फैशन की दुनिया में रोज ही नए बदलाव होते हैं। खासतौर पर जब मौसम बदलता है तब यह बदलाव ज्यादा देखने को मिलते हैं। अब गर्मियों के बाद मानसून का मौसम दस्तक दे चुका है और मौसम के साथ ही फैशन के मिजाज भी बदलने लगे हैं। गर्मी के मौसम में जहां कॉटन, जॉर्जेट, लेनिन, शिफॉन जैसे फैब्रिक्स काफी हिट रहे वहीं मानसून सीजन में ‘शीर फैशन’ का क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘शीर फैशन’ में ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का इस्तेमाल करके आउटफिट्स बनाए जा रहे हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और स्मॉल स्क्रीन एक्ट्रेसेस इस ट्रेंड को अपना चुकी हैं । सोनम कपूर आहुजा, श्रद्धा कपूर, स्वरा भास्कर और नेहा धूपिया जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को ‘ट्रांसपेरेंट आउटफिट’ में देखा जा चुका है और उनके इस लुक को सराहा भी गया है। एक्ट्रेसेस के इस लुक को आप भी अपना सकती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ट्रांसपेरेंट आउटफिट्स आप अपने आपको एक अच्छा स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
आजकल रैप ड्रेस का फैशन ट्रेंड में है। वैसे तो रैप ड्रैस कई फैब्रिक में आ रही हैं मगर ट्रांसपेरेंट फैब्रिक में रैप ड्रेस का लुक ही अलग लगता है। फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान स्वरा भास्कर ने फैशन डिजाइनर जोड़ी पंकज एंड निधि की डिजाइन की हुई रैप ड्रैस पहनी थी। इस ड्रेस में स्लेफ प्रिंट थे और फैब्रिक ट्रांसपेरेंट था। इस ड्रेस के नीचे स्वरा ने व्हाइट ब्रा टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स पहने थे। अगर आप भी यह लुक ट्राए करना चाहें तो कर सकती हैं क्योंकि मानसून सीजन में यह लुक काफी स्टाइलिश लगेगा।
फैशन सेंस के मामले में नेहा धूपिया का कोई जवाब नहीं है। नेहा किसी भी नए फैशन ट्रेंड को ट्राय करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। ट्रांसपेरेंट लुक को भी नेहा ने बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट शो के दौरान नेहा ने फैशन डिजइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई ऑरगेंजा व्हाइट शर्ट और ब्लैक सिमेट्रिकल स्कर्ट पहनी थी। इस लुक में नेहा बेहद हॉट लग रही थीं। नेहा ने ट्रांसपेरेंट शर्ट के नीचे व्हाइट कलर का ही इनर पहन रखा था। नेहा कि तरह आप भी इस मानसून सीजन में कुछ डिफ्रेंट ट्राय करने के लिए ट्रांसपेरेंट शर्ट पहन सकती हैं।
आजकल लॉन्ग सी थ्रू ड्रेस काफी ट्रेंड में हैं और इनके साथ फैशन डिजाइनर्स काफी प्रयोग भी कर रहे हैं। सी थ्रू फैशन को अपनाने के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस श्रद्धा कपूर भी पीछे नहीं है। एक शूट के दौरान श्रद्धा ने ब्लैक नेट पर एंब्रॉयडरी की हुई लॉन्ग सी थ्रू ड्रेस पहनी। इस ड्रेस को श्रद्धा ने डार्क नेवी ब्लू पेंसिल फिट जींस के साथ क्लब किया था। साथ ही श्रद्धा ने इस ड्रेस के साथ ब्लैक इनर भी पहना था, जो उनकी ड्रेस को पर्फेक्ट लुक दे रहा था।
जस्ट इमेजिन, क्या ट्रांसपेरेंट स्कर्ट पहन कर आप कहीं जा सकती हैं। ट्रांसपेरेंट शर्ट को तो इनर के साथ पेयरअप करके पहना जा सकता है मगर ट्रांसपेरेंट स्कर्ट पहननी है तो यह ट्रिक आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर से सीख सकती हैं। अपनी फिल्म ‘डॉली की डोली’ के प्रोमोशनल ईवेंट के दौरान सोनम ने फैशन डिजाइनर ध्रुव कपूर की डिजाइन की हुई व्हाइट शीर फुल सर्किल स्कर्ट पहनी थी। इस स्कर्ट को सोनम ने पिंक बनाना लीफ प्रिंट शर्ट ड्रेस के साथ क्लब किया था। आप चाहें तो ट्रांसपेरेंट स्कर्ट को अपनी किसी भी प्रिंटेड शर्ट ड्रेस के साथ पेयरअप करके पहन सकती हैं। यह आपको बेहद डिफ्रेंट लुक देगी। आप चाहें तो लॉन्ग टी-शर्ट के साथ भी अपनी ट्रांसपेरेंट स्कर्ट को कल्ब कर सकती हैं। टी-शर्ट को इन और आउट किसी भी तरह से पहन सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।