिंग हेयर स्टाइल्स बनाई हैं और आज हम उन्हीं के लुक के बारे में बात करने जा रहे हैं।
सोनम कपूरवैसे तो कई बार ट्रेडिशनल लुक में दिखी हैं, लेकिन उनकी ये हेयरस्टाइल हमें ज्यादा पसंद हैं। या तो आप एक लंबी चोटी कर सकती हैं जिसमें हेयर एक्सेसरीज लगा सकती हैं या अगर आपके छोटे या मीडियम बाल हैं तो फ्रंट साइड से हेयरबैंड ब्रेड या फिर नॉर्मल कर्व कर बालों में पीछे गजरा लगाया जा सकता है। ऐसे में आपके चेहरे पर बाल भी नहीं आएंगे और रोज़ से अलग लुक भी हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-EXCLUSIVE PICS: दीपिका और रणवीर के तिरुपति दर्शन, पहली एनिवर्सरी पर कुछ ऐसा रहा लुक देखें तस्वीरें
आलिया भट्टके ये हेयरस्टाइल मीडियम बालों के लिए परफेक्ट हैं। सबसे पहले में फ्रंट साइड ब्रेड की गई है जिसे हेयर क्लिप की मदद से सुरक्षित रखा गया है और दूसरे लुक में आलिया भट्ट ने फ्रंट पार्टीशन के साथ एक पोनी की हुई है। आजकल ये फ्रंट पार्टिंग वाला हेयरस्टाइल काफी ज्यादा चल रहा है। अनुष्का शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण तक सभी हिरोइनें इस तरह की हेयरस्टाइल में दिख जाती हैं।
कैटरीना कैफ का ये हेयरलुक फ्रंट पार्टिंग और स्ट्रेट बालों के साथ लहंगे पर काफी जंच रही है। अगर आपके बाल बहुत लंबे नहीं है तो आप इन्हें स्ट्रेट कर इस तरह का लुक भी अपना सकती हैं।
दीपिका पादुकोण ने पोनीटेल में ही थोड़ा सा ट्विस्ट दिया है जहां फ्रंट पार्टिंग की जगह साइड पार्टिंग की है। इसके अलावा, सामने से messy जूड़े में पीछे फूल लगाए हुए हैं। ऐसे ही सिंपल जू़ड़े वाला लुक भी काफी अच्छा है। अगर आपके पास गोल इयररिंग्स हैं तो आप ये हेयरस्टाइल फॉलो कर सकती हैं।
प्रियंका चोपड़ाने अपनी शादी के बाद रेड रंग का गाउन पहना था जिसमें फ्रंट पार्टिंग वाला जूड़ा बनाया हुआ था। इसी के साथ, अपने जेठ की शादी में प्रियंका ने जिस तरह का लुक लिया था उसपर तो हमारा दिल ही आ गया था। प्रियंका चोपड़ा के बालों के वो फूल और फ्रंट पार्टिंग जूड़े के साथ वो फ्लेक्स काफी अच्छे लग रहे थे।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा के इन 5 स्टाइलिश लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन
कंगना रनौत भी अक्सर साड़ी में दिखती हैं। उनके लुक में जूड़े को ही अलग-अलग तरह से दिखाया जाता है। कंगना रनौत के ये तीन लुक ही देख लीजिए।
करीना कपूर ने यहां दिखा दिया कि आप जू़ड़े और खुले हुए बाल दोनों में ही पेस्टल रंग के कपड़ों को पहन सकती हैं। वो अच्छे ही लगेंगे। सॉफ्ट हेयर जेल के साथ करीना कपूर का ये लुक अपनाया जा सकता है।
आपने गेटअप पर भी निर्भर करता है कि आप कौन सा हेयर स्टाइल बनाएंगी और ये आपके लुक के साथ कैसे मैच करेगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।