बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने स्टनिंग फिगर के लिए तो सुर्खियां बटोरती ही हैं साथ ही उनका ड्रेसिंग सेंस भी लोगों को सिर चढ़कर बोलता है। भले ही शिल्पा ने फिल्मों से दूरी बनाई हो लेकिन उनका फैशन और स्टाइल इतना परफेक्ट होता है कि हर कोई उन्हें कॉपी करने के लिए मजबूर हो जाता है। कोई इवेंट हो या रेड कारर्पेंट इनका अलग अंदाज लोगों को अपना दीवाना बनाता है। चाहे साड़ी हो, ड्रेस हो या फिर कोई और वेस्टर्न या इंडियन वियर हो, शिल्पा को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें उस ड्रेस को किस तरह से कैरी करना है। यानि कि शिल्पा हर एक मौके पर अपने आप को ग्लैमर लुक देने से बिल्कुल नहीं चूकती हैं। शादियों का सीजन लगभग शुरू ही हो गया है। इसलिए आज हम आपको शिल्पा शेट्टी के कुछ ऐसे लुक्स दिखा रहे हैं जिन्हें आप भी अपनों की शादी में ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, शिल्पा शेट्टी की तरह पहनें साड़ी
लॉन्ग जैकेट विद साड़ी
अगर आप किसी शादी में बहुत सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं तो शिल्पा का ये लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा। क्रीम एंड वाइट शेड की साड़ी के साथ लाइट क्रीम शेड की लॉन्ग जैकेट वाकई उनके लुक को कंप्लीट कर रही है। आप अगर चाहें तो इसी स्टाइल में कोई दूसरा कलर चुन सकती हैं।
कन्ट्रास ब्लाउज
शिल्पा शेट्टी का ये लुक दिखने में भले ही सिंपल लग रहा हो, लेकिन असल में बहुत स्टाइलिश है। अनमैरिड लड़कियों के लिए शायद ही इससे परफेक्ट कोई लुक हो। हॉट पिंक साड़ी के साथ डार्क ब्लू ब्लाउज कैरी आप भी डीवा दिख सकती हैं।
फ्रील साड़ी विद बेल्ट
फ्रील वाली साड़ी के साथ बेल्ट पहनकर आप एक अलग ही फैशन स्टेटमेंट बना सकती हैं। आप चाहें तो शिल्पा की तरह गले में हैवी नैकपीस पहन सकती हैं और चाहें तो मिनिमल नैकपीस के साथ हैवी झुमके भी कैरी कर सकती हैं। शादी या पार्टी में इस तरह की साड़ी आपको एकदम ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लुक देगी।
इसे भी पढ़ें:शिल्पा शेट्टी के इन 8 ब्लाउज डिजाइन्स से आइडिया लें और साड़ी में ढाए कहर
रेट्रो लुक
अगर आप अपने लुक के साथ कुछ अलग एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह रेट्रो लुक कैरी करें। रेट्रो स्टाइल हमेशा से ही एवरग्रीन रहा है। इसमें आप बॉलीवुड का कोई भी पुराना हेयरस्टाइल और आई मेकअप बना सकती हैं।
प्रिंटेड ऑफ वाइट लहंगा
अगर आप खुद को थोड़ा सा हाईलाइट करना चाहती हैं तो शिल्पा की तरह प्रिंटेड लहंगे के साथ वन शोल्डर स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करें। इस लुक में आपको दुपट्टे को भी एक ही शोल्डर पर ड्रेप करना है। अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग की ईयररिंग्स, चोकर, मांगटीका, बाजुबंद और कड़ा पहनें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों